सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   royal enfield will purchase pegasus from customers

नाराज ग्राहकों से वापस खरीदेगी रॉयल एनफील्ड अपनी यह बाइक

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Updated Wed, 19 Sep 2018 02:42 PM IST
विज्ञापन
royal enfield will purchase pegasus from customers
pegasus 500
विज्ञापन

Trending Videos

रॉयल एनफील्ड के ग्राहको की संखया भारत में बेशुमार है लोग एनफील्ड की बाइक्स के नए मॉडल के लांच होने पर हमेशा नजरे गढाये रहते हैं। कंपनी के लांच हुए अब तक के सभी मॉडल का मार्केट में दबदबा कायम है। एनफील्ड की हाल ही में लांच हुइ बाइक पेगासस को युवाओं द्वारा बेहद पसन्द किया गया। 

इस बाइक से इंस्पायर होकर कंपनी ने क्लासिक सिग्नल्स 350 का लांच किया था। जिसके बाद से ही पेगासस के ग्राहक लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहें है। लोगों कि नाराजगी इस कद्र बढ़ गई कि कुछ लोगों ने अपनी बाइक को महानगरपालिका को कचरा उठाने के लिए दे दिया तो कुछ ने उसे कचरे में ही फेंक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या है कारण
लोगों का कहना है कि विदेशो में बेची जा रही पेगासस में कंपनी ने एबीएस के साथ उतारा है जबकि भारत में इसे बिना एबीएस के लांच किया गया। लोगों का कहना है कि लिमिटेड एडिशन और महंगी होने के बावजूद पेगासस में एबीएस नहीं दिया गया है और अब कंपनी ने इसी के हु ब हु दिखने वाली बाइक  सिग्नल्स 350 को लांच किया । जिसकी कीमत इसे कम रखी गई है। 

 

royal enfield will purchase pegasus from customers
royal enfield pegasus

कंपनी ने दिया बयान
अब मीडिया रिर्पोट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड नाराज ग्राहकों से पेगासस को वापस खरीदने की तैयारी कर रही है। जिससे रॉयल एनफील्ड के डीलरशीप द्वारा खरीदा जाएगा और डिस्प्ले में रखकर नए ग्राहकों को बेचा जाएगा। रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि ऐसे नाराज ग्राहकों की संख्या बहुत कम है।
 
गौरतलब हो, क्लासिक 500 पेगासस में 499 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 27.2 बीएचपी की पॉवर के साथ 41.2 एनएम का टॉर्क जनेरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा बाइक की चेचिस, ब्रेक्स, टॉयर पहले के क्लासिक 500 की ही तरह है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed