यदि खूब मेहनत एवं सुख-सुविधाओं के बावजूद भी आपके लाडले को पढ़ाई का अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाता है तो एक बार आप अपने घर के वास्तु पर जरूर नजर दौड़ाएं। ऐसे में आपका बच्चा कहां पढ़ रहा है, पढ़ते वक्त किस दिशा में उसका चेहरा है, इस बात पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी हो जाता है। परीक्षा में सफलता के लिए मेहनत के साथ-साथ अध्ययन कक्ष का सही दिशा में होना बहुत आवश्यक है।
{"_id":"5c7e588dbdec2213f4133d27","slug":"know-how-to-top-in-exam-by-help-of-vastu","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu tips for exams : परीक्षा में टॉप करने के लिए पढ़ाई संग करें ये अचूक वास्तु उपाय","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu tips for exams : परीक्षा में टॉप करने के लिए पढ़ाई संग करें ये अचूक वास्तु उपाय
अनीता जैन, वास्तुविद्
Published by: Madhukar Mishra
Updated Tue, 05 Mar 2019 04:38 PM IST
विज्ञापन
Vastu Tips For Study Room
Trending Videos
study
पढ़ाई के लिए सबसे शुभ दिशा
ध्यान और शांति की दृष्टि से पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा शुभ मानी गई है। सकारात्मक ऊर्जाओं का प्रभाव भी इसी दिशा में सबसे अधिक होता है। ऐसे में ध्यान रहे कि अध्ययन कक्ष इन्हीं दिशाओं में हो और पढ़ते समय चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रहे।
ध्यान और शांति की दृष्टि से पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा शुभ मानी गई है। सकारात्मक ऊर्जाओं का प्रभाव भी इसी दिशा में सबसे अधिक होता है। ऐसे में ध्यान रहे कि अध्ययन कक्ष इन्हीं दिशाओं में हो और पढ़ते समय चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vastu Tips For Study Room
- फोटो : pic as demo
इस जगह पर हो स्टडी टेबल
पढ़ाई की मेज रखने की सबसे उपयुक्त जगह उत्तर जोन है। यहां मेज रखने से बच्चे कॅरियर पर सबसे ज्यादा ध्यान देते है।
पढ़ाई की मेज रखने की सबसे उपयुक्त जगह उत्तर जोन है। यहां मेज रखने से बच्चे कॅरियर पर सबसे ज्यादा ध्यान देते है।
Vastu Tips For Study Room
कहां पर हो पढ़ाई की आलमारी
पढ़ाई हेतु कमरे में पुस्तकों की छोटी और हल्की रैक या अलमारी पूर्व या उत्तर दिशा में होनी चाहिए।
पढ़ाई हेतु कमरे में पुस्तकों की छोटी और हल्की रैक या अलमारी पूर्व या उत्तर दिशा में होनी चाहिए।
विज्ञापन
Vastu Tips For Study Room
इस दिशा में रखें टेबल लैंप
टेबल लैंप मेज़ के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना लाभदायक होगा। टेबल कवर के रूप में सफ़ेद चादर का प्रयोग करना सात्विक विचारों में वृद्धि करता है।
अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से पढ़ाई में सफलता पाने के लिए अलग-अलग वास्तु नियम हैं। विषय या अपने क्षेत्र के हिसाब से वास्तु के अनुसार सफलता पाने के लिए आगे की स्लाइड देखें —
टेबल लैंप मेज़ के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना लाभदायक होगा। टेबल कवर के रूप में सफ़ेद चादर का प्रयोग करना सात्विक विचारों में वृद्धि करता है।
अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से पढ़ाई में सफलता पाने के लिए अलग-अलग वास्तु नियम हैं। विषय या अपने क्षेत्र के हिसाब से वास्तु के अनुसार सफलता पाने के लिए आगे की स्लाइड देखें —

कमेंट
कमेंट X