{"_id":"68220db6ecf953b02005a91c","slug":"bajaj-platina-110nxt-launched-in-india-with-updated-obd-2b-engine-know-about-new-features-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bajaj Platina 110 NXT: इंजन अपडेट के साथ लॉन्च हुई नई बजाज प्लेटिना, जानिए क्या हैं नए फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bajaj Platina 110 NXT: इंजन अपडेट के साथ लॉन्च हुई नई बजाज प्लेटिना, जानिए क्या हैं नए फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 12 May 2025 08:33 PM IST
सार
Bajaj Platina 110 NXT Launched: नए मॉडल के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत में भी इजाफा कर दिया है। अब नई प्लेटिना अपने स्टैंडर्ड मॉडल से 2,600 रुपये महंगी हो चुकी है।
विज्ञापन
Bajaj Platina 110NXT
- फोटो : Bajaj Auto
विज्ञापन
विस्तार
बजाज ऑटो ने Bajaj Platina 110 NXT को OBD-2B कंप्लेंट अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है। प्लेटिना के नए मॉडल को USB चार्जिंग पोर्ट, फुल डिजिटल कंसोल और नए ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। नए मॉडल के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत में भी इजाफा कर दिया है। अब नई प्लेटिना अपने स्टैंडर्ड मॉडल से 2,600 रुपये महंगी हो चुकी है। कंपनी ने Platina 110 NXT को वही प्लेटफॉर्म और फ्रेम पर बनाया है।
नई Bajaj Platina 110 NXT में हेडलाइट के चारों ओर क्रोम बेजल दिया गया है। वहीं, बाइक की विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए LED DRL भी दिया गया है। अगर रंगों की बात करें तो, यह बाइक रेड-ब्लैक, सिल्वर-ब्लैक और येलो-ब्लैक जैसे कलर कॉम्बिनेशन में शोरूम पर उपलब्ध होगी।
बजाज ऑटो बहुत जल्द 2025 Pulsar NS400Z को भी लॉन्च कर सकती है। यह बाइक डीलरशिप पर पहले से ही पहुंचने लगी है।
Trending Videos
नई Bajaj Platina 110 NXT में हेडलाइट के चारों ओर क्रोम बेजल दिया गया है। वहीं, बाइक की विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए LED DRL भी दिया गया है। अगर रंगों की बात करें तो, यह बाइक रेड-ब्लैक, सिल्वर-ब्लैक और येलो-ब्लैक जैसे कलर कॉम्बिनेशन में शोरूम पर उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बजाज ऑटो बहुत जल्द 2025 Pulsar NS400Z को भी लॉन्च कर सकती है। यह बाइक डीलरशिप पर पहले से ही पहुंचने लगी है।