सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   S Jaishankar hails contributions of Indian diaspora in Bahrain for strengthening bilateral ties

बहरीन में बोले जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती में भारतवंशियों का योगदान बहुमूल्य

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मनामा Published by: मुकेश कुमार झा Updated Wed, 25 Nov 2020 07:16 PM IST
विज्ञापन
S Jaishankar hails contributions of Indian diaspora in Bahrain for strengthening bilateral ties
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और बहरीन के प्रधानमंत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को बहरीन के भारतवंशियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में बहुमूल्य योगदान के लिए उनकी सराहना की।

Trending Videos


जयशंकर 24-25 नवंबर की दो दिवसीय बहरीन यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशल्स, तीन देशों की छह दिन की यात्रा पर हैं। पूरी दुनिया में डर का माहौल पैदा करने वाली कोरोना वायरस महामारी के समय यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है।
विज्ञापन
विज्ञापन



भारतवंशियों के साथ ऑनलाइन बातचीत के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, 'बहरीन में भारतीय समुदाय के लोगों से ऑनलाइन बातचीत कर अच्छा लगा। भारत के झंडे को बुलंद रखने के लिए उनका धन्यवाद। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में बहुमूल्य योगदान की सराहना करता हूं।'
 

जयशंकर बहरीन की राजधानी मनामा स्थित सदियों पुराने कृष्ण मंदिर भी गए। उन्होंने ट्वीट किया, 'मनामा में 200 साल पुराने मंदिर में दर्शन के साथ दिन की शुरुआत की। यह बहरीन के साथ हमारी पुरानी और प्रगाढ़ मित्रता का साक्ष्य है।'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल मंदिर के पुनर्विकास कार्यों के लिए 42 लाख डॉलर की लागत वाली परियोजना शुरू की थी। जयशंकर ने मंगलवार को बहरीन में अपने समकक्ष अब्दुललतीफ बिन राशिद अल जयानी के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने बहरीन के प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के 11 नवंबर को हुए निधन पर भारत सरकार और जनता की ओर से शोक भी व्यक्त किया।

बहरीन पीएम के नेतृत्व में हमारी साझेदारी और मजबूत होगी- एस जयशंकर

विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर ने बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा से मुलाकात कर अपनी दो दिवसीय बहरीन यात्रा का समापन किया। इस दौरान जयशंकर ने कहा कि, प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा ने बहरीन पीएम के रूप में उनकी हाल की नियुक्ति पर पीएम नरेंद्र मोदी के बधाई को स्वीकार किया। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत के प्रति उनकी (बहरीन के पीएम) गर्म जोशी, बहरीन में भारतीय समुदाय के लिए उनकी व्यक्तिगत देखभाल और अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर उनकी अंतर्दृष्टि की सराहना की। जयशंकर ने कहा कि विश्वास है कि प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा के नेतृत्व में हमारी साझेदारी और मजबूत होगी।
 

जयशंकर ने बहरीन के पीएम शहजादे खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बहरीन के उपप्रधानमंत्री शेख अली बिन खलीफा अल खलीफा से बुधवार को मुलाकात की और भारत के लोगों व सरकार की ओर से उनके पिता एवं देश के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया।

शहजादे खलीफा का 11 नवंबर को 84 साल की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया था, जहां उनका उम्र संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था। उन्हें 13 नवंबर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। वह प्रधानमंत्री पद पर सबसे ज्यादा समय तक सेवा देने वाले दुनिया के चंद नेताओं में शामिल रहे।

जयशंकर ने ट्वीट किया कि बहरीन के उपप्रधानमंत्री शेख अली से मुलाकात की। उनके पिता शहजादे खलीफा का निधन होने पर उनके और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed