{"_id":"68cc628f60c3a779880b72eb","slug":"white-house-says-minor-hydraulic-issue-forces-trump-to-switch-to-support-helicopter-as-he-was-leaving-uk-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: लंदन से लौटते वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी; रास्ते में बदलना पड़ा विमान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: लंदन से लौटते वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी; रास्ते में बदलना पड़ा विमान
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: शिव शुक्ला
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
सार
ब्रिटेन दौरा खत्म होने के बाद ट्रंप को स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर ले जा रहे उनके हेलिकॉप्टर की एक स्थानीय हवाई अड्डे पर गैर निर्धारित लैंडिंग करानी पड़ी है। व्हाइट हाउस ने इस बारे में जानकारी दी है।

डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
- फोटो : वीडियो ग्रैब/एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को ब्रिटेन दौरे से लौटते समय मुसीबतों का सामना करना पड़ा। दरअसल, हुआ ये कि जब ट्रंप दंपति चेकर्स (प्रधानमंत्री का कंट्री हाउस) से स्टैनस्टेड एयरपोर्ट जा रहे थे तब ट्रंप के आधिकारिक हेलिकॉप्टर मरीन वन में तकनीकी समस्या हो गई। जिसकी वजह से मरीन वन की बीच उड़ान में ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। व्हाइट हाउस ने इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि उड़ान के दौरान हेलिकॉप्टर के हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी हो गई थी।

व्हाइट हाउस ने क्या बताया?
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने इस आपात स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मरीन वन हेलीकॉप्टर में मामूली हाइड्रोलिक समस्या हो गई थी। यह कोई बड़ा खतरा नहीं था, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत पास के सुरक्षित क्षेत्र में लैंडिंग करवाई गई और इसके बाद ट्रंप को एक अन्य हेलिकॉप्टर से आगे की यात्रा कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे क्या हुआ?
दरअसल, ट्रंप और मेलानिया, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात के बाद चेकर्स (प्रधानमंत्री का कंट्री हाउस) से स्टैनस्टेड एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। यह सफर लगभग 20 मिनट का होना था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलटों को हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का पता चला। स्थिति को देखते हुए पायलटों ने तुरंत पास के एक स्थानीय एयरफील्ड पर हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार दिया। लैंडिंग के बाद तुरंत ट्रंप दंपति को बैकअप के तौर पर रखे गए दूसरे हेलीकॉप्टर से स्टैनस्टेड ले जाया गया, जहां से उन्होंने एयर फोर्स वन विमान में सवार होकर अमेरिका के लिए उड़ान भरी।
ट्रंप-मेलानिया पूरी तरह सुरक्षित
अधिकारियों ने यह भी बताया कि आपात स्थिति में ट्रंप उनकी पत्नी मेलानिया और अन्य स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल मरीन वन को तकनीकी जांच के लिए ग्राउंड किया गया है।
आपात स्थिति पर ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस आपात स्थिति पर मजाकिया लहजे में प्रतिक्रिया दी है। जब उनसे घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, सुरक्षित यात्रा...आप जानते हैं क्यों? क्योंकि मैं उसी उड़ान में था।'
दो दिवसीय दौरे पर थे ट्रंप दंपति
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे थे। दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाकात की। उससे पहले वे किंग चार्ल्स द्वारा आयोजित राजकीय भोज में शामिल हुए।