{"_id":"68b89538e7c32f3913020869","slug":"us-president-s-warning-to-hamas-said-free-20-hostages-together-things-will-change-rapidly-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति की हमास को चेतावनी, कहा- एक साथ 20 बंधकों को मुक्त करे, तेजी से बदलेंगी चीजें","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति की हमास को चेतावनी, कहा- एक साथ 20 बंधकों को मुक्त करे, तेजी से बदलेंगी चीजें
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: बशु जैन
Updated Thu, 04 Sep 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
सार
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अगर हमास सभी 20 बंधकों को तुरंत वापस कर दे (2 या 5 या 7 नहीं!), और चीजें तेजी से बदल जाएंगी। यह खत्म हो जाएगा! ट्रंप इस्राइल और हमास दोनों पर दबाव बना रहे हैं कि वे युद्धविराम और बंधकों के मुद्दे पर कोई समझौता करें, ताकि यह युद्ध खत्म हो सके। उन्होंने पहले भी हमास को युद्ध खत्म करने के लिए चेताया था।

डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हमास को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि हमास को तुरंत सभी 20 बंधकों को मुक्त करना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो तेजी से चीजें बदल जाएंगी।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अगर हमास सभी 20 बंधकों को तुरंत वापस कर दे (2 या 5 या 7 नहीं!), और चीजें तेजी से बदल जाएंगी। यह खत्म हो जाएगा! ट्रंप इस्राइल और हमास दोनों पर दबाव बना रहे हैं कि वे युद्धविराम और बंधकों के मुद्दे पर कोई समझौता करें, ताकि यह युद्ध खत्म हो सके। उन्होंने पहले भी हमास को युद्ध खत्म करने के लिए चेताया था।
इस्राइल और हमास में युद्ध खत्म करने के तरीके पर मतभेद
करीब 21 महीनों से जारी इस युद्ध के दौरान इस्राइल और हमास के बीच कई बार युद्धविराम वार्ता हुई है, लेकिन हर बार यह इस बात पर अटक गई कि क्या युद्ध का अंत समझौते का हिस्सा होना चाहिए या नहीं। हमास का कहना है कि वह बाकी बचे हुए 50 बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है, जिनमें से आधे से कम के जीवित होने की संभावना है, लेकिन बदले में उसे इस्राइल को पूरी तरह से गाजा से हटाना होगा और युद्ध को समाप्त करना होगा।
राजनीतिक नजरिए से भी अहम है गाजा मुद्दा
गाजा संघर्ष अमेरिकी राजनीति में भी महत्वपूर्ण है। दरअसल जब ट्रंप चुनाव लड़ रहे थे तो वो और उनका प्रशासन इस मुद्दे पर निष्क्रिय नजर आया था। साथ ही वो बार-बार बयान दे रहे थे कि वे इस संकट को सुलझाने की दिशा में गंभीरता से काम करंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि गाजा में स्थायी समाधान ट्रंप के लिए विदेश नीति की एक बड़ी सफलता हो सकती है। हालांकि यह अभी भी एक चुनौतीपूर्ण रास्ता है क्योंकि क्षेत्रीय हित एक-दूसरे से टकराते हैं।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अगर हमास सभी 20 बंधकों को तुरंत वापस कर दे (2 या 5 या 7 नहीं!), और चीजें तेजी से बदल जाएंगी। यह खत्म हो जाएगा! ट्रंप इस्राइल और हमास दोनों पर दबाव बना रहे हैं कि वे युद्धविराम और बंधकों के मुद्दे पर कोई समझौता करें, ताकि यह युद्ध खत्म हो सके। उन्होंने पहले भी हमास को युद्ध खत्म करने के लिए चेताया था।
इस्राइल और हमास में युद्ध खत्म करने के तरीके पर मतभेद
करीब 21 महीनों से जारी इस युद्ध के दौरान इस्राइल और हमास के बीच कई बार युद्धविराम वार्ता हुई है, लेकिन हर बार यह इस बात पर अटक गई कि क्या युद्ध का अंत समझौते का हिस्सा होना चाहिए या नहीं। हमास का कहना है कि वह बाकी बचे हुए 50 बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है, जिनमें से आधे से कम के जीवित होने की संभावना है, लेकिन बदले में उसे इस्राइल को पूरी तरह से गाजा से हटाना होगा और युद्ध को समाप्त करना होगा।
राजनीतिक नजरिए से भी अहम है गाजा मुद्दा
गाजा संघर्ष अमेरिकी राजनीति में भी महत्वपूर्ण है। दरअसल जब ट्रंप चुनाव लड़ रहे थे तो वो और उनका प्रशासन इस मुद्दे पर निष्क्रिय नजर आया था। साथ ही वो बार-बार बयान दे रहे थे कि वे इस संकट को सुलझाने की दिशा में गंभीरता से काम करंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि गाजा में स्थायी समाधान ट्रंप के लिए विदेश नीति की एक बड़ी सफलता हो सकती है। हालांकि यह अभी भी एक चुनौतीपूर्ण रास्ता है क्योंकि क्षेत्रीय हित एक-दूसरे से टकराते हैं।