सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Hero Xpulse 200 4V official video teaser released ahead of official launch expected price features engine details

हीरो की नई बाइक: लॉन्च से पहले Hero Xpulse 200 4V का टीजर वीडियो आया सामने, जानें क्या है खास

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 02 Oct 2021 04:29 PM IST
सार

दुनिया और देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) भारत में अपनी पॉपुलर XPulse रेंज की मोटरसाइकिलों में एक नया एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है।

विज्ञापन
Hero Xpulse 200 4V official video teaser released ahead of official launch expected price features engine details
Hero Xpulse 200 4V - फोटो : Hero MotoCorp
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Hero XPulse 200 4V Teaser Video : दुनिया और देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) भारत में अपनी पॉपुलर XPulse रेंज की मोटरसाइकिलों में एक नया एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है। डुअल-पर्पज मोटरसाइकिल की खास बात इसका चार-वॉल्व एडिशन होगा, जिसे कुछ दिनों पहले भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक का नाम Hero XPulse 200 4V रखा है। 
Trending Videos


वाहन निर्माता ने देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्च से पहले मोटरसाइकिल का एक टीजर वीडियो जारी किया है। इस छोटे वीडियो क्लिप में मोटरसाइकिल के एक्सटीरियर बॉडी डिटेल्स की कुछ जानकारी मिलती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस वीडियो से मोटरसाइकिल के ब्लू और व्हाइट फ्रंट फेंडर के बारे में पता चलता है, जिसे पहले भी स्पाय तस्वीरों में देखा गया था। इस वीडियो क्लिप से यह भी पता चलता है कि यह बाइक राइडर को एक शानदार ऑफ-रोड एक्सपीरियंस देने के लिए हीरो की रैली किट का इस्तेमाल करेगी, जो नॉबी टायर के साथ पेश की जाएगी। 

देखें वीडियो

Hero Xpulse 200 4V official video teaser released ahead of official launch expected price features engine details
Hero Xpulse 200 4V - फोटो : Hero MotoCorp
अपडेटेड Hero Xpulse 200 में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में होगा। इस बार कंपनी इसके इंजन में 2 की जगह पर 4 वॉल्व का इस्तेमाल करेगी। इसका मतलब है कि अब इसका इंजन पहले से ज्यादा रिफाइन्ड और वाइब्रेशन मुक्त होने वाला है।

इंजन पावर

बाइक के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, इसमें 199.6cc, ऑयल-कूल्ड इंजन के नए 4-वॉल्व वर्जन का इस्तेमाल किया गया है। 4-वॉल्व हेड के इस्तेमाल से हाई स्पीड पर इंजन के परफॉर्मेंस में सुधार होने की संभावना है। हालांकि बाइक का ओवरऑल पावर और टॉर्क कमोबेश पहले जैसा ही रहने की संभावना है। बता दें कि, मौजूदा मॉडल 17.8 bhp का अधिकतम पावर और 16.45 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा नई Hero Xpulse 200 4V के हार्डवेयर में कंपनी कोई बदलाव नहीं करने वाली है। इसमें मौजूदा सस्पेंशन सेटअप का ही इस्तेमाल किया जाएगा। 

 

कितनी होगी कीमत

Xpulse 200 4V के मौजूदा मॉडल के मुकाबले आनेवाले मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.21 लाख रुपये है। नई Xpulse 200 4V की एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये से लेकर 1.30 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है। इस बाइक की कीमत का खुलासा इसकी लॉन्चिंग के साथ ही होगा। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारतीय बाजार में इस त्योहारी सीजन में दिवाली से पहले नई Xpulse 200 4V को लॉन्च कर सकती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed