सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Prez Mahama Conferred PM Modi The Officer of the Order of the Star of Ghana honour

Prez Mahama Conferred PM Modi: घाना में पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान; राष्ट्रपति महामा ने किया सम्मानित

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, अक्कारा (घाना)। Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 03 Jul 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन
सार

पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। घाना के राष्ट्रपति महामा ने उन्हें सम्मानित किया। सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृतज्ञता प्रकट की। उन्हों कहा, वे 1.4 अरब भारतीयों की तरफ से इसे स्वीकार करते हैं।

Prez Mahama Conferred PM Modi The Officer of the Order of the Star of Ghana honour
घाना में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देते राष्ट्रपति महामा - फोटो : एएनआई
loader

विस्तार
Follow Us

अफ्रीकी देशों के दौरे पर गए पीएम मोदी को घाना में 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया गया। राजधानी अक्करा में एक कार्यक्रम के दौरान देश के राष्ट्रपति महामा ने पीएम मोदी को सम्मानित किया।
विज्ञापन
Trending Videos


पीएम मोदी ने कहा, घाना के लोगों के प्रति गहरी कृतज्ञता...
घाना में 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'घाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है... मैं राष्ट्रपति महामा, घाना सरकार और घाना के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।'
घाना ने उत्कृष्ट राजनीतिज्ञता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व का सम्मान किया
बता दें कि बीते तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री ने पहली घाना यात्रा की है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार उनकी "उत्कृष्ट राजनीतिज्ञता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व" के लिए प्रदान किया गया। मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि घाना की उनकी "ऐतिहासिक" राजकीय यात्रा भारत-घाना संबंधों को नई गति प्रदान करेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यह भारत-घाना के बीच गहरे और दीर्घकालिक संबंधों का प्रमाण है। 

सम्मान भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं 1.4 अरब भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक यह सम्मान स्वीकार करता हूं। मैं यह पुरस्कार हमारे युवाओं की आकांक्षाओं, उनके उज्ज्वल भविष्य, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं तथा भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित करता हूं।'

भारत और घाना की द्विपक्षीय साझेदारी को व्यापक बनाने का फैसला
इससे पहले पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ बैठक की। वार्ता के बाद भारत और घाना के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच हुए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति महामा और उन्होंने भारत और घाना की द्विपक्षीय साझेदारी को व्यापक बनाने का निर्णय लिया है।

भारत घाना के राष्ट्र निर्माण की यात्रा में सिर्फ साझेदार ही नहीं बल्कि सह-यात्री
घाना के राष्ट्रपति महामा के साथ वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत घाना के राष्ट्र निर्माण की यात्रा में सिर्फ साझेदार ही नहीं बल्कि सह-यात्री भी है। उन्होंने कहा, हमने अगले पांच वर्षों में भारत-घाना व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। हम इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। 

ये भी पढ़ें- India-Ghana Ties: PM मोदी बोले- आतंक के खिलाफ लड़ाई में सहयोग का आभार, 'एकजुटता के माध्यम से' सुरक्षा का मंत्र

इन अफ्रीकी देशों का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
बता दें कि पीएम मोदी नौ जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान छह और सात जुलाई को ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इससे वैश्विक दक्षिण के देशों से भारत के संबंधों को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।

अफ्रीकी धरती से पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को दिया संदेश
विदेश नीति को लेकर पीएम मोदी ने कहा, दोनों देश पश्चिम एशिया और यूरोप की स्थिति पर गंभीर रूप से चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है, समस्याओं का समाधान बातचीत और कूटनीति से होना चाहिए।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed