Best Hatchback Cars: भारत में 10 लाख से कम में बेस्ट हैचबैक कारें, जानिए बेहतरीन स्पेसिफिकेशन वाली टॉप-5 कारें
अगर हैचबैक कार खरीदने का विचार बना रहे हैं और बजट 10 लाख रुपए के अंदर है तो हम आपके लिए टॉप-5 ऐसी कारें लेकर आएं हैं जो सस्ती होने के साथ स्पेसिफिकेशंस में भी रिच हैं। इन कारों में आपको अच्छी परफॉर्मेंस और फीचर्स मिलेंगे।
विस्तार
अगर आप 10 लाख के अंदर एक बढ़िया हैचबैक ढूंढ रहे हैं, तो आपके पास काफी ऑप्शंस हैं। SUV का क्रेज बढ़ने के बावजूद हैचबैक अभी भी इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर हैं। ये कारें सस्ती, प्रैक्टिकल और चलाने में आसान होती हैं। यहां हम आपके लिए 5 ऐसी हैचबैक कारों की सूची लेकर आएं हैं जो पैसे वसूल और फीचर रिच हैं।
1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी की स्विफ्ट इंडिया की आइकॉनिक हैचबैक है। 2024 में इसका नया जनरेशन मॉडल आया जिसमें 1.2 लीटर 3-सिलेंडर इंजन है जो पहले से ज्यादा माइलेज देता है। इसमें मैनुअल, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और CNG ऑप्शन भी मिलते हैं। बिक्री की मामले में ये अभी भी टॉप पर है। अगर इस कार की कीमत की बात करें तो ये करीब 5.79 लाख से 8.80 लाख रुपए तक मिल जाएगी। इसके अलावा बलेनो, वैगन आर, सेलेरियो, ऑल्टो, एस-प्रेसो कंपनी की अन्य हैचबैक कारों में शुमार हैं।
2. ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस
ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस को मारुति स्विफ्ट का मुख्य प्रतिस्पर्धी माना जाता है। गाड़ी की कीमत कम है लेकिन इसमें फील आपको प्रीमियम मिलेगी। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है और मैनुअल व ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है। CNG वेरिएंट में ड्यूल सिलेंडर टेक है जिससे बूट स्पेस ज्यादा मिलता है। लुक्स थोड़े पुराने हैं लेकिन नया मॉडल जल्द आने वाला है। अगर कार की कीमत की बात करें तो ये कार आपको 5.47 लाख से 7.91 लाख रुपए तक मिल जाएगी।
3. टाटा अल्ट्रोज
प्रीमियम हैच सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज काफी मशहूर है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मौजूद हैं। हाई वेरिएंट में ड्यूल क्लच गियरबॉक्स भी मिलता है। कुल 22 वेरिएंट हैं, जिनमें CNG भी शामिल है। ये भारत की सबसे सेफ (भारत NCAP 5-स्टार रेटिंग) हैचबैक कार है। अगर कार की कीमत की बात करें तो यह 6.30 लाख से 10.51 लाख रुपए तक मिल जाएगी।
4. रेनॉल्ट क्विड
रेनॉल्ट क्विड काफी समय से बाजार में है और अभी भी इसकी डिमांड बरकरार है। कार में स्पोर्टी लुक्स, हाई ड्राइविंग पोजिशन और अच्छा स्पेस इसकी खासियत है। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है और मैनुअल व ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प मिलते हैं। कार के फीचर्स थोड़े कम हैं लेकिन कीमत के लिहाज से इसे वैल्यू फॉर मनी बनाता है। अगर इस कार की कीमत की बात करें तो ये कार आपको 4.30 लाख से 6 लाख तक में मिल जाएगी।
5. सिट्रोएन C3
सिट्रोएन C3 एक अंडररेटेड कार है जो एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। इसमें हाल ही में नए फीचर्स और स्पोर्टी 'एक्स' वेरिएंट आया है जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन है। ज्यादातर वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल है जबकि टॉप वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक मिलता है। जीएसटी में कटौती के बाद कार की कीमतें लगभग 1 लाख रुपए तक कम हो गई हैं। अगर गाड़ी के कीमत की बात करें तो ये कार आपको 5.25 लाख से 9.89 लाख के बीच मिल जाएगी।