{"_id":"693fc8ff986cd371e70264bf","slug":"indian-exports-data-up-rises-19-37-pc-to-usd-38-13-bn-in-november-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Export: नवंबर में निर्यात 19.37 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब डॉलर हुआ, व्यापार घाटे पर क्या है अपडेट जानिए","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Export: नवंबर में निर्यात 19.37 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब डॉलर हुआ, व्यापार घाटे पर क्या है अपडेट जानिए
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 15 Dec 2025 02:09 PM IST
सार
Export Data of India: नवंबर में भारत का निर्यात 19.37% बढ़कर 38.13 अरब डॉलर पर पहुंचा, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है। आयात में गिरावट और व्यापार घाटे के ताजा आंकड़े विस्तार से पढ़ें।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobestock
विज्ञापन
विस्तार
भारत का निर्यात नवंबर महीने में 19.37 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि आयात 1.88 प्रतिशत घटकर 62.66 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से इसकी पुष्टि हुई।
Trending Videos
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि नवंबर में हुए निर्यात से इस साल अक्टूबर में हुए नुकसान की भरपाई हो गई। उन्होंने कहा कि नवंबर में 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक है। नवंबर में व्यापार घाटा 24.53 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुल मिलाकर, अप्रैल से नवंबर के दौरान निर्यात 2.62 प्रतिशत बढ़कर 292.07 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि इन आठ महीनों के दौरान आयात 5.59 प्रतिशत बढ़कर 515.21 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।