सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Mahindra XEV 9S Electric SUV Launched in India Know Price Range Features Specifications

Mahindra XEV 9S: महिंद्रा की तीन पंक्ति वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत-रेंज-फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 27 Nov 2025 03:01 PM IST
सार

महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी लाइनअप को विस्तार देते हुए भारत में XEV 9S को लॉन्च कर दिया है। नाम में मौजूद "S" का मतलब है स्पेस (Space), और महिंद्रा का दावा है कि यह एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे अधिक केबिन स्पेस प्रदान करती है।

विज्ञापन
Mahindra XEV 9S Electric SUV Launched in India Know Price Range Features Specifications
Mahindra XEV 9S Electric SUV - फोटो : Mahindra
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी लाइनअप को विस्तार देते हुए भारत में XEV 9S को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 19.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह मॉडल XEV 9e के ऊपर पोजिशन किया गया है और कंपनी के डेडिकेटेड INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है। नाम में मौजूद "S" का मतलब है स्पेस (Space), और महिंद्रा का दावा है कि यह एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे अधिक केबिन स्पेस और कार्यक्षमता प्रदान करती है।
Trending Videos


कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के दो बैटरी विकल्प और चार मुख्य वेरिएंट पेश किए हैं, जिनकी कीमतें टॉप स्पेक Pack Three Above (पैक थ्री एबव) वेरिएंट के लिए 29.45 लाख रुपये तक जाती हैं। बुकिंग 14 जनवरी से चालू होंगी जबकि डिलीवरी 23 जनवरी 2026 से शुरू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Bharat NCAP 2.0: भारत एनसीएपी में कमजोर सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को शामिल करना क्यों है बेहद जरूरी? जानें डिटेल्स

डिजाइन और इंटीरियर
महिंद्रा XEV 9S का बाहरी डिजाइन BE 6 और XEV 9e से प्रेरित दिखता है, जिसमें सामने की ओर पूरी चौड़ाई में LED लाइटिंग और दमदार फ्रंट प्रोफाइल नजर आती है। पीछे की ओर इसे नई स्प्लिट LED टेल-लैंप डिजाइन मिलती है।

एसयूवी का कुल केबिन वॉल्यूम 3,941 लीटर है, जबकि इसमें 527-लीटर बूटस्पेस और 150-लीटर फ्रंक भी दिया गया है। दूसरी पंक्ति स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सीटों के साथ आती है, और रियर यात्रियों के लिए बॉस मोड और वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं।

यह भी पढ़ें - Costliest Number Plate: भारत का सबसे महंगा कार नंबर बना- HR88B8888, ₹1.17 करोड़ में हुआ नीलाम

केबिन में प्रवेश करते ही महिंद्रा की नई MAIA AI तकनीक ध्यान आकर्षित करती है। जो इंफोटेनमेंट और वाहन नियंत्रण दोनों में इंटीग्रेटेड है। डैशबोर्ड पर ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, पीछे दो BYOD (बीवाईओडी) स्क्रीन, 16-स्पीकर हर्मन कार्डन सिस्टम और एक विजन एक्स एआर हेड-अप डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही 65W फास्ट चार्जिंग, एम्बियंट लाइटिंग और पूरी-लंबाई वाली स्काई रूफ भी मिलती है।

महिंद्रा ने इसे अपने अब तक के सबसे एडवांस्ड एक्यूआई एयर प्यूरीफायर सिस्टम से लैस किया है। जो VR-असिस्टेड LED मॉनिटरिंग के साथ आता है।

यह भी पढ़ें - Traffic Challan: दिल्ली में 42 दिनों में एक लाख से अधिक PUCC चालान, सबसे ज्यादा टू-व्हीलरों ने किया उल्लंघन

Mahindra XEV 9S Electric SUV Launched in India Know Price Range Features Specifications
Mahindra XEV 9S Electric SUV - फोटो : Mahindra
बैटरी, प्रदर्शन और रेंज
XEV 9S तीन LFP बैटरी पैक विकल्पों- 59 kWh, 70 kWh और 79 kWh के साथ आती है। ये बैटरियां 210 kW मोटर को पावर देती हैं, जो 380 Nm टॉर्क पैदा करती है। महिंद्रा के अनुसार इनकी रियल वर्ल्ड रेंज क्रमशः 400 किमी, 450 किमी और 500 किमी है।

एसयूवी को चार ड्राइव मोड और पांच रिजन ब्रेकिंग लेवल मिलते हैं। महिंद्रा का दावा है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे तेज 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो 0-100 किमी प्रति घंटा सिर्फ 7 सेकंड में पहुंचती है। और इसकी टॉप स्पीड 202 किमी प्रति घंटा है।

फास्ट चार्जिंग समय हर वेरिएंट में लगभग 20 मिनट (20-80 प्रतिशत) है, चाहे वह 59 kWh पैक हो या 79 kWh पैक।

यह भी पढ़ें - Hero Xtreme 160R 4V: हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी का नया क्रूज कंट्रोल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां 

यह भी पढ़ें - HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर

सेफ्टी फीचर्स
XEV 9S सुरक्षा के मामले में भी प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। इसमें 7 एयरबैग स्टैंडर्ड, लेवल-2+ ADAS, 5 रडार सेंसर और 1 विजन कैमरा दिया गया है। INGLO प्लेटफॉर्म की हाई-रिजिडिटी संरचना और बैटरी प्लेसमेंट सुरक्षा को और बेहतर बनाते हैं। फ्लैट-फ्लोर डिजाइन की वजह से सभी तीन पंक्तियों में बेहतर लेगरूम मिलता है। वाहन की ऊंचाई 1,745 मिमी है, और बैटरी का ग्राउंड क्लीयरेंस 9 मिमी बताया गया है।

यह भी पढ़ें - Bajaj Riki: बजाज ने इलेक्ट्रिक रिक्शा बाजार में की एंट्री, लॉन्च की Riki, जानें कीमत, ड्राइविंग रेंज और फीचर्स 

यह भी पढ़ें - Traffic Signal-Free: कोटा बना देश का पहला ट्रैफिक-सिग्नल मुक्त शहर, क्या यह मॉडल अन्य शहरों में भी हो सकता है लागू? 

ग्राहकों की प्रतिक्रिया पर है आधारित
महिंद्रा के अनुसार XEV 9S का विकास XEV 9e और BE 6 ग्राहकों की फीडबैक को ध्यान में रखते हुए किया गया है। कंपनी का फोकस केबिन स्पेस, लग्जरी कम्फर्ट, और अत्याधुनिक डिजिटल अनुभव पर रहा है। महिंद्रा इस मॉडल को मुख्यधारा और लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी के बीच एक पुल के रूप में पेश कर रही है। जहां कीमत और फीचर्स दोनों प्रीमियम खरीदारों को आकर्षित करने के लिए तैयार हैं। 



यह भी पढ़ें - Sedan Cars: अक्तूबर 2025 के टॉप 5 बेस्ट-सेलिंग सेडान, जानें लगातार घटते सेगमेंट में किन मॉडलों ने पकड़ी रफ्तार 

यह भी पढ़ें - EV Sales: भारत में 2025 में ईवी रजिस्ट्रेशन 20 लाख पार, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की रफ्तार हुई और तेज 

यह भी पढ़ें - Dharmendra First Car: धर्मेंद्र और उनकी पहली कार की भावुक कहानी, Fiat 1100 से जुड़ी यादें, देखें वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed