Tesla: मुश्किलों के दौर से गुजर रही है दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला, अक्तूबर में बिक्री 48.5% गिरी
दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों के लिए मशहूर टेस्ला इस समय बड़े संकट से गुजर रही है। कंपनी की बिक्री तेजी से गिर रही है और इसका सीधा असर उसके कारोबार पर दिखाई दे रहा है।
विस्तार
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट आई है और बाजार में उसकी पकड़ कमजोर होती दिख रही है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क इस साल ज्यादातर समय रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स और अपने लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर वाले पे पैकेज की मंजूरी पर ध्यान देते रहे। इसी दौरान कंपनी के मुख्य बिजनेस इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री पर असर पड़ा और भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई।
यूरोप, चीन और अमेरिका तीनों बड़े बाजारों में दबाव
यूरोप में अक्तूबर के दौरान टेस्ला की बिक्री 48.5% गिर गई। पूरे साल की बिक्री करीब 30% कम रही जबकि ईवी मार्केट कुल मिलाकर 26% बढ़ा। इस साल टेस्ला की वैश्विक डिलीवरी में 7% गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है। यह गिरावट तब दिखी है जब तीसरी तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड डिलीवरी हासिल की थी। माना जा रहा है कि एलन मस्क के राजनीतिक बयानों से शुरू हुए विरोध का भी असर पड़ा। कभी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल Y की लोकप्रियता भी अब पहले जैसी नहीं रही। विशेषज्ञ कहते हैं कि टेस्ला के कम और पुराने होते मॉडल्स के मुकाबले प्रतिस्पर्धी कंपनियों ने सस्ते और फीचर-रिच ईवी लॉन्च किए हैं।
यूरोप में टेस्ला की हालत सबसे कमजोर
यूरोप में अब $30, 000 से कम कीमत वाले कई इलेक्ट्रिक मॉडल उपलब्ध हैं। चीनी कंपनियां भी तेजी से यहां पैठ बना रही हैं। टेस्ला के पास यूरोप में मुख्य तौर पर मॉडल 3 और मॉडल Y हैं। बिक्री बढ़ाने के लिए सस्ता मॉडल Y वर्जन लॉन्च किया गया पर उसका असर इतना कुछ खास नहीं था। सिर्फ ब्रिटेन में 150+ ईवी मॉडल उपलब्ध हैं और अगले साल 50 और नए मॉडल आ जाएंगे। पर इसमें टेस्ला का कोई नया मॉडल नहीं है।
फॉक्सवैगन ने सितंबर में टेस्ला से तीन गुना ज्यादा गाड़ियां बेचीं
फॉक्सवैगन ने सितंबर तक 78.2% ईवी बिक्री वृद्धि दर्ज की जोकि टेस्ला से लगभग तीन गुना थी। विशेषज्ञों के अनुसार, यूरोपीय कंपनियां अब टेस्ला के समकक्ष आ चुकी हैं।
चीन और अमेरिका दोनों जगह हालात कुछ खास नहीं
चीन में अक्तूबर बिक्री 35.8% घटी और साल भर में गिरावट 8.4% देखने को मिली। चेरी और शाओमी जैसे ब्रांड टेस्ला के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे। अमेरिका में सितंबर में बिक्री बढ़ी लेकिन अक्तूबर में 24% की गिरावट देखने को मिली।
ईवी मांग फिलहाल धीमी, आगे भी तेजी की उम्मीद कम
कुछ कंपनियों जैसे GM, फोर्ड और होंडा ने ईवी योजनाएं धीमी की हैं, जिससे टेस्ला को थोड़ी बढ़त मिल सकती है। सस्ते मॉडल Y और मॉडल 3 भी बिक्री संभालने में मदद कर सकते हैं। लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि टेस्ला को नए मॉडलों की जरूरत है, जबकि कंपनी का ध्यान अब रोबोटैक्सी और ह्यूमनॉइड रोबोट्स पर ज्यादा नजर आता है।
बिक्री में गिरावट के बावजूद मस्क को चिंता क्यों नहीं?
मस्क का नया पे पैकेज तेज बिक्री वृद्धि पर निर्भर नहीं है। अगर अगले 10 साल में औसतन 1.2 मिलियन वाहन बिक्री हो जाती है, तो उन्हें अरबों डॉलर का बोनस मिल सकता है। जो 2024 की बिक्री से भी कम है।
अब आगे क्या?
टेस्ला के सामने तीन बड़ी चुनौतियां बढ़ती प्रतिस्पर्धा, बिक्री में लगातार गिरावट और सीमित और पुराने मॉडल हैं। आने वाले महीनों का प्रदर्शन तय करेगा कि टेस्ला ईवी मार्केट में अपनी पुरानी बादशाहत वापस ला पाएगी या नहीं।