सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Tata Sierra vs competitors: base model price and features compared with rivals

TATA SIERRA 2025: अपने श्रेणी की SUVs से कितनी बड़ी है नई टाटा सिएरा? किन मामलों में बाकी गाड़ियों से बेहतर?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 28 Nov 2025 04:41 PM IST
सार

टाटा की SUV सिएरा 2025 पेश हो गई है। इसे 25 नवंबर को लॉन्च किया गया था और इसकी बुकिंग 16 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। ग्राहकों को गाड़ी की डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से मिलनी शुरू हो जाएगी। जानते हैं कि ये अपने सेगमेंट में किन गाड़ियों को कड़ी टककर देगी?

विज्ञापन
Tata Sierra vs competitors: base model price and features compared with rivals
टाटा सिएरा एसयूवी (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Tata Motors
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

टाटा ने अपनी सबसे चर्चित SUV (सुपर यूटिलिटी व्हीकल) सिएरा 2025 पेश कर दी है। नई सिएरा 1990 के दशक में लॉन्च हुई पुरानी सिएरा SUV का रीमेक है। यह क्लासिक सिएरा के मूल डिजाइन DNA को बरकरार रखते हुए नए डिजाइन और फीचर्स के साथ आती है। इसे 25 नवंबर को लॉन्च किया गया था और इसकी आधिकारिक बुकिंग 16 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। ग्राहकों को गाड़ी की डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से मिलनी शुरू हो जाएगी।

ये भारत की सबसे चर्चित SUVs में शामिल है। यह न सिर्फ एक आइकॉनिक नाम को वापस लाएगी, बल्कि एक प्रीमियम और बड़ी SUV के तौर पर भी खुद को बाजार में स्थापित करेगी। 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत इसे काफी आकर्षक बनाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन


सबसे खास बात यह है कि टाटा ने सिएरा को पारंपरिक C-सेगमेंट SUVs जैसे ह्यूंदै क्रेटा, किया सेल्टोस और होंडा एलिवेट से बड़ा बनाया है। C-सेगमेंट SUVs का मतलब है कॉम्पैक्ट SUV। यानी वे SUV जो मध्यम आकार की होती हैं। इसका आकार इसे टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और महिंद्रा XUV700 जैसे बड़े मॉडलों की रेस में लाकर खड़े करते हैं। ऐसे खरीदार जो एक दमदार रोड प्रेजेंस और ज्यादा केबिन स्पेस चाहते हैं, उनके लिए यह एक बड़ा प्लस पॉइंट है।

नई सिएरा में क्या है खास और ये किसे देगी टक्कर?

सिएरा की लंबाई 4340 mm है जो क्रेटा, एलिवेट, ग्रैंड विटारा, कुशाक, टैगन और MG एस्टर से ज्यादा है। हालांकि किया सेल्टोस, मारुति विक्टोरिस और टोयोटा हाइराइडर इससे थोड़ा ज्यादा लंबी हैं। यानी सिएरा ज्यादातर C-सेगमेंट SUVs से लंबी है। चौड़ाई के मामले में सिएरा 1841 mm के साथ अपने सेगमेंट में नंबर 1 है। दूसरे नंबर पर MG एस्टर है जिसकी चौड़ाई 1809 mm है। ऊंचाई में भी सिएरा का कोई मुकाबला नहीं है। इसकी ऊंचाई 1715 mm है। इसकी स्ट्रेट स्टैडिंग डिजाइन इसे और ज्यादा ऊंचा दिखाती है।


इससे केबिन में आपको अच्छा हेडरूम मिल जाता है। सिएरा का व्हीलबेस 2730 mm है। यह भी आपको सेगमेंट में बेस्ट इन क्लास मिलता है। इसका मतलब है कि गाड़ी में आपको ज्यादा लेगरूम और खुला केबिन महसूस होगा। बूट स्पेस इस गाड़ी की सबसे बड़ी हाइलाइट है। जहां बाकी SUVs 400-500 लीटर तक बूट स्पेस देती हैं, वहीं सिएरा 622 लीटर का विशाल बूट स्पेस ऑफर करती है। कुल मिलाकर, डाइमेंशंस और केबिन स्पेस के मामले में सिएरा अपने सेगमेंट में लाइन में सबसे आगे खड़ी होती है।

 

डाइमेंशंस टाटा सिएरा

ह्यूंदै क्रेटा

किआ सेल्टोस होंडा एलीवेट मारुति विक्टोरिस मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हाइराइडर स्कोडा कुशाक/फॉक्सवैगन टाइगुन MG एस्टर
प्राइज 11.49 लाख 10.73 लाख 10.79 लाख 11 लाख 10.5 लाख 10.77 लाख/10.95 लाख 10.61 लाख/11.39 लाख 9.65 लाख
लंबाई 4340 mm 4330 mm 4365 mm 4312 mm 4360 mm 4345mm/4365mm 4225mm/4221mm 4323 mm
चौड़ाई 1841 mm 1790 mm 1800 mm 1790 mm 1795 mm 1795 mm 1760 mm 1809 mm
ऊंचाई 1715 mm 1635 mm 1645mm 1650 mm 1655 mm 1645 mm 1612 mm 1650 mm
व्हीलबेस 2730 mm 2610 mm 2610 mm 2650 mm 2600 mm 2600 mm 2651 mm 2585 mm
बूट स्पेस 622 लीटर 433 लीटर 433 लीटर 458 लीटर 446 लीटर 373 लीटर 385 लीटर 488 लीटर

कीमत, डाइमेंशंस और फीचर्स के लिहाज से वैल्यू फॉर मनी कार

अगर टाटा सिएरा की कीमत की बात करें तो ये इसका सबसे खास पार्ट है। टाटा सिएरा की कीमतें 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। ये अपने सेगमेंट में कीमत के हिसाब से काफी अच्छे फीचर्स और डाइमेंशंस ऑफर करती है, जो इसे अपने श्रेणी में सबसे आगे लाकर खड़ा करते हैं। जितनी गाड़ी की कीमत है, और जो फीचर्स ये मुहैया कराती है, उससे ये गाड़ी वैल्यू फॉर मनी नजर आती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed