बहरीन में बोले जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती में भारतवंशियों का योगदान बहुमूल्य
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को बहरीन के भारतवंशियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में बहुमूल्य योगदान के लिए उनकी सराहना की।
जयशंकर 24-25 नवंबर की दो दिवसीय बहरीन यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशल्स, तीन देशों की छह दिन की यात्रा पर हैं। पूरी दुनिया में डर का माहौल पैदा करने वाली कोरोना वायरस महामारी के समय यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है।
भारतवंशियों के साथ ऑनलाइन बातचीत के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, 'बहरीन में भारतीय समुदाय के लोगों से ऑनलाइन बातचीत कर अच्छा लगा। भारत के झंडे को बुलंद रखने के लिए उनका धन्यवाद। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में बहुमूल्य योगदान की सराहना करता हूं।'
Glad to interact virtually, with members of the Indian community in Bahrain. Thank them for keeping India’s flag flying high. Appreciate their valuable contribution to the strengthening of our bilateral ties. pic.twitter.com/u67GHbLgT6
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 25, 2020
जयशंकर बहरीन की राजधानी मनामा स्थित सदियों पुराने कृष्ण मंदिर भी गए। उन्होंने ट्वीट किया, 'मनामा में 200 साल पुराने मंदिर में दर्शन के साथ दिन की शुरुआत की। यह बहरीन के साथ हमारी पुरानी और प्रगाढ़ मित्रता का साक्ष्य है।'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल मंदिर के पुनर्विकास कार्यों के लिए 42 लाख डॉलर की लागत वाली परियोजना शुरू की थी। जयशंकर ने मंगलवार को बहरीन में अपने समकक्ष अब्दुललतीफ बिन राशिद अल जयानी के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने बहरीन के प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के 11 नवंबर को हुए निधन पर भारत सरकार और जनता की ओर से शोक भी व्यक्त किया।
बहरीन पीएम के नेतृत्व में हमारी साझेदारी और मजबूत होगी- एस जयशंकर
विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर ने बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा से मुलाकात कर अपनी दो दिवसीय बहरीन यात्रा का समापन किया। इस दौरान जयशंकर ने कहा कि, प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा ने बहरीन पीएम के रूप में उनकी हाल की नियुक्ति पर पीएम नरेंद्र मोदी के बधाई को स्वीकार किया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत के प्रति उनकी (बहरीन के पीएम) गर्म जोशी, बहरीन में भारतीय समुदाय के लिए उनकी व्यक्तिगत देखभाल और अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर उनकी अंतर्दृष्टि की सराहना की। जयशंकर ने कहा कि विश्वास है कि प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा के नेतृत्व में हमारी साझेदारी और मजबूत होगी।
Appreciated his warm sentiments towards India, his personal care for the Indian community in Bahrain, and his insights on international politics. Confident that under his leadership, our partnership will further strengthen: EAM S Jaishankar https://t.co/VjsFtPRMcP
— ANI (@ANI) November 25, 2020
जयशंकर ने बहरीन के पीएम शहजादे खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बहरीन के उपप्रधानमंत्री शेख अली बिन खलीफा अल खलीफा से बुधवार को मुलाकात की और भारत के लोगों व सरकार की ओर से उनके पिता एवं देश के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया।
शहजादे खलीफा का 11 नवंबर को 84 साल की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया था, जहां उनका उम्र संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था। उन्हें 13 नवंबर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। वह प्रधानमंत्री पद पर सबसे ज्यादा समय तक सेवा देने वाले दुनिया के चंद नेताओं में शामिल रहे।
जयशंकर ने ट्वीट किया कि बहरीन के उपप्रधानमंत्री शेख अली से मुलाकात की। उनके पिता शहजादे खलीफा का निधन होने पर उनके और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।