सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   PM Narendra Modi receives a warm welcome from the members of the Indian diaspora in Singapore news updates

PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर में पीएम मोदी ने जमकर बजाया ढोल, महिला से बंधवाई राखी; देखें उनका खास अंदाज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिंगापुर Published by: काव्या मिश्रा Updated Wed, 04 Sep 2024 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार

सिंगापुर में पीएम मोदी का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान पीएम मोदी भी मस्ती के मूड में नजर आए और वह खुद ही ढोल बजाने लगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। 
 

PM Narendra Modi receives a warm welcome from the members of the Indian diaspora in Singapore news updates
ढोल बजाते पीएम मोदी - फोटो : एएनआई

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के दौरे के बाद सिंगापुर पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री खुद भी सिंगापुर में ढोल बजाते नजर आए।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


बता दें, पीएम मोदी दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए सिंगापुर पहुंचे हैं। उनकी यह यात्रा दो दिन की होगी। इससे पहले पीएम मोदी तीन-चार सितंबर तक ब्रुनेई के दौरे पर रहे। बाद में वह वहां से सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ढोल नगाड़ों के बीच हुआ स्वागत
सिंगापुर में पीएम मोदी का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान पीएम मोदी भी मस्ती के मूड में नजर आए और वह खुद ही ढोल बजाने लगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चेहरे पर मुस्कान लिए पीएम को ढोल बजाते देखा जा सकता है। 



महिला ने बांधी राखी
पीएम मोदी के इस दौरे के लिए सिंगापुर में मौजूद भारतीय समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिला। पीएम ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की और लोगों को अपना ऑटोग्राफ भी दिया। इतना ही नहीं, सिंगापुर के एक होटल में प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने पर एक महिला ने उन्हें राखी बांधी।



राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से करेंगे मुलाकात
ब्रुनेई की यात्रा के बाद सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री दक्षिण-पूर्व एशियाई देश की अपनी पांचवीं आधिकारिक यात्रा के तहत यहां पहुंचे हैं। दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी का गुरुवार को सिंगापुर की संसद भवन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। वह इस दौरान सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात भी करेंगे।



देश को एक आदर्श निवेश गंतव्य बनाती...: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-सिंगापुर मित्रता को बढ़ावा देने, रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने और दक्षिण-पूर्व एशियाई देश से निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे।

नई दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सिंगापुर के नेतृत्व की तीन पीढ़ियों से जुड़ेंगे। उन्होंने सिंगापुर में पहुंचने के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ' मैं सिंगापुर पहुंच गया हूं। भारत-सिंगापुर मैत्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। भारत के सुधार और हमारी युवा शक्ति की प्रतिभा हमारे देश को एक आदर्श निवेश गंतव्य बनाती है। हम घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंधों की भी आशा करते हैं।'

सिंगापुर पहुंचने से पहले क्या बोले थे पीएम मोदी?
सिंगापुर रवाना होने से पहले जारी एक बयान में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं सिंगापुर के साथ विशेष रूप से उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नए एवं उभरते क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के उपायों पर बातचीत को लेकर उत्सुक हूं।'

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed