यूक्रेन पर रूस ने फिर किया हमला: राजधानी कीव समेत कई शहरों में मची तबाही, छह की मौत; कई घायल
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। हमले में छह लोगों की मौत और 18 से अधिक घायल हुए। कीव की इमारतों में आग लगी, कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। इस हमले के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर कड़े वैश्विक प्रतिबंधों की मांग की।
विस्तार
तीन साल से ज्यादा समय से चल रहे रूस और यूक्रेन संघर्ष में दिन-प्रतिदिन स्थिति और भयावह होती जा रही है। इसी बीच एक बार फिर रूस ने बुधवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 18 से ज्यादा घायल हुए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को लेकर कहा कि रूस पर अभी भी पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय दबाव नहीं है, तभी वह युद्ध को लंबा खींच रहा है।
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यह हमला देश के ऊर्जा ढांचे को नुकसान पहुंचाने की एक और कोशिश है, ताकि सर्दियों से पहले बिजली आपूर्ति बाधित की जा सके। हमले के बाद कई इलाकों में आपातकालीन बिजली कटौती करनी पड़ी है। कीव के दनीप्रो जिले में एक 16-मंजिला इमारत की 6वीं मंजिल पर ड्रोन का मलबा गिरने से आग लग गई। दमकलकर्मियों ने मौके से दस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन दो लोगों के शव बरामद हुए।
17 मंजिला इमारत पर हमला
दार्निस्तकी जिले में भी एक 17-मंजिला इमारत पर ड्रोन गिरा जिससे पांच मंजिलों पर आग फैल गई। यहां से 15 लोगों को बचाया गया, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं डेसंयांस्की जिले में एक दस-मंजिला इमारत की दीवार को नुकसान हुआ और गैस पाइप में आग लग गई। वहां से 20 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
ये भी पढ़ें:- Israel: वेस्ट बैंक में बसे इस्राइली नागरिकों ने फलस्तीनी किसानों को पीटा, जैतून की फसल को लेकर हुआ विवाद
एक छात्रावास पर गिरा ड्रोन का मलबा
इस हमले के बारे में कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने बताया कि एक डॉर्मिट्री बिल्डिंग (छात्रावास) पर भी ड्रोन का मलबा गिरा और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। एक चिकित्सा केंद्र की खिड़कियां भी इस हमले में टूट गईं। अधिकारी ने बताया कि कीव के अलावा जपोरिज्जिया और ओडेसा क्षेत्र के बंदरगाह शहर इजमेल पर भी हमला किया गया।
जेलेंस्की का क्या कहना है?
इस हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अमेरिका से लॉन्ग-रेंज टोमहॉक मिसाइलें मांग रहे हैं, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस पर साफ राय नहीं दे रहे हैं। जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा हमें इस युद्ध को खत्म करना है और केवल दबाव ही शांति ला सकता है।
ये भी पढ़ें:- US: अमेरिका के व्योमिंग में स्टेट कैपिटल बिल्डिंग में मिला संदिग्ध विस्फोटक, खाली कराई गई पूरी इमारत
नाटो प्रमुख और ट्रंप की बातचीत
गौरतलब है कि बुधवार को ट्रंप की नाटो प्रमुख मार्क रुटे के साथ व्हाइट हाउस में बातचीत होनी है। नाटो, यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने के लिए कई देशों के साथ समन्वय कर रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को लंदन में 'कोएलिशन ऑफ द विलिंग' यानी यूक्रेन का समर्थन करने वाले 35 देशों के समूह की बैठक होनी है।