{"_id":"686c664ccb44b74ecf0b80da","slug":"pm-modi-said-brics-get-new-identity-under-india-s-presidency-our-feeling-is-that-humanity-is-paramount-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी बोले: भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स को मिलेगी नई पहचान, मानवता सर्वोपरि हमारी भावना","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
पीएम मोदी बोले: भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स को मिलेगी नई पहचान, मानवता सर्वोपरि हमारी भावना
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रियो डी जेनेरियो
Published by: शिव शुक्ला
Updated Tue, 08 Jul 2025 05:59 AM IST
विज्ञापन

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी
- फोटो : पीटीआई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अपनी अध्यक्षता में ब्रिक्स को नए रूप में परिभाषित करेगा। जहां ब्रिक्स का अर्थ होगा सहयोग व स्थिरता के लिए लचीलापन और नवाचार का निर्माण। उन्होंने यह भी कहा, भारत अपने नेतृत्व के दौरान समूह में जन-केंद्रित प्रगति की भावना को आगे बढ़ाएगा। भारत अगले वर्ष ब्रिक्स की अध्यक्षता करेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
पर्यावरण व वैश्विक स्वास्थ्य पर सत्र में पीएम मोदी ने कहा कि पृथ्वी और लोगों की सेहत एक-दूसरे से जुड़े हैं। भारत के लिए जलवायु न्याय कोई विकल्प नहीं है, यह नैतिक कर्तव्य है। जहां कुछ लोग इसे संख्याओं में मापते हैं, भारत इसे मूल्यों में जीता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मानवता सर्वोपरि की भावना
पीएम मोदी ने कहा, भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के दौरान विकासशील देशों की चिंताओं के मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा, जिस तरह से जी-20 की अध्यक्षता में हमने समावेशिता सुनिश्चित की और वैश्विक दक्षिण के मुद्दों को एजेंडे में प्राथमिकता दी, उसी तरह से ब्रिक्स की अध्यक्षता के दौरान हम इस मंच को जन-केंद्रित दृष्टिकोण और मानवता सर्वोपरि की भावना के साथ आगे ले जाएंगे।