सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Truck driven illegal Indian driver in Oregon claimed two lives raising serious questions about road safety

Oregon Truck Accident: US में भारतीय ड्राइवर पर गंभीर आरोप, ट्रक की चपेट में आए दो लोग; सड़क सुरक्षा पर सवाल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओरेगन Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 03 Dec 2025 09:10 AM IST
सार

अमेरिका के ओरेगन के डेश्यूट्स काउंटी में अवैध रूप से अमेरिका आए राजिंदर कुमार के ट्रक की जैकनाइफ स्थिति में खड़े होने से हाईवे पर कार टकराई। विलियम कार्टर और जेनिफर लोवर की मौके पर मौत हुई। अंधेरा, कम दृश्यता और चेतावनी संकेतों की कमी हादसे के मुख्य कारण बताए जा रहे हैं।

विज्ञापन
US Truck driven illegal Indian driver in Oregon claimed two lives raising serious questions about road safety
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 

Trending Videos

अमेरिका में तीन साल पहले अवैध रूप से घुसे एक भारतीय नागरिक राजिंदर कुमार पर एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद हत्याकांड (हॉमिकाइड) का आरोप लगाया गया है। यह हादसा ओरेगन राज्य के डेश्यूट्स काउंटी में हुआ था। ओरेगन स्टेट पुलिस के मुताबिक, 24 नवंबर की रात कुमार एक सेमी-ट्रक चला रहे थे। उनका ट्रक सड़क पर जैकनाइफ स्थिति में फंसा हुआ था, यानी ट्रक और ट्रेलर मुड़कर सड़क की दोनों लेन को पूरी तरह ब्लॉक कर रहे थे।

उसी दौरान विलियम माइका कार्टर अपनी कार से हाईवे की रफ्तार में आ रहे थे और ट्रेलर से टकरा गए। कार में मौजूद जेनिफर लिन लोवर भी मौके पर ही मारी गईं। दोनों की वहीं मौत हो गई, जबकि कुमार को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने कहा कि अंधेरा, कम दृश्यता और ट्रक पर चेतावनी संकेतों की कमी इस दुर्घटना के मुख्य कारण माने जा रहे हैं। हादसे के बाद हाईवे लगभग सात घंटे बंद रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- रूसी टैंकरों पर हमला: पुतिन की चेतावनी- यूक्रेन का समुद्री संपर्क खत्म कर देंगे; ड्रोन हमले के बाद बढ़ा तनाव

भारतीय नागरिक कुमार पर गंभीर आरोप
पुलिस ने कुमार को क्रिमिनली नेग्लिजेंट हॉमिकाइड (लापरवाही से हुई मौत) और रेकलेस एंडेंजेरिंग (लापरवाही से दूसरों की जान खतरे में डालना) के आरोप में गिरफ्तार करके डेश्यूट्स काउंटी जेल में भेज दिया है।अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) ने कहा कि कुमार 28 नवंबर 2022 को अवैध रूप से ल्यूकविल, एरिजोना के पास अमेरिका में घुसा था।


आईसीई ने उसके खिलाफ अरेस्ट डिटेनर जारी किया है। हालांकि एक शीर्ष अधिकारी ट्रिशा मैकलॉघलिन ने इसे खतरनाक नतीजा बताते हुए कहा कि कुमार को बाइडन प्रशासन में देश में घुसने दिया गया और कैलिफोर्निया के डीएमवी ने उसे कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस भी दे दिया।

ये भी पढ़ें:- वेनेजुएला पर अमेरिका सख्त: ट्रंप ने चेताया- अब जमीन पर भी होंगे हमले, कैरिबियन सागर में हमलों के बाद बढ़ा तनाव

ऐसा चौथा मामला- भारतीय ट्रक ड्राइवर और घातक हादसे
गौरतलब है कि अमेरिका में हाल के महीनों में यह चौथा बड़ा हादसा है जिसमें अवैध रूप से आए भारतीय ट्रक ड्राइवर शामिल पाए गए। बीते महीने अगस्त में हरजिंदर सिंह पर फ्लोरिडा में ट्रक चलाते हुए तीन लोगों की मौत का आरोप लगा। उसी महीने अगस्त में ही परताप सिंह पर कैलिफोर्निया में ट्रक से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 5 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद अक्तूबर में जशनप्रीत सिंह पर आरोप लगे कि उन्होंने कैलिफोर्निया में नशे में ट्रक चलाकर 3 लोगों की जान ली।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed