{"_id":"69208792ff05e0ed310b9e6a","slug":"tejas-crash-dubai-air-show-eyewitness-says-fighter-jet-went-straight-into-ground-become-huge-fireball-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tejas Crash: 'सीधे जमीन से टकराया और आग के गोले में बदला', चश्मदीद ने बताया- कैसे तेजस फाइटर जेट हुआ क्रैश?","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Tejas Crash: 'सीधे जमीन से टकराया और आग के गोले में बदला', चश्मदीद ने बताया- कैसे तेजस फाइटर जेट हुआ क्रैश?
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Fri, 21 Nov 2025 09:15 PM IST
सार
दुबई एयर शो में हिस्सा ले रहा भारतीय फाइटर जेट शुक्रवार की दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट की भी मौत हो गई। विमान के क्रैश करते ही एयरपोर्ट पर काले धुएं का गुबार छा गया।
विज्ञापन
तेजस फाइटर जेट क्रैश
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में शुक्रवार को एक एयरशो के दौरान भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस अचानक क्रैश हो गया। हादसे में तेजस फाइटर जेट के पायलट की भी मौत हो गई है। इस हादसे के एक चश्मदीद मनोज कुमार टुटेजा ने घटना को चौंकाने वाला बताया।
Trending Videos
मनोज कुमार टुटेजा ने कहा, "लड़ाकू विमान तेजस नेगेटिव जी कलाबाजी कर रहा था। वह उस समय पहले से ही काफी नीचे था। इस दौरान विमान फिर संभला, लेकिन सीधे जमीन पर जा गिरा।'' उन्होंने कहा कि इसके बाद बेहद चौंकाने वाले तरीके से एक बड़े आग के गोले में तब्दील हो गया। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा एहसास पहले कभी महसूस नहीं किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या बोले चश्मदीद?
दुबई एयर शो के आखिरी दिन शुक्रवार को यह हादसा स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर हुआ। दुर्घटना के बाद हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार उठता दिखा। परिवार के साथ एयर शो देखने पहुंचे जिग्नेश वारिया ने बताया कि युद्धक विमान ने करीब आठ-नौ मिनट उड़ान भरी थी। उसने दो से तीन चक्कर लगाए थे, तभी यह हादसा हो गया। तेजस विमान उस दौरान कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था तभी देखते-देखते आग के गोले में तब्दील हो गया।
अफरा-तफरी का माहौल
दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान एरोबैटिक डिस्प्ले के दौरान गोता लगाते हुए जब नीचे गिरने लगा। इससे वहां मौजूद दर्शक एकदम हतप्रभ रह गए। यहां बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी मौजूद थे। विमान को अचानक गिरते देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात की अग्निशमन और आपात टीमों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और स्थिति को संभाला। हादसे के करीब दो घंटे बाद एयर शो फिर से शुरू किया गया।
वायुसेना और रक्षामंत्री ने जताया शोक
भारतीय वायुसेना की तरफ से जारी एक संक्षिप्त बयान में हादसे की पुष्टि करते हुए बताया गया कि इसमें पायलट की मौत हो गई है। जांच टीमें घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं। वायुसेना ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि इस कठिन समय में वह शोकग्रस्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। दुबई एयर शो 17 नवंबर से डीडब्ल्यूसी दुबई एयर शो साइट पर आयोजित किया जा रहा था। तेजस के इंजन बनाने वाली कंपनी जीई ने एक बयान जारी कर कहा कि हादसे की जांच में पूरे सहयोग के लिए तैयार है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने हादसे पर शोक जताया। भारतीय वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित गई है। वायुसेना की ओर से हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।