सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Mercedes launch 2 door coupe c43 facelift, here is the details

Mercedes की Coupe भारत मे लॉन्च, कीमत 75 लाख रुपये

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: भावना चौधरी Updated Thu, 14 Mar 2019 01:06 PM IST
विज्ञापन
Mercedes launch 2 door coupe c43 facelift, here is the details
mercedes amg c43 coupe
विज्ञापन

Mercedes ने गुरुवार कोअपनी 2019 C43 AMG को भारत में लॉन्च कर दिया है। Mercedes-AMG C43 Coupe एक फेसलिफ्ट वर्जन है जो पिछले साल वैश्विक रूप से पेश किया गया था। बता दें,यह भारत में सीबीयू मॉडल के रूप में आता है। दो-दरवाजा वाला यह Coupe मॉडल C- क्लास प्लेटफॉर्म पर आधारित है। 

loader
Trending Videos


मर्सिडीज-एएमजी सी 43 कूप में 3.0-लीटर वाला वी 6 इंजन दिया है। जो 385 बीएचपी की पावर देता है। जो पिछले मॉडल के मुकाबले 23 बीएचपी ज्यादा है वहीं अब इसके टॉर्क को बढ़ाकर भी 520 एनएम तक कर दिया गया है। AMG C43 के इंजन को 9G ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और AMG परफॉरमेंस 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिससे कार का ट्रैक्शन बढ़ जाता है। 3.0-लीटर वाला वी 6 इंजन के बल पर यह कार मात्र  4.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, और इसकी टॉप स्पीड को इलैक्ट्रॉनिक तरीके से 250 किमी/घंटा तक सीमित रखा गया है।

 

Mercedes launch 2 door coupe c43 facelift, here is the details
mercedes amg c43 coupe

2019 Mercedes-AMG C43 Coupe में मैट इरिडियम सिल्वर ट्विन लूवर के साथ एएमजी रेडिएटर ग्रिल मिलती है जो फ्रंट एप्रन तक फैली हुई है। पीछे की तरफ हाई-ग्लॉस क्रोम सहित दो गोल ट्विन टेलपाइप्स कार को स्पोर्टी लुक देती हैं।  कार में 19-इंच मल्टी-स्पोक एएमजी अलॉय व्हील दिए गए हैं। 

2019 मर्सिडीज-एएमजी सी 43 कूप के इंटीरियर में टच कंट्रोल बटन और हेड अप डिस्प्ले, एएमजी परफॉर्मेंस सीट और  10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तीन डिस्प्ले स्टाइल क्लासिक, स्पोर्ट और सुपरस्पोर्ट के साथ दिया है। बात करें कीमत की तो ,2019 Mercedes-AMG C43 Coupe की कीमत 75 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed