{"_id":"6865f9c56678204cb0058793","slug":"s-jaishankar-meets-with-fbi-director-kash-patel-appreciates-india-us-cooperation-in-countering-terrorism-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaishankar: काश पटेल से एस जयशंकर ने की मुलाकात; आतंकवाद-संगठित अपराध से निपटने में भारत-यूएस सहयोग पर वार्ता","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Jaishankar: काश पटेल से एस जयशंकर ने की मुलाकात; आतंकवाद-संगठित अपराध से निपटने में भारत-यूएस सहयोग पर वार्ता
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: शिव शुक्ला
Updated Thu, 03 Jul 2025 09:34 AM IST
विज्ञापन
सार
एस जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के निमंत्रण पर इन दिनों अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं । इस यात्रा के दौरान उन्होंने क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक (QFMM) में भाग लिया। जयशंकर ने वाशिंगटन में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर कई मंत्रियों से भी मुलाकात की।

एफबीआई निदेशक काश पटेल और विदेश मंत्री एस जयशंकर।
- फोटो : ani

विस्तार
विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने वाशिंगटन डीसी में एफबीआई निदेशक काश पटेल से मुलाकात की। इस दौरान जयशंकर ने संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग की सराहना की। इस मुलाकात के बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर भी पोस्ट किया।
विज्ञापन
Trending Videos
एक्स पर पोस्ट में जयशंकर ने लिखा कि एफबीआई निदेशक काश से मिलकर खुशी हुई । संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद का मुकाबला करने में हमारे मजबूत सहयोग की सराहना करता हूं। इससे पहले, जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ भी बैठक की। इस दौरान दोनों के बीच वैश्विक स्थिति और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई। इसके अलावा, विदेश मंत्री जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी ऊर्जा सचिव क्रिस राइट से भी मुलाकात की। जहां दोनों के बीच, भारत में चल रहे ऊर्जा परिवर्तन और भारत-अमेरिका ऊर्जा साझेदारी के लिए अवसरों के बारे में बात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मार्को रूबियो से भी की थी मुलाकात
बता दें कि एस जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के निमंत्रण पर इन दिनों अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं । इस यात्रा के दौरान उन्होंने क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक (QFMM) में भाग लिया। जयशंकर ने वाशिंगटन में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक (क्यूएफएफएम) के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की और सुरक्षा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, कनेक्टिविटी, ऊर्जा और गतिशीलता के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा की। ये बैठकें मंगलवार को ‘क्वाड’ समूह के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन से इतर थी।
इसे भी पढ़ें- India-US Defence Ties: भारत-अमेरिका 10 साल की रूपपेखा पर डील करेंगे, रक्षा मंत्री राजनाथ-हेगसेथ के बीच हुई बात
ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ भी हुई बातचीत
उन्होंने आगे बताया, इस बातचीत में व्यापार, निवेश, तकनीक, रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा और लोगों की आवाजाही जैसे विषय शामिल थे। इनमें खासतौर पर रक्षा और ऊर्जा ऐसे विषय हैं, जिन पर गहराई से चर्चा की जरूरत थी, इसलिए मेरी अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हगसेथ के साथ अलग से बैठक हुई। इसके अलावा, मेरी ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया के साथ भी उपयोगी बातचीत हुई। हमने उन दौरों पर चर्चा की जो निकट भविष्य में होने हैं और हमारे प्रधानमंत्रियों की आगामी बैठकों की तैयारी पर भी बात की।
ये भी पढ़ें: Trump Vs Musk: निर्वासन की धमकी के बाद बदले एलन मस्क के सुर, कहा- ट्रंप ने वैश्विक संघर्ष को अच्छे से हल किया