World: रूस ने जासूसी के आरोपों में दो ब्रिटिश राजनयिकों को निकाला; UN में भारत को मिली बड़ी जिम्मेदारी


रूस ने सोमवार को कहा कि वह जासूसी के आरोपों के चलते मॉस्को मौजूद दूतावास से दो ब्रिटिश राजनयिकों को निष्कासित कर रहा है। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा, या एफएसबी ने राज्य समाचार एजेंसी के हवाले से एक बयान में कहा कि दोनों राजनयिकों ने देश में प्रवेश की अनुमति मांगते समय गलत व्यक्तिगत डेटा प्रदान किया था और कथित खुफिया और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल थे, जिससे रूस की सुरक्षा को खतरा था। इसने कोई सबूत पेश नहीं किया।
राज्य समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, राजनयिकों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है और उन्हें दो सप्ताह के भीतर रूस छोड़ने का आदेश दिया गया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा कि उसने ब्रिटिश दूतावास के एक अधिकारी को तलब किया है। वहीं इस मामले में ब्रिटेन के अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। एफएसबी ने पिछले साल सात ब्रिटिश राजनयिकों पर जासूसी करने का आरोप लगाया था। सितंबर में छह निष्कासनों की घोषणा की गई थी, और नवंबर में एक और निष्कासन किया गया था। उस समय ब्रिटेन ने इन कदमों को निराधार बताया था।
नारकोटिक ड्रग्स पर संयुक्त राष्ट्र सत्र की भारत ने की अध्यक्षता
भारत ने नारकोटिक ड्रग्स पर संयुक्त राष्ट्र आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता संभाली है। यह निकाय वैश्विक ड्रग संबंधी मामलों के लिए नीति निर्माण करता है। वियना में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और राजदूत शंभू एस कुमारन 10 मार्च से 14 मार्च 2025 तक सत्र की अध्यक्षता कर रहे हैं। दो दशक बाद भारत को आयोग की अध्यक्षता मिली है।
अर्जेंटीना में भारी बारिश से 16 लोगों की मौत
अर्जेंटीना के पूर्वी तट पर स्थित बहिया ब्लैंका शहर में हाल में हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। बचाव दल अब दो लड़कियों और दो वयस्कों समेत दर्जनों लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये लोग शुक्रवार को शुरू हुई बारिश के बाद आई बाढ़ के पानी में बह गए थे। ब्यूनस आयर्स की राजधानी से दक्षिण में स्थित इस शहर से अब तक 1,450 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिनमें एक स्थानीय अस्पताल के मरीज भी शामिल हैं। हाल के दिनों में बहिया ब्लैंका में लगभग 12 इंच (300 मिलीमीटर) बारिश हुई है, जबकि इस महीने का सामान्य औसत 5 इंच (129 मिलीमीटर) था। अधिकारियों ने बताया कि अगले 72 घंटों में और बारिश होने का कोई पूर्वानुमान नहीं है।
स्पेन की पुलिस ने एक कट्टरपंथी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 10 पाकिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी हिंसा भड़काने और आतंकी हमलों की साजिश रचने में शामिल थे। स्पेनिश अफसरों के अनुसार, संयुक्त अभियान स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस मोस्सोस डी’एस्क्वाड्रा (कैटालोनिया पुलिस) और इटली की कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से चलाया गया।
अभियान के तहत इटली के पियाचेंजा शहर में भी एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी के मुताबिक तीन मार्च की रात को कई स्पेन और इटली के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। वहीं, 6 मार्च को सभी गिरफ्तार संदिग्धों को स्पेन के केंद्रीय जांच न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें आतंकी फंडिंग, भर्ती और उग्रवाद फैलाने के आरोपों का सामना करना पड़ा। कोर्ट ने चार संदिग्धों को हिरासत में रखने का आदेश दिया, जबकि बाकी की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार जांच में पाया गया कि यह चरमपंथी संगठन एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर हिंसक निर्देश जारी करता था और यूरोप व पाकिस्तान में हमलों के लिए तारीफ करता था।
टेक्सास में तूफान ने मचाई तबाही, एक की मौत
शनिवार को टेक्सास के डलास के दक्षिण में तेज तूफान ने भारी तबाही मचाई। तूफान की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन परिवार के सदस्य घायल हो गए। तूफान की गति 90 मील प्रति घंटे (145 किलोमीटर प्रति घंटे) थी, जिसने इंटरस्टेट 45 के पास एक होटल की छत को उड़ा दिया और एलिस काउंटी में कई घरों को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, इंटरस्टेट 35 पर सात सेमीट्रैक्टर-ट्रेलर पलट गए। बता दें कि इस तूफ़ान ने करीब 20,000 लोगों की बिजली काट दी, लेकिन कोई बवंडर नहीं आया। रविवार तक लगभग 1,000 लोग बिना बिजली के रहे।
एक व्यक्ति की मौत
तूफान के द्वारा मचाई गई तबाही में एक व्यक्ति की जान चली गई। इस बात की पुष्टि एनिस पुलिस ने की। परिवार के सदस्य ने बताया कि मृतक व्यक्ति 42 साल का था और मिडलोथियन, टेक्सास का निवासी था। वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ एक RV में था, जो तूफ़ान में पलट गई। घायल व्यक्तियों को अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
बलूचिस्तान में उग्रवादियों का हमला: तीन नाइयों की हत्या
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ग्वारगो, पंजगुर के कटागिरी इलाके में रविवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने तीन नाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने बताया कि तीनों पीड़ित सिंध प्रांत के मीरपुरखास और जैकबाबाद के निवासी थे और पंजगुर में नाई की दुकान चलाते थे। ये तीनों घर पर थे जब अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मारी।
सुरक्षाबललों ने शुरू किया जांच
घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर दिया। सुरक्षा बलों ने हमले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी उग्रवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह घटना तब हुई जब पिछले साल मई में एक उग्रवादी समूह से जुड़े आतंकवादियों ने ग्वादर के समुंदरी इलाके में पंजाब प्रांत के सात नाइयों की हत्या कर दी थी। उग्रवादी समूह अक्सर दूसरे प्रांतों के श्रमिकों और बलूचिस्तान में काम करने वाले विदेशियों को निशाना बनाते हैं।
मेक्सिको में टैरिफ़ स्थगन पर खुशी की लहर, शिनबाम के नेतृत्व में जश्न
रविवार को मेक्सिको के हजारों लोग राजधानी के मुख्य चौक पर इकट्ठा हुए। साथ ही राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ जश्न मनाया। यह जश्न अमेरिका द्वारा मेक्सिको से आयात होने वाली वस्तुओं पर लगाए गए 25% टैरिफ़ को एक महीने के लिए स्थगित करने के बाद मनाया गया।
भीड़ ने लहराए मेक्सिको का झंडा
भीड़ ने बड़े मेक्सिकन झंडे लहराए और 'मेक्सिको का सम्मान किया जाना चाहिए' के नारे लगाए। राष्ट्रपति शिनबाम ने भीड़ से कहा कि सौभाग्य से संवाद और सम्मान की जीत हुई है। बता दें कि यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिया गया था, जिन्होंने यह कहा था कि शिनबाम ने ड्रग तस्करी और अवैध अप्रवास के मुद्दों पर प्रगति की है। शिनबाम ने इस सफलता के बाद किसी प्रकार की जवाबी कार्रवाई की योजना को स्थगित कर दिया और सामूहिक रूप से जश्न मनाया।
कराची में अफगान बस्ती में घर की छत गिरने से पांच बहनों समेत छह की मौत
पाकिस्तान के कराची के अफगान बस्ती इलाके में शनिवार रात एक दुखद हादसा हुआ। जहां एक घर की छत गिरने से पांच अफगान बहनों समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घर में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था जब यह हादसा हुआ।
मामले में गुलशन-ए-मयमार स्टेशन हाउस ऑफिसर आगा असदुल्लाह ने बताया कि घर में परिवार के 10 सदस्य सो रहे थे, जिनमें पांच छोटी बहनें शामिल थीं। हादसे में चार लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लड़कियों को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। मृतकों में सात, आठ, 10, 14 और 20 साल की पांच बहनें शामिल थीं।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16 मार्च से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आएंगे, जिसका उद्देश्य व्यापार और निवेश समेत प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री के रूप में लक्सन की यह पहली भारत यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करने के अलावा, वे 17 मार्च को नई दिल्ली में 10वें रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और मुख्य भाषण देंगे।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, कारोबारी नेता, मीडिया और भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य शामिल होंगे। लक्सन वेलिंगटन लौटने से पहले 19 से 20 मार्च तक मुंबई का भी दौरा करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री लक्सन 17 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ भारत-न्यूजीलैंड संबंधों के kr पहलुओं पर चर्चा करेंगे।' प्रधानमंत्री मोदी अतिथि गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन करेंगे। लक्सन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि लक्सन की यात्रा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दीर्घकालिक और स्थायी संबंधों को रेखांकित करती है। मंत्रालय ने कहा, 'यह सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को गहरा करने के लिए दोनों देशों की निरंतर प्रतिबद्धता की दर्शाता है।'