Car Category : शहर, गांव या पहाड़,अलग-अलग जगहों के लिए कौन सी कार बेहतर, खरीदने से पहले जरूर जानें ये बातें
Car Category Comparison: कार लवर्स के लिए ये सिर्फ नाम नहीं हैं। ये उनकी लाइफस्टाइल और ड्राइविंग के जुनून को दर्शाते हैं। भारत की सड़कों पर एसयूवी, एमयूवी, एक्सयूवी और टीयूवी नाम की इन चार कैटेगरी की कारों का दबदबा है। आइए जानते हैं कि इन दमदार मशीनों में ऐसा क्या खास है, जो इन्हें हमारे इतना करीब ले आता है।
विस्तार
एसयूवी मजबूत और हर रास्ते के लिए बनी होती है। एमयूवी परिवारों के लिए ज्यादा जगह वाली और आरामदायक मानी जाती है। एक्सयूवी महिंद्रा की प्रीमियम रेंज एसयूवी है। वहीं टीयूवी टफनेस और खराब रास्तों पर भी आरामदेह सफर के लिए जानी जाती है। 2025 तक इन सभी सेगमेंट में माइलेज, कीमत, ग्राउंड क्लियरेंस और सीटिंग के आधार पर अलग-अलग गाड़ियां लोकप्रिय हो चुकी हैं।
ये भी पढ़े:Top 15 Car Sales: अक्तूबर 2025 में इन कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, जानें टॉप 15 कारों के आंकड़े
एसयूवी...कहीं भी जाने की आजादी
एसयूवी का मतलब है स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल। ऊंची ड्राइविंग पोजीशन, कमांडिंग रोड प्रेजेंस व उबड़-खाबड़ रास्तों को चीरने वाला आत्मविश्वास चाहने वालों के लिए एसयूवी सच्चा साथी माना जाता है। इसका हाई ग्राउंड क्लियरेंस (170-220 एमएम) कहीं भी जाने की आजादी देता है। बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस की मजबूती इसे एक 'बुलेटप्रूफ' फील देती है, जिससे ऑफ-रोडिंग से लेकर हाई-स्पीड हाईवे क्रूजिंग तक का मजा लिया जा सकता है। एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए यह गाड़ी बेस्ट मानी जाती है।
पॉपुलर मॉडल (2025):
- कॉम्पैक्ट: टाटा नेक्सन, ह्यूंदै वेन्यू,मारुति ब्रेजा।
- मिड-साइज: ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा हैरियर ।
- फुल-साइज: टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 ।
कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआत करीब सात से 14 लाख, मिड साइज एसयूवी की 11 से 25 लाख और फुल साइज एसयूवी की शुरुआत लगभग 15 से 50 लाख रुपये है।
माइलेज:
पेट्रोल: 14–17 kmpl
डीजल: 18–22 kmpl
ये भी पढ़े: Car Sales October 2025: अक्तूबर 2025 की कार बिक्री रिपोर्ट, भारत के टॉप-5 चार्ट में हावी रहीं ये कारें
एमयूवी (मल्टी यूटिलिटी व्हीकल) - द कम्फर्ट किंग
एमयूवी यानी मल्टी यूटिलिटी व्हीकल। कार लवर्स इसे अक्सर फैमिली क्रूजर का दर्जा देते हैं। बेशक यह ऑफ-रोडिंग की चैंपियन न हो, लेकिन जब सात से नौ लोगों को आराम देने की आती है तो एमयूवी को टक्कर देने वाला कोई नहीं मिलता। इसकी लंबी बॉडी और मोनोकॉक चेसिस सिटी ड्राइविंग को मक्खन जैसा स्मूथ बनाती है। फोल्डेबल सीटों के साथ मिलना वाला बूट स्पेस लंबी छुट्टियों में ढेर सारा सामान ले जाने की आजादी देता है। इसलिए यह पावर नहीं, बल्कि परफेक्ट स्पेस यूटिलिटी का प्रतीक माना जाता है। लंबी फैमिली ट्रिप्स, दोस्त-यारों के साथ आउटिंग और माइलेज को महत्व देने वालो की यह पसंदीदा कार कही जाती है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस इसकी पॉपुलर वाहन हैं।
माइलेज:
पेट्रोल–डीजल: 16–20 kmpl
इलेक्ट्रिक (एक्सयूवी400): 350–456 km/चार्ज
एक्सयूवी...दमदार फील के साथ प्रीमियम फीचर्स
एक्सयूवी महिंद्रा का एक खास सिग्नेचर है, जिसका मतलब है क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल। यह उन ड्राइवर्स के लिए है जो एसयूवी की दमदार फील के साथ-साथ लग्जरी से भरे प्रीमियम फीचर्स और टॉप-नॉच सेफ्टी टेक्नोलॉजी चाहते हैं। एक्सयूवी सीरीज अपनी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, विशाल पैनोरमिक सनरूफ व बेहतरीन इन-केबिन एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है। यह हाईवे पर एक तेज रफ्तार परफॉर्मर और सिटी में एक स्मार्ट कार का बेहतरीन बैलेंस है।टेक्नोलॉजी-सेवी ड्राइवर्स, जिन्हें हर ट्रिप पर बेस्ट परफॉर्मेंस और सेफ्टी चाहिए। महिंद्रा एक्सयूवी 700, महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ इसके पॉपुलर मॉडल हैं।
माइलेज:
पेट्रोल–डीजल: 16–20 kmpl
इलेक्ट्रिक (एक्सयूवी 400): 350–456 km/चार्ज
टीयूवी, द 'टैंक' ऑन व्हील्स
टीयूवी यानी टफ यूटिलिटी व्हीकल, जो कि महिंद्रा का एक और खास टर्म है। अगर आप उस जगह रहते हैं जहां सड़कें सिर्फ नाम की हैं, और आपको ऐसी गाड़ी चाहिए जो असल में 'टूटने' से मना कर दे, तो टीयूवी ऐसी गाड़ियों में से ही मानी जाती हैं। इसका लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस (यानी चेसिस के ऊपर अलग से बॉडी) इसे 'टैंक' जैसी अविश्वसनीय मजबूती देता है। इसका बॉक्सी, नो-नॉनसेंस लुक और ऊंचाई यह साबित करती है कि यह लग्जरी के लिए नहीं, बल्कि टफनेस के लिए बनी है। इसे चलाने में जो 'टफनेस का फील' बेजोड़ कहा जाता है। गांवों, सुदूर इलाकों के लिए यह गाड़ी काफी अच्छी मानी जाती है। महिंद्रा बोलेरो नियो (पूर्व में टीयूवी300) पॉपुलर मॉडल में से एक है।
माइलेज:
डीजल -18 kmpl।