{"_id":"611bce0943edea2f7a7ccafc","slug":"kia-seltos-project-x-teased-could-be-new-seltos-x-line-variant","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kia Project X : Seltos X लाइन का टीजर आया सामने, जल्द होगी लॉन्च, देखें वीडियो","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Kia Project X : Seltos X लाइन का टीजर आया सामने, जल्द होगी लॉन्च, देखें वीडियो
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 17 Aug 2021 08:41 PM IST
विज्ञापन
Kia Project X Teaser
- फोटो : Kia
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia India (किआ इंडिया) ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर अपनी नई कार का टीजर जारी किया है। वीडियो में कार को Project X नाम दिया गया है। इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी Kia Seltos X Line (किआ सेल्टोस एक्स लाइन) को पेश करेगी, जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था।
Trending Videos
Auto Expo Kia Seltos X-line
- फोटो : For Reference Only
इस कार में सेल्टोस के स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में आकर्षक कलर थीम और कॉस्मेटिक अपडेट थे। सेल्टोस एक्स लाइन को काले रंग में पेंट की गई पूरी तरह से अलग स्टाइल वाली फ्रंट ग्रिल के साथ प्रदर्शित किया गया था। एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें अलग दिख रही थीं। ब्लैक एयर डैम और ब्लैक अलॉय व्हील्स में कॉन्ट्रास्टिंग कलर एक्सेंट थे। उम्मीद है कि ये प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल में उपलब्ध होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Auto Expo Kia Seltos X-line
- फोटो : PTI
अन्य डिजाइन एलिमेंट्स की बात करें तो, इसमें कॉन्ट्रास्टिंग रंगीन रूफ रेल्स और ड्यूल-टोन बॉडी पेंट होंगे। सेल्टोस एक्स लाइन के स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में स्पोर्टियर दिखने के लिए इसके कई एक्सेसरीज के साथ आने की उम्मीद है। केबिन के अंदर सीटों, अपहोल्स्टर और डैशबोर्ड पर कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ एक स्पोर्टी लुक होगा।
Kia seltos
- फोटो : Kia Motors
कार के एक्सटीरियर और केबिन के अंदर कई कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे। कार के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, सेल्टोस एक्स लाइन स्टैंडर्ड मॉडल के जैसी ही होगी। सेल्टोस 114 hp 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 138 hp 1.4-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन और 114 hp 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं।
विज्ञापन
Kia seltos
- फोटो : Kia Motors
फिलहाल, सेल्टोस वेरिएंट लाइन-अप Tech-Line (टेक-लाइन) और GT-Line (जीटी-लाइन) में बंटे हुए हैं। नया वेरिएंट जीटी-लाइन के ऊपर पोजिशन किया जाएगा या नहीं यह तो इसकी लॉन्चिंग के समय पता चलेगा।