सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   America prepares distance itself China Tesla instructs suppliers no China parts

चीन को अमेरिका ने दिया झटका: टेस्ला ने जारी किए चाइनीज पार्ट्स इस्तेमाल न करने के निर्देश, जानें इसका असर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sun, 16 Nov 2025 05:59 PM IST
सार

No China Parts: टेस्ला ने अमेरिका में बनने वाली कारों के लिए चीन निर्मित कंपोनेंट्स पर पूरी तरह रोक लगाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस बीच चीन में टेस्ला की बिक्री 9.9% गिर गई।
 

विज्ञापन
America prepares  distance itself  China Tesla instructs suppliers no China parts
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepic
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका-चीन ट्रेड तनाव के बीच टेस्ला ने अपनी ग्लोबल सप्लाई चेन में ऐतिहासिक बदलाव शुरू कर दिया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अब अपने सप्लायर्स को चीन में बने किसी भी कंपोनेट का इस्तेमाल न करने के निर्देश दे रही है। यह कदम टैरिफ के उतार-चढ़ाव व व्यापार संबंधी अनिश्चितता से बचने के लिए उठाया गया है। 

Trending Videos

अगले दो वर्षों में पूरी सप्लाई चेन बदलने का लक्ष्य

रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला और उसके सप्लायर्स पहले ही कुछ चीनी कंपोनेंट्स को बदल चुके हैं और एक दो साल के अंदर पूरी तरह चीन के बने पार्ट्स का हटाने का लक्ष्य है। कंपनी ने इस रिपोर्ट पर कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: Nissan Europe Layoffs: निसान में छंटनी, यूरोपियन ऑफिस से इतने पद खत्म करने की तैयारी, जानें वजह

व्यापार युद्ध और टैरिफ ने बढ़ाई मुश्किलें

अमेरिका-चीन व्यापार विवाद लगातार टेस्ला की लागत और प्राइसिंग स्ट्रैटेजी को प्रभावित कर रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से लगाए और हटाए जाने वाले टैरिफ के कारण ऑटोमेकर की सप्लाई चेन मैनेजमेंट व भविष्य की रणनीति जटिल हो गई है। इसी कारण टेस्ला दो साल से उत्तरी अमेरिका से ज्यादा सोर्सिंग बढ़ा रहा है।


 चीन में टेस्ला की बिक्री में 9.9 प्रतिशत की गिरावट

चाइना पैसेंजर कार एसोसिएशन के अनुसार अक्तूबर 2025 में टेस्ला की चीन में बनी इलेक्ट्रिक की बिक्री 9.9 प्रतिशत गिरकर 61497 यूनिट्स रह गई। यह सितंबर की 2.8 प्रतिशत बढ़ाेतरी के बाद आई बड़ी गिरावट है। शंघाई प्लांट में मॉडल 3 व मॉडल वाई का उत्पादन भी महीने दर महीने 32.3 प्रतिशत कम हुआ है।

2025 ऑटो इंडस्ट्री के लिए ‘इमरजेंसी मोड’ का साल

दो देशों के बीच तनाव, चिप शॉर्टेज, दुर्लभ धातुओं की कमी और सप्लाई रुकावटों ने पूरे ऑटो सेक्टर को 2025 में अलर्ट मोड पर रखा है। इन परिस्थितियों में कई कंपनियां चीन पर निर्भरता कम करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।


ये भी पढ़े: BYD IOU: सप्लायर्स की विरोध के बाद दिलियन आईओयू सिस्टम से बैकफुट पर आई चीन की ये दिग्गज कंपनी, जाने पेमेंट मोड

जनरल मोटर्स ने भी दिया ‘नो-चाइना कंपोनेंट्स’ का निर्देश

इस सप्ताह जनरल मोटर्स ने भी हजारों सप्लायर्स को निर्देश दिया है कि वे अपनी सप्लाई चेन से चीन में बने कंपोनेंट्स हटाना शुरू करें। यह स्पष्ट संकेत है कि ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री भविष्य में बड़े सप्लाई चेन शिफ्ट की ओर बढ़ रही है।
विशेषज्ञों की माने तो भू-राजनीतिक दबाव, टैरिफ व सप्लाई रिस्क के चलते कई कंपनियां एशिया, अमेरिका व यूरोप में नए सप्लाई बेस ढूंढ रही है। टेस्ला की कदम इस व्यापक बदलाव की अगुवाई कर सकता है। 

भविष्य का ट्रेंड: 'चीन से दूरी' ग्लोबल रणनीति बन सकती है

विशेषज्ञों के मुताबिक, भू-राजनीतिक दबाव, टैरिफ और सप्लाई रिस्क के चलते कई कंपनियां एशिया, अमेरिका और यूरोप में नए सप्लाई बेस ढूंढ रही हैं। टेस्ला का कदम इस व्यापक बदलाव की अगुवाई कर सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed