NEREVE 2025: पूर्वोत्तर में ई-वाहनों को बढ़ावा देने की तैयारी, 21 नवंबर से गुवाहाटी में ऑटो एक्सपो
NEREVE 2025: गुवाहाटी में 21 नवंबर से नॉर्थ ईस्ट रिन्यूएबल एनर्जी एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो (एनईआरईवीई 2025) का दूसरा संस्करण आयोजित होगा। 70 कंपनियां, 120 स्टॉल, नई तकनीकें इस एक्सपो को खास बनाएंगे।
विस्तार
पूर्वोत्तर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को तेज करने और नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर पूर्व नवीकरणीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो (एनईआरईवीई ) 2025 का दूसरा संस्करण 21 नवंबर से गुवाहाटी में आयोजित होने जा रहा है। आयोजन की जानकारी रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।
फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स ऑफ नॉर्थ ईस्टर्न रीजन की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम कुल तीन दिनों तक चलेगा। इसमें देशभर से उद्योग, स्टार्टअप, विशेषज्ञ और सरकारी प्रतिनिधि शामिल होंगे।
ये भी पढ़े: FASTag Annual Pass: तीन महीने में फास्टैग वार्षिक पास की बड़ी सफलता, राष्ट्रीय राजमार्ग यात्राओं में इतना रहा योगदान
केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालयों का समर्थन
यह एक्सपो नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई), एमएसएमई मंत्रालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और विद्युत मंत्रालय के सहयोग से आयोजित हो रहा है। इससे इवेंट की विश्वसनीयता और प्रभाव क्षेत्र दोनों बढ़ते हैं। इस साल के एक्सपो में लगभग 70 कंपनियां भाग लेंगी। 120 प्रदर्शनी स्टॉल लगाएंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के लिए एक विशेष ओपन डिस्प्ले जोन तैयार किया गया है, जहां वे अपने नए और आने वाले मॉडल पेश करेंगे। साथ ही उद्योग, सरकार, शिक्षा जगत और इनोवेशन सेक्टर के बीच मजबूत सहयोग स्थापित करने के लिए एक्सपो में कई नीतिगत चर्चांए, तकनीक सेमिनार, ज्ञान सत्र व बी टू बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) बैठकें होंगी।
ये भी पढ़े: CAFE Norms: कमर्शियल व्हीकल सेक्टर की मांग, कैफे मानदंडों में हो बदलाव और N1 सेगमेंट में मिले छूट
युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने पर फोकस
इस वर्ष नर्व का मुख्य फोकस क्षेत्र के स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों को सशक्त बनाना है। एक्सपो उन्हें उभरती तकनीकों, सरकारी योजनाओं और उद्योग विशेषज्ञों तक सीधा पहुंचा देगा। आयोजकों के अनुसार, आयोजित ज्ञान सत्र क्षेत्र में क्षमता निर्माण, स्किल डेवलमेंट व ईवी सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देगा