{"_id":"5be51fbbbdec22098d6aec87","slug":"royal-enfield-bobber-843-cc-concept-kx-unviel-in-milan-motor-show","type":"story","status":"publish","title_hn":"रॉयल एनफील्ड का तहलका, लांच की 834 सीसी इंजन की दमदार बाइक","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
रॉयल एनफील्ड का तहलका, लांच की 834 सीसी इंजन की दमदार बाइक
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 09 Nov 2018 11:18 AM IST
विज्ञापन
Royal Enfield bobber 843 cc
विज्ञापन
रॉयल एनफील्ड की अब तक की सबसे दमदार बाइक से पर्दा उठ गया है। इस बाइक में कंपनी ने 834 सीसी का इंजन दिया है। बता दें, इटली के शहर मिलान में चल रहे EICMA मोटर शो 2018 में इस बाइक को पेश किया गया। हालांकि इसके बाकी फीचर्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को बॉबर नाम दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि इस बॉबर 834 सीसी कॉन्सेप्ट KX में कंपनी ने और क्या खास फीचर दिए गए हैं। इस बाइक को पोलारिस इंडस्ट्रीज और Eicher मोटर्स ने मिल कर तैयार किया है।
इस मोटरसाइकिल में सिंगल सीट दी गई है साथ ही इसमें अब तक का सबसे पावरफुल लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड 834 सीसी का इंजन दिया गया है। इस मोटरसाइकिल को बॉबर स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इसमें फुल एलइडी हेडलैंप के साथ डीएलआर दिए गए हैं।
रॉयल एनफील्ड की इस नई मोटरसाइकिल में ट्विन एग्जॉस्ट मफलर, फ्रंट व्हील में ट्विन डिस्क ब्रेक्स, फ्लैट हैंडलबार और बड़े व्हीलबेस दिए गए हैं। इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। साथ ही इसे ड्युअल चैनल ABS फीचर से लैस किया गया है।
इस बाइक के इंजन को रॉयल एनफील्ड ने पोलारिल इंडस्ट्रीज की मदद से बनाया गया है। बता दें,पोलारिल इंडस्ट्रीज के पास वर्तमान में इंडियन मोटरसाइकिल का स्वामित्व है। जो कि काफी दमदार इंजन के लिए जानी जाती है। गौरतलब हो, इस बाइक को फिल्हाल सिर्फ एक कॉन्सेप्ट मॉडल के लिहाज से पेश किया गया है। लेकिन आने वाले समय में आप इसे मार्केट में देख सकेंगे।
Trending Videos
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को बॉबर नाम दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि इस बॉबर 834 सीसी कॉन्सेप्ट KX में कंपनी ने और क्या खास फीचर दिए गए हैं। इस बाइक को पोलारिस इंडस्ट्रीज और Eicher मोटर्स ने मिल कर तैयार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मोटरसाइकिल में सिंगल सीट दी गई है साथ ही इसमें अब तक का सबसे पावरफुल लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड 834 सीसी का इंजन दिया गया है। इस मोटरसाइकिल को बॉबर स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इसमें फुल एलइडी हेडलैंप के साथ डीएलआर दिए गए हैं।
रॉयल एनफील्ड की इस नई मोटरसाइकिल में ट्विन एग्जॉस्ट मफलर, फ्रंट व्हील में ट्विन डिस्क ब्रेक्स, फ्लैट हैंडलबार और बड़े व्हीलबेस दिए गए हैं। इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। साथ ही इसे ड्युअल चैनल ABS फीचर से लैस किया गया है।
इस बाइक के इंजन को रॉयल एनफील्ड ने पोलारिल इंडस्ट्रीज की मदद से बनाया गया है। बता दें,पोलारिल इंडस्ट्रीज के पास वर्तमान में इंडियन मोटरसाइकिल का स्वामित्व है। जो कि काफी दमदार इंजन के लिए जानी जाती है। गौरतलब हो, इस बाइक को फिल्हाल सिर्फ एक कॉन्सेप्ट मॉडल के लिहाज से पेश किया गया है। लेकिन आने वाले समय में आप इसे मार्केट में देख सकेंगे।