सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Presidential Election 2024 Kamala Harris Donald Trump John Kelly Former Chief of Staff allegation news

US: 'ट्रंप को चाहिए था हिटलर जैसा सैन्य अधिकारी', व्हाइट हाउस के पूर्व अफसर का आरोप; कमला हैरिस ने जताई चिंता

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Thu, 24 Oct 2024 08:37 AM IST
विज्ञापन
सार

कमला हैरिस के यह आरोप ट्रंप के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली के बयानों के बाद आए हैं। केली ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- "पूर्व राष्ट्रपति (ट्रंप) अति-दक्षिणपंथी वाले दायरे में हैं। वह एक सत्तावादी व्यक्ति हैं और तानाशाहों को काफी पसंद करते हैं।

US Presidential Election 2024 Kamala Harris Donald Trump John Kelly Former Chief of Staff allegation news
डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस - फोटो : Amar Ujala

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब 15 दिन से भी कम का समय रह गया है। इस बीच डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टी के बीच जुबानी जंग का माहौल है। डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने बुधवार को अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ट्रंप इस देश को चलाने के लिए स्वस्थ्य नहीं हैं।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


उन्होंने कहा, "कल ही हमें पता चला कि ट्रंप के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली, जो कि एक चार स्टार रिटायर्ड जनरल हैं, उन्होंने माना कि जब ट्रंप राष्ट्रपति थे, तब वे ऐसे जनरल (सैन्य अफसर) चाहते थे, जो अडोल्फ हिटलर की तरह हों। "
विज्ञापन
विज्ञापन


हैरिस ने आरोप लगाते हुए कहा, "डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा बोला क्योंकि वह ऐसी सेना नहीं चाहते थे, जो अमेरिकी संविधान के प्रति वफादार हो। वह ऐसी सेना चाहते थे, जो उनके प्रति वफादार रहे। ऐसी सेना, जो उनके आदेश माने, फिर चाहे वह उसे कानून तोड़ने के लिए कहें या अमेरिकी संविधान के प्रति उनकी शपथ तोड़ने को।"

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदार ने आगे कहा, "बीते एक हफ्ते में ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपने साथी अमेरिकियों को 'अंदर का दुश्मन' करार दिया और साथ ही यह भी कहा कि वह अमेरिकी नागरिकों के पीछे अमेरिकी सेना को लगा देंगे।"

ट्रंप पर उनके पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ के क्या हैं आरोप?
गौरतलब है कि डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के यह आरोप ट्रंप के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली के बयानों के बाद आए हैं। केली ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- "पूर्व राष्ट्रपति (ट्रंप) अति-दक्षिणपंथी वाले दायरे में हैं। वह एक सत्तावादी व्यक्ति हैं और तानाशाहों को काफी पसंद करते हैं। उन्होंने खुद यह कहा है। तो वह फासीवादी की आम परिभाषा को पूरा करते हैं। 

केली ने कहा, "वह सरकार के प्रति तानाशाही रवैया रखते हैं। उन्होंने कभी यह नहीं माना कि वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति नहीं हैं और शक्तिशाली से मेरा मतलब कि वह जब चाहें तब कुछ भी करने की क्षमता रखते हैं।"

ट्रंप के पक्ष ने क्या जवाब दिया?
हालांकि, जॉन केली की तरफ से लगाए गए इन आरोपों का डोनाल्ड ट्रंप ने सिरे से खंडन किया। उन्होंने कहा, "आपके समर्थन के लिए शुक्रिया जॉन केली, जिन्होंने ट्रंप के खिलाफ नफरत के चलते नफरत की एक पूरी नई कहानी बना दी। इस व्यक्ति के अंदर दो गुण हैं, जो साथ काम नहीं करते। यह आदमी कठोर है और मूर्ख है।"

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर कहा, "परेशानी यह है कि उनकी सख्ती उनकी कमजोरी में बदल गई। सैनिकों के बारे में उन्होंने मुझे लेकर जो कहानी सुनाई, वह झूठी है और इसी तरह उनकी सुनाई कई और कहानी भी झूठ हैं। मुझे इस पर समय नहीं खराब करना चाहिए, लेकिन सच के साथ पलटवार करना जरूरी है।"
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed