सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   sri lanka serial blast people of Muslim community afraid of attack

श्रीलंका में धमाकों के बाद खौफ में मुस्लिम समुदाय, डर से घर से नहीं निकल रहे

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 25 Apr 2019 04:01 AM IST
विज्ञापन
sri lanka serial blast people of Muslim community afraid of attack
श्रीलंका में बम धमाकों के बाद रोती हुई एक महिला - फोटो : PTI
विज्ञापन
श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए बम धमाकों के बाद राजधानी कोलंबो में नौकरी करने वाले मोहम्मद हसन शायद ही घर से बाहर कदम रखा है। हसन को इस बात का डर सता रहा है कि उन पर हमला हो सकता है क्योंकि वह मुस्लिम हैं।
Trending Videos


41 वर्षीय हसन एक प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करते हैं। लेकिन उनके परिवारवाले उनसे घर में ही रहने की पुरजोर गुजारिश की है। हसन ने डेमाटागोडा स्थित एक मस्जिद के बाहर कहा, "उन्हें इस बात की चिंता है कि अगर मैं बाहर गया तो क्या मैं जिंदा वापस लौट पाऊंगा।" 
विज्ञापन
विज्ञापन


ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम 359 लोगों की मौत हो गई है। इन विस्फोटों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है।

इन मौतों से श्रीलंकाई लोग भयभीत हो गए हैं। मुस्लिम समूहों ने इन मौतों की निंदा की गई है। लेकिन समुदाय के कई लोगों को खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। 

जरीना बेगम (60) ने बताया कि विस्फोट की घटना के बाद से वह शायद ही सो पाई हैं। मस्जिद के बाहर रोते हुए जरीना ने कहा, "मुझे पता है कि मुस्लिम समुदाय से लोग खफा हैं।" उन्होंने बताया, "इन धमाकों में मां की गोद में बैठे नवजात भी मारे गए थे।" 

उन्होंने कहा, "मैंने इस बात की कल्पना तक नहीं थी कि इन लोगों (हमलावरों) के दिलों में इतनी नफरत थी।" बेगम ने कहा, "हम अपने घरों में ही हैं। हमें बाहर जाने से डर लग रहा है।" 

श्रीलंका की कुल दो करोड़ 10 लाख आबादी में जातीयता और धर्मों का मिश्रण है और सिंहली बौद्ध बहुसंख्यकों का वर्चस्व है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed