सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Taiwan-China Row: Taiwan challenges China, Prez Ching vows to protect sovereignty from expansionist policies

Taiwan: चीन को ताइवान की चुनौती, राष्ट्रपति चिंग ने विस्तारवादी नीतियों से संप्रभुता की रक्षा का लिया संकल्प

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ताइपे Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 02 Jan 2026 05:50 AM IST
विज्ञापन
सार

Taiwan-China Row: ताइवान ने चीन की विस्तारवादी नीतियों से संप्रभुता की रक्षा का संकल्प लिया है। राष्ट्रपति लाई ने अपने नव वर्ष के संबोधन में कहा, राष्ट्रपति के रूप में मेरा रुख हमेशा स्पष्ट रहा है-राष्ट्रीय संप्रभुता की दृढ़ता से रक्षा करना, राष्ट्रीय रक्षा और पूरे समाज के लचीलेपन को मजबूत करना और एक प्रभावी निवारक तथा लोकतांत्रिक रक्षा तंत्र का व्यापक निर्माण करना।

Taiwan-China Row: Taiwan challenges China, Prez Ching vows to protect sovereignty from expansionist policies
लाई चिंग-ते, ताइवान के राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने चीनी विस्तारवाद को खुली चुनौती देते हुए स्वशासित द्वीप की संप्रभुता की रक्षा करने का दृढ़ संकल्प लिया है। नए साल के संबोधन में राष्ट्रपति लाई ने कहा, चीन की बढ़ती विस्तारवादी महत्वाकांक्षाओं के सामने अंतरराष्ट्रीय समुदाय देख रहा है कि क्या ताइवानी लोगों में खुद की रक्षा करने का संकल्प है। लाई की टिप्पणी चीन के ताइवान के चारों ओर लाइव-फायर सैन्य अभ्यास खत्म करने के कुछ दिनों बाद आई है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें - IFJ: पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक रहा साल 2025, दुनिया भर में 128 की मौत; पश्चिम एशिया और गाजा सबसे भयावह
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल के संदेश में ताइवान के एकीकरण को अपरिहार्य बताया था। राष्ट्रपति लाई ने अपने नव वर्ष के संबोधन में कहा, राष्ट्रपति के रूप में मेरा रुख हमेशा स्पष्ट रहा है-राष्ट्रीय संप्रभुता की दृढ़ता से रक्षा करना, राष्ट्रीय रक्षा और पूरे समाज के लचीलेपन को मजबूत करना और एक प्रभावी निवारक तथा लोकतांत्रिक रक्षा तंत्र का व्यापक निर्माण करना। राष्ट्रपति लाई की यह टिप्पणी चीन द्वारा ताइवान के आसपास रॉकेट प्रक्षेपण, विमान और युद्धपोतों सहित सैन्य अभ्यास समाप्त करने के कुछ दिनों बाद आई है। लाई के भाषण पर बीजिंग में आक्रोश व्यक्त किया गया।

अमेरिका के प्रति नाराजगी जता चुका है बीजिंग
हाल ही में बीजिंग ने ताइवान को अमेरिकी हथियारों की बिक्री की योजना पर नाराजगी जताई थी। सौदे के तहत अमेरिका ताइवान को 11 अरब डॉलर से ज्यादा के हथियार सप्लाई करेगा। यह दोनों देशों में हथियारों की अब तक की सबसे बड़ी डील है। इसमें मिसाइलें, ड्रोन, तोपखाने सिस्टम और मिलिट्री सॉफ्टवेयर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - Eboh Noah: दुनिया के अंत की भविष्यवाणी करने वाला 'अवतार' गिरफ्तार, कौन है एबो नोआ? जिसके दावे से मची थी सनसनी

चीन ने प्रौद्योगिकी में देश को सराहा
इधर, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान को नियंत्रण में लेने का बयान देने के बाद एआई और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में अपने देश की तकनीकी प्रगति की सराहना की। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शी ने सैन्य तकनीक और अंतरिक्ष अन्वेषण सहित प्रमुख क्षेत्रों में देश की प्रगति की प्रशंसा की। उनके भाषण के दौरान स्क्रीन पर कुंग फू करते मानवाकार रोबोटों से लेकर नई जलविद्युत परियोजनाओं तक की तस्वीरें दिखाई गईं। शी ने नवाचार द्वारा विकास को गति देने का जिक्र किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed