{"_id":"650c22a2de188a309e0b8678","slug":"sharifs-looking-for-certain-guarantees-to-be-in-place-before-nawaz-s-return-to-pakistan-2023-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान: देश वापसी से पहले निश्चित आश्वासन की तलाश में शरीफ भाई; एक बार फिर लंदन के लिए रवाना हुए शहबाज","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
पाकिस्तान: देश वापसी से पहले निश्चित आश्वासन की तलाश में शरीफ भाई; एक बार फिर लंदन के लिए रवाना हुए शहबाज
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Thu, 21 Sep 2023 04:32 PM IST
विज्ञापन
सार
शहबाज शरीफ ने इस महीने की शुरुआत में लंदन का दौरा किया था। कई दिनों तक रहने के बाद वे दो दिन पहले ही पाकिस्तान वापस आए थे। देश वापस आने के बाद शहबाज ने नवाज शरीफ की पाकिस्तान आने की तारीख भी बताई थी। अब एक बार फिर उनकी लंदन यात्रा ने कई तरह के कयासों को हवा दे दी है।

नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ जल्द ही देश लौटने वाले हैं। हालांकि इससे पहले, वे और उनके भाई शहबाज शरीफ कुछ निश्चित आश्वासन चाह रहे हैं। पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है। इसी के तहत शहबाज शरीफ एक बार फिर आज लंदन के लिए रवाना हुए। इससे दो दिन पहले ही शहबाज लंदन से वापस पाकिस्तान लौटे थे। गौरतलब है कि पाकिस्तना में अगले साल की शुरुआत में ही आम चुनाव होने हैं, ऐसे में नवाज शरीफ अगले महीने की 21 तारीख को अपने आत्मनिर्वासन को खत्म कर देश वापसी के लिए उत्साहित हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
डॉन की एक रिपोर्ट में सवाल किया गया है कि क्या भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) चौधरी शुगर मिल्स मामले में नवाज की सुरक्षात्मक जमानत का विरोध करेगी। इसमें यह भी कहा गया है कि यह तब देखा जाएगा जब पार्टी प्रमुख अपनी नियोजित वापसी से पहले इसके लिए आवेदन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्टी के सूत्रों ने कहा कि शरीफ नवाज के आने से पहले कुछ निश्चित आश्वासन की तलाश में हैं। जो कि महत्वपूर्ण है क्योंकि देश वापसी के बाद नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का सामना करना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से बहाल कर दिया है। सूत्रों ने यह भी कहा कि उनकी वापसी सुचारू रूप से हो सके, इसके लिए नवाज शरीफ को चौधरी शुगर मिल्स मामले में सुरक्षात्मक जमानत हासिल करने की जरूरत है।
देश वापसी के बाद उन्हें अल-अजीजिया मामले में अदालत के सामने आत्मसमर्पण करना होगा। इस मामले में उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई थी। साल 2019 में चिकित्सा आधार पर देश छोड़ने की अनुमति मिलने से पहले वह कोट लखपत जेल में अपनी सजा काट रहे थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शीर्ष कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा खोले गए मामलों के तहत, नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ को मुख्य रूप से क्रमशः भूखंडों के आवंटन और रमजान चीनी मिलों से संबंधित मामलों से जूझना होगा।
ऐसे में शहबाज की इस लंजन यात्रा के दौरान शहबाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी की योजना के संबंध में एक महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे। रिपोर्ट में नाम न छापने की शर्त पर पार्टी के एक नेता के हवाले से कहा गया है, "जाहिर तौर पर यह कुछ जरूरी बात है जिस पर फोन पर चर्चा नहीं की जा सकती।'
गौरतलब है कि शहबाज शरीफ ने इस महीने की शुरुआत में लंदन का दौरा किया था। कई दिनों तक रहने के बाद वे दो दिन पहले ही पाकिस्तान वापस आए थे। देश वापस आने के बाद शहबाज ने नवाज शरीफ की पाकिस्तान आने की तारीख भी बताई थी। अब एक बार फिर उनकी लंदन यात्रा ने कई तरह के कयासों को हवा दे दी है। बता दें कि उनकी ये यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि नवाज शरीफ की बेटी और पार्टी उपाध्यक्ष मरियम नवाज की लंदन पहुंच रही हैं।
नवाज शरीफ और जरदारी के खिलाफ फिर होगी भ्रष्टाचार मामले में जांच
पाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी निकाय नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सैद्धांतिक तौर पर फिर से जांच का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की समीक्षा संबंधी कानून के रद्द होने के बाद एनएबी ने हाल ही में इसकी विशेष अदालतों को नवाज शरीफ, शहबाज शरीफ, यूसुफ रजा गिलानी, रजा परवेज अशरफ और शाहिद अब्बासी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में फिर से सुनवाई के लिए कहा है।
एनएबी ने जवाबदेही के लिए अदालतों को भ्रष्टाचार के मामलों का एक रिकॉर्ड सौंपा है। इसमें 500 मिलियन रुपये से कम राशि वाले भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने के लिए कहा गया है।