{"_id":"695fb2b5e3887d89f6000f83","slug":"russian-mp-issues-nuclear-threat-says-sinking-american-ships-would-stop-us-after-tanker-seizure-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia: टैंकर जब्त होने के बाद अमेरिका पर भड़के रूसी वरिष्ठ सांसद, परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की दी धमकी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia: टैंकर जब्त होने के बाद अमेरिका पर भड़के रूसी वरिष्ठ सांसद, परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की दी धमकी
वर्ल्डड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को।
Published by: निर्मल कांत
Updated Thu, 08 Jan 2026 07:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Russia: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी नेता एलेक्सी जुरावलेव ने रूस के ध्वज वाले टैंकर के जब्त होने के बाद अमेरिका को सख्त चेतावनी दी और अमेरिकी जहाजों पर हमले और परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात कही। अमेरिकी सेना ने उत्तरी अटलांटिक सागर में रूसी ध्वज वाला तेल टैंकर मरीनेरा जब्त किया, जिसके बाद यह ताजा तनाव बढ़ा है।
अमेरिका ने रूसी ध्वज वाले टैंकर को किया जब्त
- फोटो : X@US_EUCOM
विज्ञापन
विस्तार
रूस के एक वरिष्ठ सांसद ने अमेरिका को सख्त चेतावनी दी। उत्तरी अटलांटिक महासागर में अमेरिकी सेना ने रूसी ध्वज वाले तेल टैंकर को जब्त किया, जिसके बाद रूसी सांसद ने जवाब में अमेरिकी जहाजों पर हमले का सुझाव दिया। उन्हें रूस की ओर से परमाणु हथियारों को इस्तेमाल करने तक की बात कही।
अमेरिकी सेना ने सात जनवरी को रूसी ध्वज वाले एक टैंकर को जब्त किया। इस टैंकर का नाम मरीनेरा है और पहले इसे बेला-1 कहा जाता था। रूस की रक्षा समिति के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ सांसद एलेक्सी जुरावलेव ने इसे समुद्री डकैती करार दिया और इसे रूसी क्षेत्र पर हमले के बराबर बताया, क्योंकि टैंकर पर रूसी ध्वज लहरा रहा था।
ये भी पढ़ें: गोलीबारी में हुई महिला की मौत पर बोले जेडी वेंस- 'यह महिला की अपनी गलती थी' प्रशासन आईसीई के साथ
टेलीग्राम पर एक बयान में जुरावलेव ने कहा, मॉस्क को सैन्य रूप से जवाब देना चाहिए। उन्होंने रूस की ओर से टॉरपीटो से हमला करने और ऑपरेशन में शामिल अमेरिकी तटरक्षक बल की नौकाओं को डुबोने की यह तर्क देते हुए पैरवी की कि अमेरिका को रोकना का यही एकमात्र तरीका है। उन्होंने हाल ही में वेनेजुएला में अभियान के बाद अमेरिका पर मनमानी करने का आरोप लगाया।
जुरावलेव ने रूस के सैन्य सिद्धांत का हवाला दिया और दावा किया कि इसमें राष्ट्रीय हितों पर हमलों के जवाब में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात की गई है। उन्होंने कहा, अमेरिका के एक सशस्त्र बेड़े की ओर से एक नागरिक पोत पर कब्जा कर लेना..यह समुद्री डकैती का सबसे आम रूप है। यह रूसी क्षेत्र पर हमले के समान है, क्योंकि टैंकर हमारे राष्ट्रीय ध्वज के तले चल रहा था। इसका तत्काल सख्त जवाब दिया जाना चाहिए। हमारा सैन्य सिंद्धांत ऐसी स्थिति में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की अनुमति देता है।
ये भी पढ़ें: यमन संकट के बीच सुरक्षित भारत लौटी भारतीय युवती, सोकोत्रा द्वीप से रक्की गोपाल का सफल रेस्क्यू
रूसी सांसद का यह बयान परमाणु हथियारों के जखीरे वाले दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा सकता है। हफ्तों तक पीछा करने के बाद बुधवार को अमेरिकी तटरक्षक पोत ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में रूसी ध्वज वाले एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया। यह टैंकर वेनेजुएला के पास प्रतिबंधित तेल टैंकरों की अमेरिकी नाकाबंदी से दो सप्ताह से अधिक समय तक बचता रहा।
Trending Videos
अमेरिकी सेना ने सात जनवरी को रूसी ध्वज वाले एक टैंकर को जब्त किया। इस टैंकर का नाम मरीनेरा है और पहले इसे बेला-1 कहा जाता था। रूस की रक्षा समिति के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ सांसद एलेक्सी जुरावलेव ने इसे समुद्री डकैती करार दिया और इसे रूसी क्षेत्र पर हमले के बराबर बताया, क्योंकि टैंकर पर रूसी ध्वज लहरा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: गोलीबारी में हुई महिला की मौत पर बोले जेडी वेंस- 'यह महिला की अपनी गलती थी' प्रशासन आईसीई के साथ
टेलीग्राम पर एक बयान में जुरावलेव ने कहा, मॉस्क को सैन्य रूप से जवाब देना चाहिए। उन्होंने रूस की ओर से टॉरपीटो से हमला करने और ऑपरेशन में शामिल अमेरिकी तटरक्षक बल की नौकाओं को डुबोने की यह तर्क देते हुए पैरवी की कि अमेरिका को रोकना का यही एकमात्र तरीका है। उन्होंने हाल ही में वेनेजुएला में अभियान के बाद अमेरिका पर मनमानी करने का आरोप लगाया।
जुरावलेव ने रूस के सैन्य सिद्धांत का हवाला दिया और दावा किया कि इसमें राष्ट्रीय हितों पर हमलों के जवाब में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात की गई है। उन्होंने कहा, अमेरिका के एक सशस्त्र बेड़े की ओर से एक नागरिक पोत पर कब्जा कर लेना..यह समुद्री डकैती का सबसे आम रूप है। यह रूसी क्षेत्र पर हमले के समान है, क्योंकि टैंकर हमारे राष्ट्रीय ध्वज के तले चल रहा था। इसका तत्काल सख्त जवाब दिया जाना चाहिए। हमारा सैन्य सिंद्धांत ऐसी स्थिति में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की अनुमति देता है।
ये भी पढ़ें: यमन संकट के बीच सुरक्षित भारत लौटी भारतीय युवती, सोकोत्रा द्वीप से रक्की गोपाल का सफल रेस्क्यू
रूसी सांसद का यह बयान परमाणु हथियारों के जखीरे वाले दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा सकता है। हफ्तों तक पीछा करने के बाद बुधवार को अमेरिकी तटरक्षक पोत ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में रूसी ध्वज वाले एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया। यह टैंकर वेनेजुएला के पास प्रतिबंधित तेल टैंकरों की अमेरिकी नाकाबंदी से दो सप्ताह से अधिक समय तक बचता रहा।