Oregon Truck Accident: US में भारतीय ड्राइवर पर गंभीर आरोप, ट्रक की चपेट में आए दो लोग; सड़क सुरक्षा पर सवाल
अमेरिका के ओरेगन के डेश्यूट्स काउंटी में अवैध रूप से अमेरिका आए राजिंदर कुमार के ट्रक की जैकनाइफ स्थिति में खड़े होने से हाईवे पर कार टकराई। विलियम कार्टर और जेनिफर लोवर की मौके पर मौत हुई। अंधेरा, कम दृश्यता और चेतावनी संकेतों की कमी हादसे के मुख्य कारण बताए जा रहे हैं।
विस्तार
अमेरिका में तीन साल पहले अवैध रूप से घुसे एक भारतीय नागरिक राजिंदर कुमार पर एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद हत्याकांड (हॉमिकाइड) का आरोप लगाया गया है। यह हादसा ओरेगन राज्य के डेश्यूट्स काउंटी में हुआ था। ओरेगन स्टेट पुलिस के मुताबिक, 24 नवंबर की रात कुमार एक सेमी-ट्रक चला रहे थे। उनका ट्रक सड़क पर जैकनाइफ स्थिति में फंसा हुआ था, यानी ट्रक और ट्रेलर मुड़कर सड़क की दोनों लेन को पूरी तरह ब्लॉक कर रहे थे।
उसी दौरान विलियम माइका कार्टर अपनी कार से हाईवे की रफ्तार में आ रहे थे और ट्रेलर से टकरा गए। कार में मौजूद जेनिफर लिन लोवर भी मौके पर ही मारी गईं। दोनों की वहीं मौत हो गई, जबकि कुमार को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने कहा कि अंधेरा, कम दृश्यता और ट्रक पर चेतावनी संकेतों की कमी इस दुर्घटना के मुख्य कारण माने जा रहे हैं। हादसे के बाद हाईवे लगभग सात घंटे बंद रहा था।
ये भी पढ़ें:- रूसी टैंकरों पर हमला: पुतिन की चेतावनी- यूक्रेन का समुद्री संपर्क खत्म कर देंगे; ड्रोन हमले के बाद बढ़ा तनाव
भारतीय नागरिक कुमार पर गंभीर आरोप
पुलिस ने कुमार को क्रिमिनली नेग्लिजेंट हॉमिकाइड (लापरवाही से हुई मौत) और रेकलेस एंडेंजेरिंग (लापरवाही से दूसरों की जान खतरे में डालना) के आरोप में गिरफ्तार करके डेश्यूट्स काउंटी जेल में भेज दिया है।अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) ने कहा कि कुमार 28 नवंबर 2022 को अवैध रूप से ल्यूकविल, एरिजोना के पास अमेरिका में घुसा था।
आईसीई ने उसके खिलाफ अरेस्ट डिटेनर जारी किया है। हालांकि एक शीर्ष अधिकारी ट्रिशा मैकलॉघलिन ने इसे खतरनाक नतीजा बताते हुए कहा कि कुमार को बाइडन प्रशासन में देश में घुसने दिया गया और कैलिफोर्निया के डीएमवी ने उसे कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस भी दे दिया।
ये भी पढ़ें:- वेनेजुएला पर अमेरिका सख्त: ट्रंप ने चेताया- अब जमीन पर भी होंगे हमले, कैरिबियन सागर में हमलों के बाद बढ़ा तनाव
ऐसा चौथा मामला- भारतीय ट्रक ड्राइवर और घातक हादसे
गौरतलब है कि अमेरिका में हाल के महीनों में यह चौथा बड़ा हादसा है जिसमें अवैध रूप से आए भारतीय ट्रक ड्राइवर शामिल पाए गए। बीते महीने अगस्त में हरजिंदर सिंह पर फ्लोरिडा में ट्रक चलाते हुए तीन लोगों की मौत का आरोप लगा। उसी महीने अगस्त में ही परताप सिंह पर कैलिफोर्निया में ट्रक से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 5 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद अक्तूबर में जशनप्रीत सिंह पर आरोप लगे कि उन्होंने कैलिफोर्निया में नशे में ट्रक चलाकर 3 लोगों की जान ली।