सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Pentagon releases video photos of raid on ISIS chief Baghdadi in Syria

कैसे मारा गया दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी बगदादी, अमेरिका ने जारी किया वीडियो

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: अनवर अंसारी Updated Thu, 31 Oct 2019 09:57 AM IST
विज्ञापन
US Pentagon releases video photos of raid on ISIS chief Baghdadi in Syria
पेंटागन द्वारा जारी की गई तस्वीरें - फोटो : Twitter
विज्ञापन

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने अमेरिकी विशेष बलों द्वारा इस्लामिक स्टेट के आका और खूंखार आतंकी अबु बक्र अल-बगदादी को मारे जाने की वीडियो और फोटोज को बुधवार को प्रसारित किया। 

Trending Videos


रक्षा विभाग द्वारा जारी की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस प्रकार अमेरिकी सैनिक उत्तर-पश्चिम सीरिया में बने एक परिसर में प्रवेश कर रहे हैं, जहां दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी छिपा बैठा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन




पेंटागन ने सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी के परिसर में हमले के लिए गए अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टरों पर गोलीबारी करने वाले अज्ञात हमलावरों के समूह पर हवाई हमले का वीडियो भी जारी किया। यह हमलावर अमेरिकी हेलिकॉप्टरों को देखकर उनपर हमला करने लगे थे। 

जहां बगदादी छिपा बैठा था, वहां की हमले से पहले की तस्वीरों और हमले की बाद की तस्वीरों को भी जारी किया गया है। 

कार्रवाई में दो बच्चे मारे गए ना कि तीन जैसा ट्रंप ने कहा था
यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर मरीन कॉर्प्स जनरल केनेथ मैकेंजी ने बताया कि परिसर को बगदादी के मारे जाने के बाद ढ़हा दिया गया। उन्होंने बताया कि हमने इसे ऐसा कर दिया कि यह एक पार्किंग की तरह दिखने लगा लेकिन जिसमें बड़े गड्ढों हो।

मैकेंजी ने पेंटागन में संवाददाताओं से बात करते हुए बगदादी पर की गई कार्रवाई के बारे में कुछ नई जानकारियां भी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में दो बच्चे मारे गए ना कि जैसा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हमले में तीन बच्चे मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे 12 साल से कम के थे। 

जब मैंकेजी से यह पूछा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि बगदादी भाग कर सुरंग में चला गया था और सैनिकों के सामने रोने और गिड़गिड़ाने लगा, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? 

इसके जवाब में मैंकेजी ने कहा कि बगदादी दो छोटे बच्चों के साथ एक सुरंग में घुस गया और फिर खुद को उड़ा लिया, जबकि उसके लोग बाहर ही थे। उन्होंने बताया कि उसने आखिरी समय में बचने के लिए हम पर सुरंग में से गोलियां भी चलाई थी।

बगदादी के साथ दो बच्चे, चार महिलाएं और एक आदमी भी मारे गए
मैंकेजी ने बताया कि बगदादी के साथ, दो बच्चे, चार महिलाएं और एक आदमी भी अमेरिकी सेना की कार्रवाई में मारे गए। उन्होंने बताया कि मारी गई महिला में से एक ने सुसाइड बेल्ट बांधी हुई थी, जो हमारे लिए खतरे का सबब बन सकती थी। इसलिए हमने उसे मार गिराया। 

उन्होंने आगे बताया कि जब हम कार्रवाई के लिए गए तो हमारे हेलिकॉप्टरों पर अज्ञात हमलावरों ने हमला शुरु कर दिया। जिसके जवाब में हमने उन पर हवाई हमला किया और कई आतंकियों को मार गिराया। 

पेंटागन द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जिन लोगों पर हवाई हमले किए गए वे एक दर्जन से अधिक लोग थे। मैकेंजी ने छापे में पकड़े गए दो लोगों के बारे में कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि परिसर से इलेक्ट्रॉनिक्स और दस्तावेजों की पर्याप्त मात्रा बरामद की गई थी।

2004 में लिए गए डीएनए से उसकी पहचान की गई
उन्होंने कहा कि बगदादी की पहचान उसके डीएनए के साथ तुलना के माध्यम से की गई थी, उसका यह डीएनए 2004 में एक इराकी जेल में बंदी रहने के दौरान लिया गया था। उन्होंने कहा कि बगदादी के अवशेषों को पहचान के लिए अमेरिकी बेस पर वापस भेज दिया गया था। मैकेंजी ने कहा कि इसके बाद बगदादी को उसकी मौत के 24 घंटे के भीतर समुद्र में दफन कर दिया गया।

उन्होंने उस कुत्ते के बारे में भी जानकारी दी जिसने बगदादी का पीछा करते हुए उसे खोज निकाला था। उन्होंने कहा कि इस कुत्ते के पास 50 लड़ाकू अभियानों का चार साल का अनुभव है और वह सुरंग में घायल हो गया था, लेकिन वह ठीक होकर ड्यूटी पर वापस लौट आया है।

आईएस अब भी खतरनाक
मैकेंजी ने कहा कि बगदादी की मौत के बावजूद, आईएस खतरनाक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हम इस भ्रम में नहीं हैं कि यह सिर्फ इसलिए खत्म हो जाएगा क्योंकि हमने बगदादी को मार दिया है, यह बना रह सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed