सब्सक्राइब करें
विज्ञापन

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

वृषभ वार्षिक राशिफल 2025

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला

वार्षिक राशिफल 2025- वृषभ राशि

वैदिक ज्योतिषशास्त्र की गणना और चंद्र राशि के आधार पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. मनोज कुमार द्विवेदी बता रहे हैं कि वृषभ राशि वालों के लिए नया वर्ष 2025 कैसा रहने वाला होगा? 

राशि स्वामी- शुक्र
राशि नामाक्षर -ई,उ,ए,ओ,वा,वू,वे,वो
आराध्य - श्री दुर्गा जी
भाग्यशाली रंग -सफेद, चमकीला सफेद
राशि अनुकूल वार-शुक्रवार, बुधवार और शनिवार 

नौकरी-व्यवसाय राशिफल 2025
कार्य व्यवसाय की दृष्टि से वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। वर्ष के आरंभ में सप्तम भाव पर गुरु एवं शनि ग्रह की संयुक्त दृष्टि प्रभाव से आप व्यवसाय व कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे। जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी। नौकरी पैसा लोगों के लिए भी यह दृष्टि वर्ष के प्रारंभ में लाभदायक सिद्ध होगी। इस वर्ष आमदनी के नए स्रोत मिलने की उम्मीद है और नया व्यापार शुरू करने के लिए भी अच्छा समय रहेगा। वर्ष के मध्य में जब शनि का गोचर आपकी राशि से 11वें भाव में होगा तब नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना बनेगी और व्यापार में कुछ नया और जोड़ने की संभावनाएं बनेंगे। एकादश भाव के शनि लाभ भाव में आपकी आमदनी में निश्चित रूप से वृद्धि करेंगे किंतु कार्यक्षेत्र में और नौकरी में कठिन परिश्रम की आवश्यकता भी इस वर्ष रहेगी। जो लोग काफी लंबे समय से नौकरी में परिवर्तन की इच्छा रखते थे वर्ष के मध्य के बाद राहु का गोचर उनको उनके प्रयास में सफलता दिलाएगा।

आर्थिक राशिफल 2025
आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष अत्यधिक अनुकूल रहेगा। वर्ष के आरंभ में व्यापारिक अनुकूलता के कारण धनागम में वृद्धि होगी। एकादश स्थान के राहु वर्ष के मध्य तक अचानक धन लाभ करते रहेंगे वर्ष के मध्य के पश्चात एकादश भाव के शनि आपको आर्थिक लाभ देते रहेंगे। आपको बड़े भाइयों से लाभ प्राप्त होता रहेगा और रुके हुए पैसे जो काफी लंबे समय से जिनके लिए आप प्रयासरत थे वह आपको इस वर्ष मिलेंगे। वर्ष के मध्य के बाद गुरु के गोचरीय प्रभाव के कारण आप बचत करने में भी सफल रहेंगे।

घर-परिवार राशिफल 2025
वर्ष के आरंभ में सप्तम भाव पर गुरु एवं शनि ग्रह के संयुक्त दृष्टि प्रभाव से पत्नी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। आपके परिवार में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा। आपस में भावनात्मक लगाव बढ़ेगा जो लोग विवाह के दहलीज पर हैं उनके लिए वर्ष के मध्य तक रिश्ते आने और विवाह होने की संभावनाएं बनेगी ।संतान की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा पंचम स्थान पर गुरु ग्रह के दृष्टि प्रभाव से आपके बच्चों की उन्नति होगी। शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़ेगी। नव विवाहित व्यक्तियों के लिए संतान प्राप्ति का उपयुक्त समय रहेगा। देवगुरु बृहस्पति का गोचर वर्ष के मध्य के पश्चात आपके द्वितीय भाव में होगा इसलिए परिवार में मांगलिक कार्य होंगे जो लोग संतान के विवाह के लिए प्रयासरत थे उनकी इच्छा वर्ष के मध्य के पश्चात इस वर्ष पूरी होगी।

स्वास्थ्य राशिफल 2025
राशि में स्थित गुरु के प्रभाव से इस वर्ष आपका स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा। आपके मन में हमेशा अच्छे विचार आएंगे जिससे आप मानसिक रूप से संतुष्ट रहेंगे। प्रत्येक कार्य को आप सकारात्मक रूप से करेंगे किंतु अच्छे स्वास्थ्य के लिए आप खान-पान पर विशेष ध्यान दें एवं अपनी दिनचर्या को अनुशासित रखें। राशि पर गुरु के प्रभाव से खानपान में अगर नियंत्रण न रखा जाए तो मोटापे की समस्या से आपको पीड़ित होना पड़ेगा। मार्च के पश्चात शनि की दृष्टि आपके राशि पर होगी इसलिए कार्यों में आलस्य से आपको बचना चाहिए और दिनचर्या व्यवस्थित रखनी चाहिए।

प्रेम संबंध राशिफल 2025
प्रेम संबंधों के मामले में वर्ष की शुरुआत में देवगुरु बृहस्पति जहां आपके संबंधों को सुधारने में सहायक होंगे वहीं वर्ष के मध्य तक राहु और केतु प्रेम संबंधों में अनावश्यक रूप से तनाव भी पैदा करेंगे। अप्रैल से शनि की दृष्टि आपके पंचम भाव पर होगी इसलिए प्रेम संबंधों में ईमानदारी बनाए रखें तभी या वर्ष प्रेम संबंधों के मामले में आपके लिए अच्छा रहेगा।

यात्रा राशिफल 2025
यात्रा की दृष्टि से या वर्ष सामान्य रहेगा। वर्ष के आरंभ में नवम स्थान पर गुरु की दृष्टि के कारण आपकी लंबी धार्मिक यात्राएं होंगी। द्वादश स्थान पर शनि ग्रह के दृष्टि प्रभाव से आपके विदेश यात्रा के प्रबल योग बनेंगे। राहु और केतु का गोचर वर्ष के मध्य के पश्चात कुछ व्यावसायिक यात्राओं का संकेत भी दे रहा है।

उपाय 2025
वर्ष की शुरुआत प्राणायाम एवं ध्यान से करें एवं नित्य प्राणायाम करने का नियम बनाएं। अपने घर में स्फटिक श्रीयंत्र स्थापित करें और नित्य उसके सामने श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें और घी का दीपक जलाएं।
 
विज्ञापन

Recommended

15 September Rashifal: इन पांच राशि वालों का चमक उठेगा भाग्य और बढ़ेगा मान-सम्मान, पढ़ें दैनिक राशिफल

14 Sep 2025
14 Sep 2025
14 Sep 2025
14 Sep 2025
14 Sep 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
14 Sep 2025
14 Sep 2025
14 Sep 2025
14 Sep 2025
13 Sep 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Followed