{"_id":"69298c5d1fa3ae8491086e7b","slug":"anand-mahindra-impressed-by-kota-s-signal-free-traffic-model-a-new-blueprint-for-indian-urban-mobility-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा इस भारतीय शहर से हैं बहुत प्रभावित, जो पूरी तरह से हो गया है ट्रैफिक सिग्नल फ्री","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा इस भारतीय शहर से हैं बहुत प्रभावित, जो पूरी तरह से हो गया है ट्रैफिक सिग्नल फ्री
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 28 Nov 2025 05:19 PM IST
सार
शहरी यातायात प्रबंधन में इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने उद्योगपति आनंद महिंद्रा को भी प्रभावित किया। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है।
विज्ञापन
Anand Mahindra
- फोटो : Mahindra
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान का कोटा भारत का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है। शहरी यातायात प्रबंधन में इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने उद्योगपति आनंद महिंद्रा को भी प्रभावित किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा, "क्या यह पूरे शहर में लागू हो चुका है? वाकई बेहद प्रभावशाली।"
कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध कोटा में रोज लाखों लोगों और हजारों छात्रों की आवाजाही होती है, लेकिन अब बिना किसी ट्रैफिक लाइट के भी वाहन सुचारू रूप से चलते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें - GRAP: दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 हटाया गया, इन गाड़ियों के चलाने पर से पाबंदी हटी, जानें डिटेल्स
Trending Videos
कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध कोटा में रोज लाखों लोगों और हजारों छात्रों की आवाजाही होती है, लेकिन अब बिना किसी ट्रैफिक लाइट के भी वाहन सुचारू रूप से चलते नजर आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - GRAP: दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 हटाया गया, इन गाड़ियों के चलाने पर से पाबंदी हटी, जानें डिटेल्स
कैसे हटाए गए कोटा के सभी ट्रैफिक सिग्नल
इस परिवर्तन के पीछे कोटा के अर्बन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (UIT) की दीर्घकालिक योजनाएं और डिजाइन-आधारित दृष्टिकोण रहा। शहर में आपस में जुड़े रिंग रोड नेटवर्क विकसित किए गए, जो भीड़भाड़ वाले आंतरिक इलाकों से यातायात को दूर ले जाते हैं।
इससे शहर के केंद्र में दबाव कम हुआ और लोग तेजी से आने-जाने के लिए बाहरी मार्गों का उपयोग करने लगे।
यह भी पढ़ें - Indrajaal Ranger: भारत का पहला AI-आधारित एंटी-ड्रोन पेट्रोल वाहन इंद्रजाल रेंजर लॉन्च, जानें क्या बनाता है इसे खास
इस परिवर्तन के पीछे कोटा के अर्बन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (UIT) की दीर्घकालिक योजनाएं और डिजाइन-आधारित दृष्टिकोण रहा। शहर में आपस में जुड़े रिंग रोड नेटवर्क विकसित किए गए, जो भीड़भाड़ वाले आंतरिक इलाकों से यातायात को दूर ले जाते हैं।
इससे शहर के केंद्र में दबाव कम हुआ और लोग तेजी से आने-जाने के लिए बाहरी मार्गों का उपयोग करने लगे।
यह भी पढ़ें - Indrajaal Ranger: भारत का पहला AI-आधारित एंटी-ड्रोन पेट्रोल वाहन इंद्रजाल रेंजर लॉन्च, जानें क्या बनाता है इसे खास
फ्लाईओवर और अंडरपास का बड़ा योगदान
मुख्य चौराहों पर दो दर्जन से अधिक फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए, जिससे वाहन बिना रुके आगे बढ़ पाते हैं। इन संरचनाओं ने न केवल ट्रैफिक जाम कम किया बल्कि अचानक ब्रेक लगाने वाले हादसों और ईंधन की बर्बादी को भी काफी घटाया।
यह भी पढ़ें - Tata Sierra vs Hyundai Creta: मिड-साइज SUV सेगमेंट में नई टक्कर, टाटा सिएरा बनाम ह्यूंदै क्रेटा के बेस वेरिएंट में कौन है बेहतर?
मुख्य चौराहों पर दो दर्जन से अधिक फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए, जिससे वाहन बिना रुके आगे बढ़ पाते हैं। इन संरचनाओं ने न केवल ट्रैफिक जाम कम किया बल्कि अचानक ब्रेक लगाने वाले हादसों और ईंधन की बर्बादी को भी काफी घटाया।
यह भी पढ़ें - Tata Sierra vs Hyundai Creta: मिड-साइज SUV सेगमेंट में नई टक्कर, टाटा सिएरा बनाम ह्यूंदै क्रेटा के बेस वेरिएंट में कौन है बेहतर?
डिजाइन पर आधारित 'कंफ्लिक्ट-फ्री' सड़क नेटवर्क
कोटा का मॉडल सिग्नल हटाने के बजाय ऐसा सड़क ढांचा तैयार करने पर केंद्रित है, जिसमें ट्रैफिक अपने आप सही दिशा में बहता रहे। फ्लाईओवर और अंडरपास ट्रैफिक लेवल को अलग करते हैं, जबकि राउंडअबाउट और वन-वे कॉरिडोर शहर में निरंतर गति बनाए रखते हैं। सड़क संकेतों और लेन मार्किंग को भी साफ और सुसंगत बनाया गया है, और भीड़भाड़ वाले समय में पुलिसकर्मी और स्वयंसेवक पैदल यात्रियों की सहायता करते हैं।
यह भी पढ़ें - Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV: दोनों में कौन-सी 7-सीटर ईवी है बेहतर? जानें डिटेल्स
कोटा का मॉडल सिग्नल हटाने के बजाय ऐसा सड़क ढांचा तैयार करने पर केंद्रित है, जिसमें ट्रैफिक अपने आप सही दिशा में बहता रहे। फ्लाईओवर और अंडरपास ट्रैफिक लेवल को अलग करते हैं, जबकि राउंडअबाउट और वन-वे कॉरिडोर शहर में निरंतर गति बनाए रखते हैं। सड़क संकेतों और लेन मार्किंग को भी साफ और सुसंगत बनाया गया है, और भीड़भाड़ वाले समय में पुलिसकर्मी और स्वयंसेवक पैदल यात्रियों की सहायता करते हैं।
यह भी पढ़ें - Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV: दोनों में कौन-सी 7-सीटर ईवी है बेहतर? जानें डिटेल्स
आज कैसा दिखता है कोटा का ट्रैफिक
शहर में अब वह रुक-रुक कर चलने वाला ट्रैफिक नहीं दिखता जो बड़े महानगरों में आम है। रोजाना भारी भीड़ और छात्रों की आवाजाही के बावजूद यातायात सुचारू, अनुमानित और काफी हद तक शांत बना रहता है।
यह भी पढ़ें - EV: केरल में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता में तेजी! रोड टैक्स बढ़ने के बावजूद ईवी की लहर हुई और मजबूत
यह भी पढ़ें - Auto Sales: अक्तूबर में टू-व्हीलर बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, त्योहारों, ग्रामीण मांग और जीएसटी 2.0 से बाजार में जोरदार उछाल
शहर में अब वह रुक-रुक कर चलने वाला ट्रैफिक नहीं दिखता जो बड़े महानगरों में आम है। रोजाना भारी भीड़ और छात्रों की आवाजाही के बावजूद यातायात सुचारू, अनुमानित और काफी हद तक शांत बना रहता है।
यह भी पढ़ें - EV: केरल में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता में तेजी! रोड टैक्स बढ़ने के बावजूद ईवी की लहर हुई और मजबूत
यह भी पढ़ें - Auto Sales: अक्तूबर में टू-व्हीलर बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, त्योहारों, ग्रामीण मांग और जीएसटी 2.0 से बाजार में जोरदार उछाल
अन्य भारतीय शहरों के लिए नया मानक
कोटा का यह प्रयोग दिखाता है कि किस तरह समझदारी से की गई इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग पारंपरिक रेड लाइट सिस्टम की जगह ले सकती है। यह मॉडल न केवल ट्रैफिक को तेज बनाता है, बल्कि सड़क सुरक्षा बढ़ाता है, प्रदूषण कम करता है और ईंधन की बचत भी करता है।
आज कोटा भारत के लिए एक उदाहरण है। एक ऐसा शहर जहां ट्रैफिक बिना रुके चलता है, और जहां स्मार्ट इंजीनियरिंग ने सिग्नलों को अनावश्यक बना दिया है।
यह भी पढ़ें - 2025 Ducati Streetfighter V2 and V2 S: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी2 और वी2 एस मोटरसाइकिलें भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
यह भी पढ़ें - Mahindra XEV 9S: महिंद्रा की तीन पंक्ति वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
कोटा का यह प्रयोग दिखाता है कि किस तरह समझदारी से की गई इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग पारंपरिक रेड लाइट सिस्टम की जगह ले सकती है। यह मॉडल न केवल ट्रैफिक को तेज बनाता है, बल्कि सड़क सुरक्षा बढ़ाता है, प्रदूषण कम करता है और ईंधन की बचत भी करता है।
आज कोटा भारत के लिए एक उदाहरण है। एक ऐसा शहर जहां ट्रैफिक बिना रुके चलता है, और जहां स्मार्ट इंजीनियरिंग ने सिग्नलों को अनावश्यक बना दिया है।
यह भी पढ़ें - 2025 Ducati Streetfighter V2 and V2 S: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी2 और वी2 एस मोटरसाइकिलें भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
यह भी पढ़ें - Mahindra XEV 9S: महिंद्रा की तीन पंक्ति वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स