सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Rest of World ›   ED: Postal department defrauded of Rs 7.66 crore by using coloured photocopies of frank impressions

ED: फ्रैंक इंप्रेशन की रंगीन फोटोकॉपी इस्तेमाल कर डाक विभाग को लगाया 7.66 करोड़ रुपये का चूना, ईडी की कार्रवाई

Jitendra Bhardwaj जितेंद्र भारद्वाज
Updated Wed, 05 Mar 2025 07:27 PM IST
विज्ञापन
सार

ईडी की जांच से पता चला कि मेसर्स प्रिशा पर्ल्स प्रा. लिमिटेड और उसके निदेशकों ने डाक विभाग के माध्यम से उनके द्वारा भेजे गए वास्तविक पार्सल को छिपाने के लिए, मूल फ्रैंक इंप्रेशन की रंगीन फोटोकॉपी को फिक्स कर, उस अवधि के दौरान कंपनी की बिक्री/कारोबार को काफी कम बताया।

ED: Postal department defrauded of Rs 7.66 crore by using coloured photocopies of frank impressions
ईडी - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

फ्रैंक इंप्रेशन की रंगीन फोटोकॉपी का इस्तेमाल कर डाक विभाग को 7.66 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया गया। डाक राशि का वास्तविक भुगतान किए बिना ही आरोपी, नकली फ्रैंकिंग इंप्रेशन पर्चियां लगाकर खेप बुक करते थे।  अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हैदराबाद जोनल कार्यालय ने मेसर्स प्रिशा पर्ल्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ विशेष न्यायालय (पीएमएलए), के समक्ष अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है। यह शिकायत उक्त कंपनी और इसके निदेशक नीलेश कुमार अग्रवाल, शैलेश कुमार अग्रवाल, मेसर्स घनश्यामदास ज्वैलर्स, मेसर्स अग्रवंशी एग्रो फार्म्स एलएलपी और गजानंद अग्रवाल के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत दायर की गई है। विशेष न्यायालय (पीएमएलए) ने अभियोजन शिकायत का संज्ञान लिया है। मूल्य देय डाक (वीपीपी) भारतीय डाक सेवाओं द्वारा दी जाने वाली एक सेवा है। यह एक ऐसी प्रणाली है जिसमें सामान प्राप्त करने वाला व्यक्ति सामान प्राप्त करने के बाद ही उसके मूल्य का भुगतान करता है।
Trending Videos


ईडी की जांच से पता चला कि मेसर्स प्रिशा पर्ल्स प्रा. लिमिटेड और उसके निदेशकों ने डाक विभाग के माध्यम से उनके द्वारा भेजे गए वास्तविक पार्सल को छिपाने के लिए, मूल फ्रैंक इंप्रेशन की रंगीन फोटोकॉपी को फिक्स कर, उस अवधि के दौरान कंपनी की बिक्री/कारोबार को काफी कम बताया। उक्त अपराध को अंजाम देकर मेसर्स प्रिशा पर्ल्स ने डाक विभाग को 7.66 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा दिया। ईडी ने मेसर्स प्रिशा पर्ल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए हुमायूं नगर उप-डाकघर के अधिकारियों और अज्ञात अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई, एसीबी, हैदराबाद द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद, सीबीआई ने मेसर्स प्रिशा पर्ल्स प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ हैदराबाद के सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष आरोप पत्र दायर किया। एफआईआर और आरोप पत्र के अनुसार, आरोपियों ने धोखाधड़ी से मूल्य देय पत्र / मूल्य देय पोस्ट (वीपीएल / वीपीपी) के तहत अतिरिक्त लेख बुक किए। इसके चलते डाक विभाग को 7.66 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

बता दें कि डाक विभाग ने 'दूरस्थ रूप से प्रबंधित फ्रैंकिंग प्रणाली' की शुरुआत की थी। डाक टिकटों के उपयोग से बचने के मकसद से दूरस्थ रूप से प्रबंधित फ्रैंकिंग मशीनों का उपयोग करने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं भी स्थापित कीं। इन फ्रैंकिंग मशीनों ने ऐसी मशीनों से लिए गए फ्रैंक की संख्या की पहचान करने के लिए कालानुक्रमिक क्रम में चलने वाले अद्वितीय आइटम नंबरों के साथ 'फ्रैंकिंग इंप्रेशन स्लिप' मुद्रित कीं। मेसर्स प्रिशा पर्ल्स प्रा. लिमिटेड ने ऐसी दो फ्रैंकिंग मशीनें खरीदीं। आरोपियों को पता था कि डाक विभाग, बल्क मेलर्स को वीपीएल/वीपीपी लेखों पर चिपकाने के लिए बार कोड आवंटित करेगा। इस बार कोड का उपयोग बुक किए गए वीपीएल/वीपीपी लेखों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए किया गया था। डाक विभाग ने मेसर्स प्रिशा पर्ल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपयोग किए गए  लेखों और पोस्टल इंप्रेशन के बीच अंतर देखा। कंपनी ने डाक राशि का कोई वास्तविक भुगतान किए बिना उनके द्वारा बनाई गई नकली फ्रैंकिंग इंप्रेशन पर्चियां लगाकर खेप बुक की थी।

ईडी की जांच से पता चला कि मेसर्स प्रिशा पर्ल्स प्रा. लिमिटेड और उसके निदेशकों ने डाक विभाग के माध्यम से उनके द्वारा भेजे गए वास्तविक पार्सल को छिपाने के लिए, मूल फ्रैंक इंप्रेशन की रंगीन फोटोकॉपी को फिक्स कर, उस अवधि के दौरान कंपनी की बिक्री/कारोबार को काफी कम बताया। उक्त अपराध को अंजाम देकर मेसर्स प्रिशा पर्ल्स ने डाक विभाग को 7.66 करोड़ रुपये का गलत नुकसान पहुंचाया। पैसे के लेन-देन को अस्पष्ट करने के इरादे से अपराध की कार्यवाही (पीओसी) नकद में निकाली गई थी। बाद में निकाली गई नकदी मेसर्स प्रिशा पर्ल्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के व्यक्तिगत बैंक खातों में जमा की गई थी। नकदी में जमा की गई पीओसी को कई बैंकिंग लेनदेन के माध्यम से स्तरित किया गया। आरोपी व्यक्तियों के परिवार द्वारा संचालित व्यवसाय में एकीकृत किया गया। ईडी ने पहले मेसर्स प्रिशा पर्ल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों और संबंधित संस्थाओं के 4.36 करोड़ रुपये के बैंक बैलेंस जब्त किए थे। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed