सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   automobile sales report fy26 maharashtra uttar pradesh

SIAM: पैसेंजर वाहनों में महाराष्ट्र, टू-व्हीलर में उत्तर प्रदेश अव्वल; पहली तिमाही में बिकी इतनी गाड़ियां

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 01 Sep 2025 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Passenger Vehicle Sales FY26: भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 60 लाख वाहनों की बिक्री दर्ज की। रिपोर्ट बताती है कि इस दौरान पैसेंजर वाहन बिक्री में महाराष्ट्र ने बाजी मारी जबकि टू-व्हीलर सेगमेंट में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा।

automobile sales report fy26 maharashtra uttar pradesh
शानदार रही पैसेंजर वाहनों की बिक्री - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार ने अप्रैल से जून 2025 (Q1 FY26) के बीच धीमी रफ्तार के बावजूद उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार इस अवधि में देशभर में कुल 60 लाख वाहनों की बिक्री हुई। इसमें महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश दो ऐसे राज्य रहे जिन्होंने अलग-अलग श्रेणियों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी दर्ज कराई।
loader
Trending Videos


पैसेंजर वाहन बिक्री में महाराष्ट्र सबसे आगे
देश में पहली तिमाही में कुल 10.12 लाख पैसेंजर वाहन बिके जिनमें इंटरनल कंबशन इंजन और इलेक्ट्रिक दोनों तरह की गाड़ियां शामिल थीं। इस दौरान वेस्टर्न जोन 3.21 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ शीर्ष पर रहा। महाराष्ट्र ने राज्यवार आंकड़ों में 1.19 लाख यूनिट्स बेचकर सबसे ज्यादा योगदान दिया, जो कुल राष्ट्रीय बिक्री का 11.8 प्रतिशत है। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा जिसकी हिस्सेदारी 11.3 प्रतिशत रही। इसके बाद गुजरात 7.6 प्रतिशत, कर्नाटक 7.2 प्रतिशत और हरियाणा 6.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ टॉप-5 में शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन


टू-व्हीलर मार्केट में यूपी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी
अप्रैल से जून 2025 के बीच टू-व्हीलर बाजार में कुल 46.75 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। इसमें भी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों सेगमेंट की गाड़ियां शामिल थीं। वेस्टर्न जोन इस श्रेणी में भी 14.19 लाख यूनिट्स के साथ सबसे आगे रहा। लेकिन राज्यवार प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश ने 8.18 लाख यूनिट्स की बिक्री कर 17.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की और शीर्ष स्थान पर रहा। महाराष्ट्र ने 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान पाया। तमिलनाडु 7.3 प्रतिशत, बिहार 6.9 प्रतिशत और मध्य प्रदेश 6.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ आगे रहे।

इंडस्ट्री के लिए मायने
SIAM की रिपोर्ट साफ इशारा करती है कि देश में कुल बिक्री की गति भले ही धीमी रही हो, लेकिन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य बाजार को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। महाराष्ट्र पैसेंजर वाहनों में लगातार अपनी पकड़ बना रहा है, वहीं टू-व्हीलर सेगमेंट में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बन चुका है। ये रुझान आने वाले महीनों में कंपनियों की उत्पादन योजनाओं और मार्केटिंग रणनीतियों पर सीधा असर डाल सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed