सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   India's First AI-Based Anti-Drone Patrol Vehicle Indrajaal Ranger Launched Know Details

Indrajaal Ranger: भारत का पहला AI-आधारित एंटी-ड्रोन पेट्रोल वाहन लॉन्च, जानें क्या बनाता है इसे खास

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 27 Nov 2025 10:18 PM IST
सार

हैदराबाद की इंड्राजाल ड्रोन डिफेंस कंपनी ने भारत का पहला एआई-आधारित एंटी-ड्रोन पेट्रोल वाहन Indrajaal Ranger (इंद्रजाल रेंजर) आधिकारिक रूप से पेश किया है।

विज्ञापन
India's First AI-Based Anti-Drone Patrol Vehicle Indrajaal Ranger Launched Know Details
Anti-Drone Patrol Vehicle Indrajaal Ranger - फोटो : Indrajaal
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हैदराबाद की इंड्राजाल ड्रोन डिफेंस कंपनी ने भारत का पहला एआई-आधारित एंटी-ड्रोन पेट्रोल वाहन Indrajaal Ranger (इंद्रजाल रेंजर) आधिकारिक रूप से पेश किया है। यह एक पूरी तरह मोबाइल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित कॉम्बैट वाहन है। जो चलते-फिरते ड्रोन को पहचानने, ट्रैक करने और निष्क्रिय करने की क्षमता रखता है। पारंपरिक सिस्टम जहां वाहन के स्थिर रहने पर ही काम करते हैं, वहीं Ranger को खास तौर पर मोबाइल काउंटर-ड्रोन ऑपरेशंस के लिए डिजाइन किया गया है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Tata Sierra vs Hyundai Creta: मिड-साइज SUV सेगमेंट में नई टक्कर, टाटा सिएरा बनाम ह्यूंदै क्रेटा के बेस वेरिएंट में कौन है बेहतर?
विज्ञापन
विज्ञापन

डिजाइन और क्षमताएं: 10 किमी दूर तक ड्रोन का पता लगाने की ताकत
Indrajaal Ranger को मजबूत Toyota Hilux 4×4 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो इसे कठिन इलाकों में भी प्रभावी बनाता है। यह वाहन 10 किलोमीटर तक ड्रोन का पता लगा सकता है और 4 किलोमीटर की दूरी पर खतरे को निष्क्रिय कर सकता है। यह सिस्टम 5 किमी तक कैप्चर और कंट्रोल, 3 किमी तक सॉफ्ट किल, और 2 किमी तक हार्ड किल की क्षमता प्रदान करता है।

गाड़ी की शानदार काबिलियत का श्रेय एक इंटीग्रेटेड साइबर टेकओवर यूनिट, GNSS (ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम) स्पूफिंग टेक्नोलॉजी, RF (रेडियो फ्रीक्वेंसी) जैमिंग कैपेबिलिटी, और एक स्प्रिंग-लोडेड ऑटोनॉमस किल स्विच को जाता है। 

यह न केवल छोटे क्वाडकॉप्टर ड्रोन बल्कि स्वार्म अटैक जैसे एडवांस्ड खतरों से भी सुरक्षा प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें - Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV: दोनों में कौन-सी 7-सीटर ईवी है बेहतर? जानें डिटेल्स

AI सिस्टम SkyOS: वाहन का 'दिमाग'
Ranger को पावर मिलता है SkyOS से, जो कि इंड्राजाल का AI-पावर्ड कमांड सिस्टम है, और वाहन का मुख्य नियंत्रण केंद्र है। SkyOS विभिन्न सेंसरों, कैमरों, और डिटेक्शन यूनिट्स से डेटा लेकर एकीकृत ऑपरेशन तैयार करता है, जिससे वाहन चलते हुए भी रियल-टाइम निर्णय ले सकता है। 

यह सिस्टम सीमावर्ती क्षेत्रों, सैन्य काफिलों और संवेदनशील इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए लगातार निगरानी और तेज प्रतिक्रिया के लिए सक्षम है।

यह भी पढ़ें - EV: केरल में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता में तेजी! रोड टैक्स बढ़ने के बावजूद ईवी की लहर हुई और मजबूत 

यह भी पढ़ें - Auto Sales: अक्तूबर में टू-व्हीलर बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, त्योहारों, ग्रामीण मांग और जीएसटी 2.0 से बाजार में जोरदार उछाल

क्यों जरूरी था ऐसा वाहन
हाल के वर्षों में ड्रोन का इस्तेमाल हथियारों की तस्करी, ड्रग्स ड्रॉप और अन्य अवैध गतिविधियों में तेजी से बढ़ा है, खासकर पाकिस्तान-प्रायोजित ISI नेटवर्क द्वारा। इसने भारत के सुरक्षा ढांचे को एक उन्नत, मोबाइल और सक्रिय रक्षा प्रणाली की जरूरत का एहसास कराया।

यह भी पढ़ें - 2025 Ducati Streetfighter V2 and V2 S: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी2 और वी2 एस मोटरसाइकिलें भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें 

यह भी पढ़ें - Mahindra XEV 9S: महिंद्रा की तीन पंक्ति वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स 

इंड्राजाल का Ranger इन चुनौतियों का जवाब है। यह उन क्षेत्रों में कवरेज देता है जहां स्थिर या टावर-आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम सीमित साबित होते हैं। कंपनी के अनुसार, यह वाहन बॉर्डर रोड्स, नहरों, खेतों, सैन्य ठिकानों, महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर और घनी आबादी वाले शहरी इलाकों में भी प्रभावी सुरक्षा प्रदान कर सकता है। 



यह भी पढ़ें - Bharat NCAP 2.0: भारत एनसीएपी में कमजोर सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को शामिल करना क्यों है बेहद जरूरी? जानें डिटेल्स 

यह भी पढ़ें - Costliest Number Plate: भारत का सबसे महंगा कार नंबर बना- HR88B8888, ₹1.17 करोड़ में हुआ नीलाम
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed