सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Rupee continues to fall, find out how much the Indian Rupee has weakened against the dollar

Rupee vs Dollar: रुपये में गिरावट का दौर जारी, जानें अब यूएस डॉलर के मुकाबले कितना कमजोर हुआ भारतीय रुपया

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Mon, 15 Dec 2025 01:50 PM IST
सार

रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 26 पैसे गिरकर 90.75 के सर्वकालिक निचले स्त पर पहुंच गया। भारत-अमेरिका ट्रेड डील की खबरों और वैश्विक दबाव के कारण यह गिरावट आई है। आइए विस्तार से जानते हैं। 

विज्ञापन
Rupee continues to fall, find out how much the Indian Rupee has weakened against the dollar
डॉलर बनाम रुपया - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रुपये में गिरावट का दौर जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे टूटकर इंट्रा-डे कारोबार में 90.75 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से रुपये पर दबाव बना रहा।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: WPI: नवंबर में थोक मूल्य मुद्रास्फीति बढ़कर माइनस 0.32 फीसदी हुई, अक्तूबर में -1.21% थी; सरकारी आंकड़े जारी

विज्ञापन
विज्ञापन

व्यापार समझौते में हो रही देरी से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई

फॉरेक्स बाजार के जानकारों के अनुसार, व्यापार समझौते में हो रही देरी से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है, जिसका सीधा असर रुपये पर पड़ा। इसके अलावा, बाजार में व्याप्त जोखिम से बचने की भावना, आयातकों से अमेरिकी डॉलर की मजबूत मांग के कारण रुपये पर और दबाव पड़ा।


अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.53 पर खुला, फिर कमजोर हुआ और रिकॉर्ड आंतरिक-दिन के निचले स्तर 90.75 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 26 पैसे की गिरावट दर्ज करता है। शुक्रवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 17 पैसे फिसलकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.49 पर बंद हुआ।

क्या है विशेषज्ञों की राय?

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि अगला समर्थन स्तर 90.80 पर है, जिसके बाद हम 91 से 92 की ओर एक क्रॉसओवर देख सकते हैं। आरबीआई ने स्पष्ट रूप से बाजार को कीमत निर्धारित करने दिया है और केवल अत्यधिक अस्थिरता को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप किया है। 

भारत-अमेरिका ने दो दिनों की वार्ता का समापन किया 

भारत और अमेरिका ने पिछले हफ्ते गुरुवार को दो दिनों की वार्ता का समापन किया, जिसके दौरान दोनों पक्षों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत सहित व्यापार से संबंधित मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पिछले हफ्ते गुरुवार को फोन पर बातचीत के दौरान द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी में गति बनाए रखने के तरीकों पर चर्चा की। ऐसे संकेतों के बीच कि दोनों पक्ष बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच रहे हैं।

डॉलर सूचकांक में आई गिरावट 

इस बीच, डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं की के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापता है, 0.02 प्रतिशत गिरकर 98.37 पर कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो, 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 51.77 अंक गिरकर 85,215.89 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 31.30 अंक गिरकर 26,015.65 पर था।

ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 61.36 डॉलर प्रति बैरल पर 

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.41 प्रतिशत बढ़कर 61.36 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,114.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 687.26 अरब डॉलर

इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बताया कि 5 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.033 अरब डॉलर बढ़कर 687.26 अरब डॉलर हो गया। पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.877 अरब डॉलर घटकर 686.227 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed