Hindi News
›
Photo Gallery
›
Automobiles News
›
automobile future shown in Auto Expo 2023, cars and bike from EV to hydrogen and ethanol technology showcased
{"_id":"63c7fa5bb6922b79ff78649f","slug":"automobile-future-shown-in-auto-expo-2023-cars-and-bike-from-ev-to-hydrogen-and-ethanol-technology-showcased-2023-01-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो खत्म, EV के अलावा हाइड्रोजन-ईथेनॉल जैसी भविष्य की तकनीक वाले वाहन हुए शोकेस","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो खत्म, EV के अलावा हाइड्रोजन-ईथेनॉल जैसी भविष्य की तकनीक वाले वाहन हुए शोकेस
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Wed, 18 Jan 2023 07:57 PM IST
सार
ऑटो एक्सपो 2023 का समापन बुधवार को हुआ। इस दौरान कई कंपनियों की ओर से कई शानदार तकनीक वाले वाहनों को पेश किया गया। एक्सपो में किस-किस तकनीक की कारों को शोकेस किया गया। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 6
Toyota Mirai Auto Expo 2023
- फोटो : Toyota
Link Copied
ऑटो एक्सपो 2023 का समापन 18 जनवरी को हो गया। इस बार हुआ एक्सपो कई मायनों में खास रहा। इस दौरान कई कंपनियों ने भविष्य की कारों और दो पहिया वाहनों को दिखाया। हम इस खबर में आपको ऐसे ही कुछ खास वाहनों की जानकारी इस खबर में दे रहे हैं, जिन्होंने ऑटो एक्सपो 2023 में सुर्खियां बटोरीं।
Trending Videos
इलेक्ट्रिक वाहनों का रहा जोर
2 of 6
Maruti electric EVX
- फोटो : अमर उजाला
ऑटो एक्सपो 2023 में कई कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया गया। कुछ मौजूदा कारों के इलेक्ट्रिक अवतार एक्सपो में देखने को मिले तो कुछ नए इलेक्ट्रिक वाहनों को भी एशिया के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में से एक में दिखाया गया। मारुति, ह्यूंदै, टोयोटा, एमजी, बीवाईडी, टाटा, किआ, प्रावेग जैसी बड़ी कार कंपनियों की ओर से ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारों को पेश किया गया। वहीं कुछ दो पहिया वाहन निर्माताओं की ओर से भी एक्सपो में इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर को पेश किया गया। इन कंपनियों में मैटर, अल्ट्रावायलट, जॉय-ई बाइक, टीवीएस, हीरो विडा, ग्रीव्स जैसी कंपनियां शामिल रहीं।
इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ही ऑटो एक्सपो में कुछ चार्जिंग कंपनियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने चार्जिंग स्टेशंस की जानकारी दी। कंपनियों की ओर से कई तरह के चार्जिंग स्टेशन को भी शोकेस किया गया था।
हाइड्रोजन वाहन भी हुए शोकेस
4 of 6
MG EUNIQ 7 MPV
- फोटो : MG Motor India
ऑटो एक्सपो 2023 में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए ही भविष्य के ऑटोमोबाइल सेक्टर की तस्वीर नहीं दिखी बल्कि एक्सपो में कुछ कंपनियों की ओर से हाइड्रोजन जैसे भविष्य के ईंधन से चलने वाली कारों को भी दिखाया गया। इन कारों में एमजी ईयूनिक7, टोयोटा मिराई जैसी कारों को भी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। कारों के अलावा टाटा की ओर से हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रक और बसों को भी ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया।
ऑटो एक्सपो में एक और स्वच्छ ईंधन वाली तकनीक ने भी लोगों का दिल जीता। कई लोगों ने फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाले वाहनों में दिलचस्पी दिखाई। होंडा, हीरो मोटोकॉर्प, यामाहा, सुजुकी, टीवीएस, मारुति, टोयोटा जैसी कंपनियों की ओर से ईथेनॉल पवैलियन में इन वाहनों के प्रोटोटाइप को शोकेस किया था। आने वाले कुछ महीनों में ही पेट्रोल में ईथेनॉल की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है और डीजल को भी ईथेनॉल के साथ ब्लैंड कर वाहनों को चलाने की तैयारी की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।