सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ukraine is bracing for brutal weather as Trump says Putin agreed to halt power grid attacks

यूक्रेन-रूस युद्ध: जेलेंस्की को बिजली घरों पर हमले रोकने के दावे पर संदेह, कड़ाके की सर्दी ने संकट बढ़ाया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव। Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 30 Jan 2026 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार

कड़ाके की सर्दी के बीच यूक्रेन में रूस के हमले रुकने के दावे पर शंका बनी बनी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि रूस ने बातचीत में यूक्रेन के बिजली घरों पर हमले रोकने पर सहमति जताई है। हालांकि, क्रेमलिन ने ट्रंप के इस दावे पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पढ़ें रिपोर्ट-

Ukraine is bracing for brutal weather as Trump says Putin agreed to halt power grid attacks
व्लादिमीर पुतिन, वोलोदिमीर जेलेंस्की - फोटो : एएनआई/पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते चार साल से जारी भीषण जंग के बीच कीव और अन्य हिस्सों में लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन इस चीज को देख रहा है कि रूस अपना वादा निभा रहा है या नहीं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि रूस ने एक हफ्ते तक यूक्रेन के बिजली घरों और बिजली की आपूर्ति पर हमलों को रोकने की बात मानी है। 
Trending Videos


अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या दावा किया था?
ट्रंप ने गुरुवार देर रात कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐसे समय में एक हफ्ते तक कीव और अन्य शहरों को निशाना न बनाने की बात मानी है, जब क्षेत्र में कड़ाके की ठंड ने आम लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: यूरोपीय संघ का एलान- इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर आतंकी संगठन; ईरान बोला- गलती कर रहे हो
 
हमले कब तक रुके रहेंगे, व्हाइट हाउस ने नहीं दिया स्पष्टीकरण
हालांकि, ट्रंप ने यह जानकारी नहीं दी कि पुतिन से कब बातचीत हुई और कब तक हमले रुके रहेंगे। व्हाइट हाउस से जब यह पूछा गया कि हमले रोकने का यह फैसला किन जगहों पर लागू होगा और कब से लागू होगा, तो उसने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया। क्रेमलिन की ओर से भी इस बात की तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई कि पुतिन ने ऐसी किसी प्रतिबद्धता पर सहमति दी है।

जेलेंस्की को हमले रोकने के दावे पर आशंका
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को इस बात की आशंका है कि पुतिन वास्तव में ऐसा कदम उठाना चाहते हैं। रूस की ओर से पूर्ण पैमाने पर आक्रमण 24 फरवरी 2022 को शुरू हुआ था और अगले महीने उसे चार साल हो जाएंगे। अमेरिका की कोशिशों के बावजूद रूस की तरफ से शांति समझौता करने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। जेलेंस्की ने गुरुवार को दोहराया, मुझे नहीं लगता कि रूस युद्ध खत्म करना चाहता है। 

ये भी पढ़ें: ट्रंप की नई धमकी: कनाडा पर बढ़ाएंगे टैरिफ; क्यूबा को तेल देने वाले देशों पर भी शुल्क लगाने की चेतावनी

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि अगर मॉस्को यूक्रेन के बिजली घरों और अन्य ऊर्जा परिसंपत्तियों पर बमबारी रोक देता है, तो यूक्रेन भी रूस के ऊर्जा ढांचे पर हमले रोकने के लिए तैयार है, जिनमें तेल रिफाइनरियां शामिल हैं। कीव ने हाल ही में गंभीर रूप से बिजली की कटौती का सामना किया है। इस सप्ताह कड़ाके की सर्दी बढ़ने वाली है। राज्य आपातकालीन सेवा ने बताया कि कुछ इलाकों में तापमान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed