विवाह एक ऐसा बंधन होता जिसके बाद दो लोग जीवन भर के लिए एक दूसरे के साथ जुड़ जाते हैं। पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम और नोक-झोंक का रिश्ता होता है। इनका रिश्ता जितना मजबूत होता है उतना ही नाजुक भी होता है। कहा जाता है कि पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक से प्रेम और भी बढ़ता है व रिश्ता मजबूत होता है लेकिन यह नोक-झोंक यदि सकारात्मक रहे तभी तक सही रहता है। यदि पति-पत्नी के बीच की तकरार बढ़ने लगे तो रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं, जिससे दांपत्य जीवन में कड़वाहट घुलने लगती है। यह कड़वाहट न केवल पति-पत्नी के जीवन को प्रभावित करती है बल्कि इससे दोनों परिवारों में भी तनाव की स्थिति बन सकती है, इसलिए पति-पत्नी के बीच रिश्तें को समय रहते ही सुधार लेना जरुरी होता है। कई बार दांपत्य जीवन की झगड़े का कारण केवल आपसी ताल-मेल की कमी नहीं होती है बल्कि इसका कारण नकारात्मकता भी हो सकती है। वास्तु कहता है यदि आपके वैवाहिक जीवन में झगड़े बढ़ने लगे तो आपको अपने शयनकक्ष में रखी वस्तुओं पर ध्यान देना चाहिए। वास्तु में कुछ ऐसी चीजों को बारे में बताया गया है, जिनके शयनकक्ष में रखे होने से आपके दांपत्य जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए इन चीजों को तुरंत अपने शयनकक्ष से निकाल देना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वे चीजें।
पति-पत्नी में हर बात पर झगड़े के पीछे ये हो सकता है कारण, शयन कक्ष से तुरंत निकाल दें ये चीजें
वास्तु कहता है कि यदि आपके कमरे में देवी-देवताओं की तस्वीर, गुरु की तस्वीर या धार्मिक पुस्तके आदि रखी हुई हैं तो तुरंत हटा देना चाहिए। इन्हें पूजा स्थान पर ही रखना शुभ रहता है। शुक्र पुरुष के लिए उसकी पत्नी का प्रतिनिधित्व करता है ऐसे में यदि वहां बृहस्पति की उपस्थिति हो तो आपके दांपत्य जीवन में समस्याएं हो सकती हैं क्योंकि बृहस्पति देवगुरु हैं जबकि शुक्र दैत्य गुरु। इस कारण ये दोनों ही एक-दूसरे के परस्पर विरोधी हैं।
शयनकक्ष में अपने पलंग पर काले रंग की चादर या काले रंग के तकिए के कवर का प्रयोग नहीं करना चाहिए। काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। जिससे पति-पत्नी के रिश्ते में भी नकारात्मकता आने लगती है। पति-पत्नी में प्रेम बढ़ाने के लिए रंग-बिरंगी चादर का प्रयोग करना चाहिए। चादर में ऐसे रंग होने चाहिए जिसे देखकर मन को प्रफुल्लित महसूस हो।
हम सभी अपने घर को सजाने के लिए कई तरह की तस्वीरें लगाते हैं इन्हीं में से एक होती है पानी की तस्वीर। शयनकक्ष में कभी भी लहर वाले पानी की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इसके अलावा शयनकक्ष में कोई ऐसी तस्वीर न लगाएं जिसमें मायूसी या फिर आक्रामकता दिखाई गई है। ऐसी तस्वीरें पूरे घर में कहीं भी नहीं लगानी चाहिए।
यदि आपके कमरे में खराब बिजली के उपकरण रखे हुए हैं तो तुरंत या तो उन्हें सही करवा लें या फिर अपने कमरे से बाहर कर दें। आजकल बक्से वाले पलंग आने लगे हैं यदि आपके पलंग के बॉक्स में किसी भी तरह से लोहे का सामान या फिर बिजली के उपकरण रखे हो तो तुरंत निकाल देना चाहिए। इससे आपको तनाव हो सकता है। इसके साथ ही आपके दांपत्य जीवन में भी समस्याएं बनी रहती हैं।

कमेंट
कमेंट X