{"_id":"5ba3286b867a557ec7518338","slug":"royal-enfield-contenental-650-gt-looks-revealed","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रॉयल एनफील्ड जल्द लांच करेगी यें धांसू बाइक, लुक हुआ रिवील","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
रॉयल एनफील्ड जल्द लांच करेगी यें धांसू बाइक, लुक हुआ रिवील
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 20 Sep 2018 10:26 AM IST
विज्ञापन
royal enfield interceptor
विज्ञापन
रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 को जल्द लांच करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक के लांच होने कि डेट नहीं साझा की है लेकिन इस बाइक की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें बाइक एक्सेसरीज़ के साथ दिख रही है।
Trending Videos
क्या हैं खास फीचर्स
सामने आइ तस्वीरों की बात करें तो इसमें हेडलाइट के सामने फ्लायस्क्रीन और बार-एंड मिरर पर डुअल टोन फिनिश दिया गया है। बाइक में सिंगल पीस सीट दी गई है जिसमें पिछले यात्री के लिए जगह होगी जिसके साथ रियर सीट कोल मिलेगा। इसके साथ ही बाइक में ग्रैब रेल, टूरिंग के लिए सैडलबैग भी दिया जा सकता है। बाइक के अगले हिस्से में ब्लैक्ड आउट क्रेश गोर्ड लगाया गया है.
विज्ञापन
विज्ञापन
इन दोनो ही बाइक को चेन्न्ई के रॉयल एनफील्ड प्लांट में उत्पादन किया जा रहा है। कंपनी ने दोनो ही बाइक को मॉडर्न क्लासिक डिजाइन से लैस किया है। जिसमें इंटरसैप्टर 650 को रोड्सटर और कॉन्टिनेंटल GT 650 को कैफे रेसर जैसा बनाया गया है।
इंजन क्षमता
लांच होन वाली बाइक्स में 648 सीसी पॉवर वाला पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7100 आरपीएम पर 47बीएचपी पॉवर और 4000आरपीएम पर 52 एनएम पीक टॉर्क जनेरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को नए 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.
कीमत
कंपनी ने अभी इन बाइक्स की कीमत के बारे में कोइ जानकारी नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि इनकी कीमत 2 से 4 लाख के बीच हो सकती है।
pegasus 500
गौरतलब हो, कंपनी ने हाल ही में अपनी बाइक पेगासस लांच कि थी। जिससे ग्राहक काफी नाराज चल रहें हैं लोगों कि नाराजगी इस कद्र बढ़ गई कि कुछ लोगों ने अपनी बाइक को महानगरपालिका को कचरा उठाने के लिए दे दिया तो कुछ ने उसे कचरे में ही फेंक दिया।
क्या है कारण
लोगों का कहना है कि विदेशो में बेची जा रही पेगासस में कंपनी ने एबीएस के साथ उतारा है जबकि भारत में इसे बिना एबीएस के लांच किया गया। लोगों का कहना है कि लिमिटेड एडिशन और महंगी होने के बावजूद पेगासस में एबीएस नहीं दिया गया है और अब कंपनी ने इसी के हु ब हु दिखने वाली बाइक सिग्नल्स 350 को लांच किया । जिसकी कीमत इसे कम रखी गई है।
कंपनी ने दिया बयान
अब मीडिया रिर्पोट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड नाराज ग्राहकों से पेगासस को वापस खरीदने की तैयारी कर रही है। जिससे रॉयल एनफील्ड के डीलरशीप द्वारा खरीदा जाएगा और डिस्प्ले में रखकर नए ग्राहकों को बेचा जाएगा। रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि ऐसे नाराज ग्राहकों की संख्या बहुत कम है।
क्या है कारण
लोगों का कहना है कि विदेशो में बेची जा रही पेगासस में कंपनी ने एबीएस के साथ उतारा है जबकि भारत में इसे बिना एबीएस के लांच किया गया। लोगों का कहना है कि लिमिटेड एडिशन और महंगी होने के बावजूद पेगासस में एबीएस नहीं दिया गया है और अब कंपनी ने इसी के हु ब हु दिखने वाली बाइक सिग्नल्स 350 को लांच किया । जिसकी कीमत इसे कम रखी गई है।
कंपनी ने दिया बयान
अब मीडिया रिर्पोट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड नाराज ग्राहकों से पेगासस को वापस खरीदने की तैयारी कर रही है। जिससे रॉयल एनफील्ड के डीलरशीप द्वारा खरीदा जाएगा और डिस्प्ले में रखकर नए ग्राहकों को बेचा जाएगा। रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि ऐसे नाराज ग्राहकों की संख्या बहुत कम है।