सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Update Asia Europe US UK UN West Asia Hamas Nepal Bangladesh Politics Crime and Global events

World: नेपाल में पांच मार्च को होंगे चुनाव, PM बोलीं- निष्पक्ष होगा मतदान; हमास ने इस्राइल को दो और शव लौटाए

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 22 Oct 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
World News Hindi Update Asia Europe US UK UN West Asia Hamas Nepal Bangladesh Politics Crime and Global events
दुनिया की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने बुधवार को कहा कि उनकी अंतरिम सरकार पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भकतपुर के मध्यमपुर ठिमी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार संविधान के अनुरूप युवाओं की वैध आवाजो को सुनेगी और ऐसा माहौल बनाएगी जिसमें नागरिक बिना किसी डर के मतदान कर सकें।

Trending Videos


अंतरिम पीएम सुशीला कार्की ने पहली बार की बैठक
नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अंतरिम सरकार के गठन के बाद पहली बार मंगलवार को प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आम चुनाव और सुरक्षा तैयारियों पर बैठक की। यह बैठक बालुवाटार स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई, जिसमें भंग प्रतिनिधि सभा के कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। 73 वर्षीय कार्की पिछले महीने भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं द्वारा चलाए गए 'जेन ज़ी आंदोलन' के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की बर्खास्तगी के पश्चात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थीं। बैठक में उन्होंने सभी दलों से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सहयोग का आग्रह किया। नेताओं ने चुनाव के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की मांग की। कार्की ने आश्वस्त किया कि अंतरिम सरकार कानून के दायरे में कार्य कर रही है और 'जेन ज़ी आंदोलन की भावना से विचलित नहीं होगी।' चुनाव 5 मार्च 2026 को होने हैं। इस दौरान जेन ज़ी आंदोलन में घायल युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधि रूपिन खड़का ने सवाल उठाया कि 'जिनके खिलाफ हमने आंदोलन किया, वे अब भी आज़ाद क्यों हैं?' बैठक में वित्त, ऊर्जा, गृह, कृषि और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सहित प्रमुख दलों के नेता उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


श्रीलंका में विपक्षी नेता की गोली मारकर हत्या
श्रीलंका के वेलिगामा शहर में बुधवार को एक अज्ञात बंदूकधारी ने विपक्षी नेता लसंथा विक्रमसेकरा की उनके दफ्तर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, 38 वर्षीय विक्रमसेकरा विपक्षी दल समागी जन बालवेगया पार्टी से चुने गए थे। हमलावर पिस्टल से गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया। घायल विक्रमसेकरा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हाल के महीनों में श्रीलंका में लगातार गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है।

भारत के अंतरिक्ष जनक एकनाथ चिटनिस का 100 वर्ष की आयु में निधन
भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की नींव रखने वाले वैज्ञानिक एकनाथ वसंत चिटनिस का बुधवार को पुणे में निधन हो गया। वे 100 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। परिवार के अनुसार, बुधवार सुबह उन्हें हृदयाघात हुआ। विक्रम साराभाई के साथ चिटनिस ने भारत के पहले रॉकेट प्रक्षेपण स्थल के लिए केरल के थुम्बा को चुना था। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी।

हमास ने इस्राइल को दो और शव लौटाए
इस्राइली सेना के अनुसार, हमास ने गाजा में दो और बंधकों के शव रेड क्रॉस को सौंप दिए हैं। 10 अक्तूबर से शुरू हुई युद्धविराम अवधि के बाद अब तक 13 बंधकों के अवशेष इस्राइल को लौटाए जा चुके हैं। इन दो शवों के आने के बाद भी 13 और बंधकों के अवशेष गाजा में शेष हैं। इस्राइल दौरे पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बंधकों की वापसी की धीमी गति पर धैर्य रखने की अपील की, यह कहते हुए कि कई बंधक मलबे में दबे हैं या लापता हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस्राइल प्रत्येक मृत बंधक के बदले 15 फलस्तीनियों के शव लौटा रहा है।

गलतफहमी में ओमाहा लौटा लॉस एंजिलिस जा रहा अमेरिकी जेट
अमेरिका में एक जेट विमान में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पायलटों को लगा कि कोई शख्स कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रहा है। विमान ओमाहा से लॉस एंजिलिस जा रहा था लेकिन उड़ान भरने के महज 40 मिनट के भीतर ही वह ओमाहा हवाईअड्डे लौट आया। एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या 6469 में यह गलतफहमी इसलिए हुई क्योंकि पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट एक-दूसरे से बात करने के लिए जिस इंटरकॉम का इस्तेमाल करते हैं, वह गलती से चालू रह गया था।

पाक सैन्य कार्रवाई के खिलाफ बीएनएम का जर्मनी में प्रदर्शन
बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना की ओर से जारी दमन के खिलाफ बलोच नेशनल मूवमेंट (बीएनएम) ने जर्मनी के हनोवर में बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान बलोच कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान की सेना पर बलूचिस्तान में नरसंहार का गंभीर आरोप लगाया। बीएनएम ने एक बयान में कहा कि यह विरोध पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाइयों, ड्रोन हमलों और मानवाधिकार हनन के खिलाफ था। प्रदर्शनकारियों ने वैश्विक समुदाय से पीड़ितों के लिए न्याय और सैन्य कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

काकाओ काॅर्प संस्थापक किम को राहत, शेयर हेरफेर के आरोपों से बरी
दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने काकाओ कॉर्प के संस्थापक किम बेओम-सू को शेयर हेरफेर के आरोपों से बरी कर दिया है। काकाओ कॉर्प, लोकप्रिय मैसेंजर एप का संचालन करती है। अदालत के एक प्रवक्ता ने बताया किम को पिछले साल जुलाई में एसएम एंटरटेनमेंट के शेयर मूल्य में हेरफेर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ताकि 2023 में एक प्रतिद्वंद्वी कंपनी हाइब को इसे खरीदने से रोका जा सके।

नेतन्याहू ने राइख को बनाया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की नियुक्ति की है। उन्होंने त्जाची हानेगबी की जगह राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उपप्रमुख गिल राइख को कार्यवाहक प्रमुख बनाया है। पीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले तीन वर्षों तक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख के रूप में त्जाची हानेगबी की सेवाओं के लिए उनका धन्यवाद किया है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। हानेगबी ने 2022 से यह जिम्मेदारी संभाली थी।

हसीना शासन में भारत से हुए समझौतों में सिर्फ एक रद्द हुआ : विदेश मामलों के सलाहकार
बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार एम तौहीद हुसैन ने कहा है कि शेख हसीना के शासन में भारत के साथ हुए समझौतों में से केवल एक ही समझौता रद्द किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही 10 समझौते रद्द होने की खबर को खारिज किया। पूर्व विदेश सचिव रह चुके हुसैन ने बताया कि रद्द किया गया समझौता भारत से तुगबोट खरीदने का था। जांच में हमने पाया कि यह परियोजना बांग्लादेश के लिए लाभकारी नहीं थी। इसे ढाका और नई दिल्ली की आपसी सहमति से रद्द किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अदाणी पावर खरीद समझौता और भारत की लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत चल रहे अन्य प्रोजेक्टों की समीक्षा कर रही है।

बोलीविया के नए राष्ट्रपति रोड्रिगो को मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया के नए राष्ट्रपति चुने गए रोड्रिगो पाज पेरेरा को मंगलवार को बधाई दी। मोदी ने लिखा, राष्ट्रपति चुने जाने पर रोड्रिगो पाज पेरेरा को हार्दिक शुभकामनाएं। भारत-बोलीविया के बीच लंबे समय से करीबी और दोस्ताना संबंध रहे हैं। आगामी वर्षों में दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने की उम्मीद है।

रामानुजन के नाम पर भारत और ब्रिटेन में नई वैज्ञानिक साझेदारी शुरू
भारत और ब्रिटेन के बीच विज्ञान के क्षेत्र में नई साझेदारी की शुरुआत हुई है। भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की मदद से रामानुजन जूनियर रिसर्चर्स प्रोग्राम ब्रिटिश की राजधानी स्थित लंदन इंस्टीट्यूट फॉर मैथमेटिकल साइंसेज में शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन और ब्रिटिश गणितज्ञ जीएच हार्डी की ऐतिहासिक दोस्ती से प्रेरित है। पहले चरण में जेएनयू के छह पीएचडी छात्र यहां शोध के लिए पहुंचेंगे।

उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी, दक्षिण कोरिया ने किया दावा
दक्षिण कोरिया की सेना ने बुधवार को बताया कि उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल पूर्व दिशा में दागी है। यह उत्तर कोरिया का लगभग पांच महीनों में पहला हथियार परीक्षण है। दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि मिसाइल की दूरी या ऊंचाई जैसी विस्तृत जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। आमतौर पर उत्तर कोरिया अपने मिसाइल परीक्षण कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच के जलक्षेत्र में करता है, जिससे पड़ोसी देशों को कोई नुकसान नहीं होता। हालांकि इस बार सेना ने केवल इतना बताया कि मिसाइल पूर्व दिशा में दागी गई थी। यह प्रक्षेपण उस समय हुआ है जब दक्षिण कोरिया कुछ ही दिनों में एशिया-प्रशांत आर्थिक सम्मेलन (APEC) की मेजबानी करने जा रहा है — एक वार्षिक शिखर सम्मेलन जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण और व्यापार को बढ़ावा देना है। इस घटना ने सम्मेलन से पहले सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है।

ट्रंप के आदेश के बाद केस बंद करने पर महिला ने EEOC पर किया मुकदमा
अमेरिका की एक पूर्व अमेजन डिलीवरी ड्राइवर ने संघीय नागरिक अधिकार एजेंसी ईईओसी (समान रोजगार अवसर आयोग) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। महिला का आरोप है कि एजेंसी ने उसका लिंग भेदभाव से जुड़ा केस अचानक और गैरकानूनी तरीके से बंद कर दिया।

कोलोराडो की पूर्व ड्राइवर लीआ क्रॉस ने शिकायत की थी कि अमेजन महिला ड्राइवरों को पर्याप्त बाथरूम ब्रेक नहीं देता, जिससे उनके साथ भेदभाव होता है। लेकिन EEOC ने ट्रंप सरकार के एक नए कार्यकारी आदेश के बाद इस मामले की जांच बंद कर दी। क्रॉस का कहना है कि EEOC को फिर से जांच शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि वह EEOC के इस नए नियम को रोक लगाए और एजेंसी को इसे लागू करने से रोके।

ट्रंप के आदेश का असर
अप्रैल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक आदेश जारी कर असमान प्रभाव दायित्व का इस्तेमाल कम करने को कहा था। यह एक ऐसा कानूनी सिद्धांत है जिसके अनुसार कोई नियम अगर दिखने में भले ही सबके लिए बराबर हो, लेकिन उसका असर कुछ खास समूहों पर बुरा पड़ता है, तो वह भेदभाव माना जाता है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि ऐसे नियम मेरिट आधारित प्रणाली को कमजोर करते हैं।

कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे को राहत
कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे को रिश्वतखोरी और गवाहों से छेड़छाड़ के मामले में बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को अपील अदालत ने उनकी 12 साल की नजरबंदी (हाउस अरेस्ट) की सजा को रद्द कर दिया। उरीबे (73) पर आरोप था कि उन्होंने उन गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की थी, जिन्होंने 1990 के दशक में उनके अर्धसैनिक संगठनों से कथित संबंधों को लेकर बयान दिए थे। लेकिन अदालत ने कहा कि फैसले में "संरचनात्मक कमियां" थीं, आधार स्पष्ट नहीं थे और सबूतों का पूरा विश्लेषण नहीं किया गया था। न जजों की बेंच में से दो ने सजा रद्द करने के पक्ष में मतदान किया, जबकि एक ने सजा को बरकरार रखने की बात कही।

उरीबे ने क्या कहा?
पूर्व राष्ट्रपति उरीबे ने शुरू से ही अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई करने वाली जज उनके खिलाफ पक्षपाती थीं। उनके वकीलों ने अपील में कहा कि उरीबे की भूमिका को स्पष्ट रूप से साबित नहीं किया जा सका। इस फैसले के खिलाफ अभियोजन पक्ष और पीड़ित सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं। अगर कानूनी रूप से अनुमति मिली, तो उरीबे अगले साल होने वाले सीनेट चुनाव में फिर से उम्मीदवार बन सकते हैं। पहले दिए गए फैसले में उन पर 8 साल तक कोई भी सार्वजनिक पद नहीं संभालने का प्रतिबंध था।

व्हाइट हाउस के बाहर सुरक्षा बैरिकेड में गाड़ी टकराने वाले शख्स को हिरासत में लिया गया
अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी यूएस सीक्रेट सर्विस ने बताया कि मंगलवार रात 10:37 बजे एक व्यक्ति अपनी कार लेकर व्हाइट हाउस के एक सुरक्षा गेट से टकरा गया। तुरंत मौके पर मौजूद सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान उसकी कार की तलाशी ली गई और उसे सुरक्षित पाया गया। अधिकारियों ने अभी इस हादसे के पीछे की वजह या ड्राइवर की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed