{"_id":"5cbf102ebdec2214422fcddb","slug":"sri-lanka-terror-attacks-two-muslim-brothers-had-done-suicide-attack-in-two-hotels","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीलंका के होटलों में आतंकी हमलों को दो मुस्लिम भाइयों ने दिया था अंजाम","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
श्रीलंका के होटलों में आतंकी हमलों को दो मुस्लिम भाइयों ने दिया था अंजाम
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: तिवारी अभिषेक
Updated Tue, 23 Apr 2019 10:53 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : social media
विज्ञापन
श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन हुए सिलसिलेवार विस्फोटों की कड़ी में दो मुस्लिम भाइयों ने दो होटलों में आत्मघाती आतंकी हमलों को अंजाम दिया था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। द्वीप देश में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में 320 से अधिक लोग मारे गए हैं।
Trending Videos
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोलंबो के एक संपंन मसाला कारोबारी के दो बेटों ने राजधानी स्थित शांगरी-ला और सिनमन ग्रांड होटलों में रविवार को उस समय खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया था जब अतिथि नाश्ते के लिए कतार में लगे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि एक चौथे होटल को भी निशाना बनाया गया, लेकिन हमला विफल हो गया। इस संबंध में एक जांच अधिकारी ने कहा कि दोनों मुस्लिम भाई 27-29 साल की उम्र के थे। दोनों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।
लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीन होटलों और तीन गिरजाघरों पर भीषण हमलों में शामिल अन्य आतंकी हमलावरों से इन दोनों भाइयों का क्या संबंध था। अधिकारी ने बताया कि दोनों भाई इस्लामी चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के प्रमुख सदस्य थे। सरकार ने हमलों के लिए इसी संगठन को जिम्मेदार बताया है।
अधिकारियों ने बताया कि एक चौथे होटल पर भी हमले की योजना बनाई गई थी। हमले से एक दिन पहले एक हमलावर संबंधित होटल में पहुंचा था और अपना पता दिया था।
(इनपुटः भाषा)
#WATCH Colombo: CCTV footage of suspected suicide bomber (carrying a backpack) walking into St Sebastian church on Easter Sunday. #SriLankaBombings (Video courtesy- Siyatha TV) pic.twitter.com/YAe089D72h
— ANI (@ANI) April 23, 2019