{"_id":"69282388475eda4cf3025b5f","slug":"2025-ducati-streetfighter-v2-and-v2-s-motorcycle-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2025 Ducati Streetfighter V2 and V2 S: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी2, वी2 एस बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 Ducati Streetfighter V2 and V2 S: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी2, वी2 एस बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 27 Nov 2025 03:42 PM IST
सार
Ducati (डुकाटी) ने भारत में अपनी नई Streetfighter V2 (स्ट्रीटफाइटर वी2) और Streetfighter V2 S (स्ट्रीटफाइटर वी2 एस) मोटरसाइकिलें लॉन्च कर दी हैं।
विज्ञापन
2025 Ducati Streetfighter V2 S
- फोटो : Ducati
विज्ञापन
विस्तार
Ducati (डुकाटी) ने भारत में अपनी नई Streetfighter V2 (स्ट्रीटफाइटर वी2) और Streetfighter V2 S (स्ट्रीटफाइटर वी2 एस) मोटरसाइकिलें लॉन्च कर दी हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह बाइक Panigale V2 (पैनिगेल वी2) प्लेटफॉर्म पर आधारित एक मिड-कैपेसिटी स्पोर्ट नेकेड मोटरसाइकल है। जिसमें फेयरिंग हटाकर इसे रोजमर्रा की सड़कों के लिए अधिक सहज और एर्गोनोमिक बनाया गया है। इसका फोकस अत्यधिक पावर के बजाय कम वजन, तेज-तर्रार चेसिस डायनेमिक्स, और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक पैकेज पर है, जिससे यह बाइक व्यावहारिक और रोमांचक दोनों महसूस होती है।
यह भी पढ़ें - Mahindra XEV 9S: महिंद्रा की तीन पंक्ति वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Mahindra XEV 9S: महिंद्रा की तीन पंक्ति वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
पावरफुल इंजन
2025 Streetfighter V2 में नया 890 cc, 90-डिग्री V2 इंजन दिया गया है, जो यूरो 5+ मानकों का पालन करता है। यह इंजन 120 hp का पावर और 93.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डुकाटी उन राइडर्स के लिए रेसिंग एग्जॉस्ट किट भी पेश कर रही है, जिससे पावर बढ़कर 126 hp हो जाती है और बाइक का वजन 4.5 किलोग्राम तक कम हो जाता है। इससे यह मशीन ट्रैक पर और भी अधिक आक्रामक और हल्की महसूस होती है।
यह भी पढ़ें - Bharat NCAP 2.0: भारत एनसीएपी में कमजोर सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को शामिल करना क्यों है बेहद जरूरी? जानें डिटेल्स
2025 Streetfighter V2 में नया 890 cc, 90-डिग्री V2 इंजन दिया गया है, जो यूरो 5+ मानकों का पालन करता है। यह इंजन 120 hp का पावर और 93.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डुकाटी उन राइडर्स के लिए रेसिंग एग्जॉस्ट किट भी पेश कर रही है, जिससे पावर बढ़कर 126 hp हो जाती है और बाइक का वजन 4.5 किलोग्राम तक कम हो जाता है। इससे यह मशीन ट्रैक पर और भी अधिक आक्रामक और हल्की महसूस होती है।
यह भी पढ़ें - Bharat NCAP 2.0: भारत एनसीएपी में कमजोर सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को शामिल करना क्यों है बेहद जरूरी? जानें डिटेल्स
2025 Ducati Streetfighter V2 S
- फोटो : Ducati
इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज
स्ट्रीटफाइटर V2 पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स से लैस है, जो सटीक कंट्रोल और सेफ्टी के लिए 6-एक्सिस IMU से जुड़ा है। खास सिस्टम में स्लाइड-बाय-ब्रेक के साथ कॉर्नरिंग ABS, प्रेडिक्टिव डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, क्विक शिफ्ट 2.0 और इंजन ब्रेक कंट्रोल शामिल हैं।
राइडर्स चार राइडिंग मोड- रेस, स्पोर्ट, रोड और वेट के जरिए परफॉर्मेंस को अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं। रोड, रोड प्रो और ट्रैक लेआउट वाला 5-इंच का TFT डिस्प्ले अलग-अलग राइडिंग कंडीशन में साफ फीडबैक और एडजस्टमेंट पक्का करता है।
यह भी पढ़ें - Costliest Number Plate: भारत का सबसे महंगा कार नंबर बना- HR88B8888, ₹1.17 करोड़ में हुआ नीलाम
स्ट्रीटफाइटर V2 पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स से लैस है, जो सटीक कंट्रोल और सेफ्टी के लिए 6-एक्सिस IMU से जुड़ा है। खास सिस्टम में स्लाइड-बाय-ब्रेक के साथ कॉर्नरिंग ABS, प्रेडिक्टिव डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, क्विक शिफ्ट 2.0 और इंजन ब्रेक कंट्रोल शामिल हैं।
राइडर्स चार राइडिंग मोड- रेस, स्पोर्ट, रोड और वेट के जरिए परफॉर्मेंस को अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं। रोड, रोड प्रो और ट्रैक लेआउट वाला 5-इंच का TFT डिस्प्ले अलग-अलग राइडिंग कंडीशन में साफ फीडबैक और एडजस्टमेंट पक्का करता है।
यह भी पढ़ें - Costliest Number Plate: भारत का सबसे महंगा कार नंबर बना- HR88B8888, ₹1.17 करोड़ में हुआ नीलाम
चेसिस, सस्पेंशन और ब्रेकिंग: V2 और V2 S में क्या है अंतर
स्ट्रीटफाइटर V2 को हल्के मोनोकोक फ्रेम के साथ बनाया गया है, जिसमें V2 इंजन को ही स्ट्रेस्ड एलिमेंट के तौर पर इस्तेमाल करता है। जिससे V2 S का ड्राई वेट सिर्फ 175 किलो और V2 का 178 किलो रहता है। पैनिगेल V4 से प्रेरित स्विंगआर्म स्टेबिलिटी बढ़ाता है, जबकि V2 पर मार्जोची/कायाबा यूनिट्स और V2 S पर लिथियम-आयन बैटरी वाले प्रीमियम ओहलिन्स कंपोनेंट्स के बीच सस्पेंशन अलग-अलग होता है।
दोनों में सैक्स स्टीयरिंग डैम्पर्स, पिरेली डियाब्लो रोसो IV टायर्स, और ब्रेम्बो M50 ब्रेक्स हैं जो शार्प हैंडलिंग और मजबूत स्टॉपिंग पावर देते हैं।
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: दिल्ली में 42 दिनों में एक लाख से अधिक PUCC चालान, सबसे ज्यादा टू-व्हीलरों ने किया उल्लंघन
स्ट्रीटफाइटर V2 को हल्के मोनोकोक फ्रेम के साथ बनाया गया है, जिसमें V2 इंजन को ही स्ट्रेस्ड एलिमेंट के तौर पर इस्तेमाल करता है। जिससे V2 S का ड्राई वेट सिर्फ 175 किलो और V2 का 178 किलो रहता है। पैनिगेल V4 से प्रेरित स्विंगआर्म स्टेबिलिटी बढ़ाता है, जबकि V2 पर मार्जोची/कायाबा यूनिट्स और V2 S पर लिथियम-आयन बैटरी वाले प्रीमियम ओहलिन्स कंपोनेंट्स के बीच सस्पेंशन अलग-अलग होता है।
दोनों में सैक्स स्टीयरिंग डैम्पर्स, पिरेली डियाब्लो रोसो IV टायर्स, और ब्रेम्बो M50 ब्रेक्स हैं जो शार्प हैंडलिंग और मजबूत स्टॉपिंग पावर देते हैं।
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: दिल्ली में 42 दिनों में एक लाख से अधिक PUCC चालान, सबसे ज्यादा टू-व्हीलरों ने किया उल्लंघन
कीमत
भारत में Ducati Streetfighter V2 की एक्स-शोरूम कीमत 17,50,200 रुपये है। जबकि Ducati Streetfighter V2 S की एक्स-शोरूम कीमत 19,48,900 रुपये तय की गई है। इन दोनों बाइक्स का लॉन्च डुकाटी की स्पोर्ट-नेकेड लाइनअप में एक बड़ा जोड़ है, खासकर उन राइडर्स के लिए जो सुपरस्पोर्ट डीएनए का शहर और हाईवे दोनों जगहों पर लुत्फ उठाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें - Hero Xtreme 160R 4V: हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी का नया क्रूज कंट्रोल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
यह भी पढ़ें - HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर
भारत में Ducati Streetfighter V2 की एक्स-शोरूम कीमत 17,50,200 रुपये है। जबकि Ducati Streetfighter V2 S की एक्स-शोरूम कीमत 19,48,900 रुपये तय की गई है। इन दोनों बाइक्स का लॉन्च डुकाटी की स्पोर्ट-नेकेड लाइनअप में एक बड़ा जोड़ है, खासकर उन राइडर्स के लिए जो सुपरस्पोर्ट डीएनए का शहर और हाईवे दोनों जगहों पर लुत्फ उठाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें - Hero Xtreme 160R 4V: हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी का नया क्रूज कंट्रोल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
यह भी पढ़ें - HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर