{"_id":"5c738710bdec22281747080f","slug":"us-backed-syrian-forces-send-280-jihadis-of-isis-to-iraq","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिका समर्थित सीरियाई बल ने आईएस के 280 जिहादियों को भेजा इराक","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अमेरिका समर्थित सीरियाई बल ने आईएस के 280 जिहादियों को भेजा इराक
भाषा, बगदाद
Published by: अजय सिंह
Updated Mon, 25 Feb 2019 03:31 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक चित्र
- फोटो : bbc
विज्ञापन
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले पूर्वी सीरिया के क्षेत्रों को मुक्त कराने के प्रयासों के तहत अमेरिका समर्थित सेना ने रविवार को 280 इराकी जिहादियों को वापस इराक भेजा। इराकी अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी। सुरक्षा विभाग के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने बड़ी संख्या में विभिन्न देशों के आईएस लड़ाकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 500 से ज्यादा इराकी हैं।
Trending Videos
बयान में कहा गया है कि अभी तक 280 इराकियों को हमारे पास वापस भेजा गया है। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को 130 आईएस जिहादियों का पहला जत्था इराकी सुरक्षा बलों के सुपुर्द किया गया। हालांकि अमेरिका समर्थित सेना के प्रवक्ता ने इस दावे से इंकार किया है। बयान में कहा गया है कि जिहादियों की सुपुर्दगी अभी जारी रहेगी। यह सभी की वापसी के साथ ही समाप्त होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री अदेल अब्देल महदी ने मंगलवार को साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्वी सीरिया में हालात पर गहरी नजर रखी जा रही है क्योंकि सुरक्षा बलों को आशंका है कि आईएस के बचे खुचे लड़ाके समीपवर्ती इराकी सीमा से देश में घुसपैठ कर सकते हैं।