Top News: नहीं रहे तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन; श्रीलंकाई राष्ट्रपति से मिलेंगे पीएम मोदी; देखें सुर्खियां


मौसिकी की दुनिया में जिनके तबले की थाप एक अलहदा पहचान रखती है, वो उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे। 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उस्ताद जाकिर हुसैन को रविवार रात को अमेरिका के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें रक्तचाप की समस्या थी। उस्ताद जाकिर हुसैन उस्ताद अल्ला रक्खा खां के पुत्र थे। तबले की तालीम उन्होंने पिता से ही ली थी। उस्ताद जाकिर हुसैन की शख्सियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 11 साल की उम्र में अमेरिका में पहला कॉन्सर्ट किया। वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके 15 से 17 दिसंबर तक तीन दिवसीय भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। जहां सोमवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए व्यापक बातचीत करने वाले हैं। एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ दमघोंटू प्रदूषण के चलते राष्ट्रीय राजधानी में पुराने वाले को स्क्रैप के लिए भेज दिया जाता है। मगर दक्षिण-पश्चिमी जिले के सागरपुर थाने के सामने पिट में खड़ी वसंत विहार की दर्दनाक वारदात में इस्तेमाल की गई बस नंबर 0149 आज भी पुलिस अधिकारी, कर्मी, पीड़िता से जुड़े लोग और स्थानीय लोगों को दर्दनाक जख्म को कुरेद रही है। दिल्ली पुलिस की भारी लापरवाही के चलते ऐसा हो रहा है। निर्भया कांड केस खत्म होने व दोषियों को सजा होने के बावजूद से बस पिट में खड़ी है। केस से जुड़े किसी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी व अन्य अधिकारियों को याद नहीं आया कि केस खत्म होने के बाद वाहन, ड्रग्स व शराब आदि चीजों को नष्ट कर दिया जाता है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
नहीं रहे तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन

आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके

भारत की बेहद खराब शुरुआत, छह पर गिरा दूसरा विकेट

निर्भया कांड के 12 साल: दोषियों को फांसी, पर आज भी थाने के सामने खड़ी मनहूस बस

दमघोंटू प्रदूषण के चलते राष्ट्रीय राजधानी में पुराने वाले को स्क्रैप के लिए भेज दिया जाता है। मगर दक्षिण-पश्चिमी जिले के सागरपुर थाने के सामने पिट में खड़ी वसंत विहार की दर्दनाक वारदात में इस्तेमाल की गई बस नंबर 0149 आज भी पुलिस अधिकारी, कर्मी, पीड़िता से जुड़े लोग और स्थानीय लोगों को दर्दनाक जख्म को कुरेद रही है। दिल्ली पुलिस की भारी लापरवाही के चलते ऐसा हो रहा है। निर्भया कांड केस खत्म होने व दोषियों को सजा होने के बावजूद से बस पिट में खड़ी है। केस से जुड़े किसी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी व अन्य अधिकारियों को याद नहीं आया कि केस खत्म होने के बाद वाहन, ड्रग्स व शराब आदि चीजों को नष्ट कर दिया जाता है। पढ़े पूरी खबर...
इस्राइली कब्जे वाले गोलान हाइट्स में आबादी दोगुना करने की योजना को दी मंजूरी

Weather: पंजाब-हरियाणा से ओडिशा तक भीषण ठंड

हिमाचल प्रदेश और कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि से प्रचंड शीतलहर से मामूली राहत मिली है, लेकिन मैदानी इलाकों में भीषण ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। राष्ट्रीय राजधानी समेत पंजाब, हरियाणा और यहां तक ओडिशा में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यहां के ओडिशा के मयूरभंज जिले के रामतिर्थ में न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिन और मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक शीतलहर जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। पढ़े पूरी खबर...
South Korea: द. कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति युन को पुलिस का समन

दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लागू किए जाने के कारण महाभियोग के जरिये राष्ट्रपति पद से हटाए गए युन सूक येओल को पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। हालांकि, वे पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं हुए। पढ़े पूरी खबर...
Bangladesh: शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर तीखा हमला बोला

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर एक और तीखा हमला बोला। हसीना ने यूनुस पर आरोप लगाया कि वह एक 'अलोकतांत्रिक समूह' का नेतृत्व कर रहे हैं, जो लोगों के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है। पढ़े पूरी खबर..
Karnataka Suicide: पत्नी से प्रताड़ित कॉन्स्टेबल ने दी जान

कर्नाटक में आईटी पेशेवर अतुल सुभाष की आत्महत्या जैसा ही एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के हुलीमावु पुलिस स्टेशन के 33 वर्षीय हेड कांस्टेबल थिप्पन्ना अलुगुर ने बीते शुक्रवार देर रात बायप्पनहल्ली में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। कन्नड़ में लिखे एक पेज के सुसाइड नोट में थिप्पन्ना ने पत्नी पार्वती और ससुर यमुनप्पा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का जिम्मेदार ठहराया है। पढ़े पूरी खबर...
NMC: अब अतिरिक्त शिक्षा लेने पर डॉक्टरों को लेना होगा एक्यू प्रमाणपत्र
