{"_id":"68735e27eb5e969a1d07dee4","slug":"bajaj-pulsar-n150-discontinued-low-sales-company-focusing-on-160cc-pulsars-2025-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pulsar N150: बजाज की ये मशहूर बाइक हुई बंद, कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट से हटाया","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Pulsar N150: बजाज की ये मशहूर बाइक हुई बंद, कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट से हटाया
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 13 Jul 2025 12:52 PM IST
सार
Bajaj Pulsar N150 Discontinued: बजाज ऑटो ने भारत में अपनी लोकप्रिय पल्सर सीरीज की N150 बाइक को चुपचाप बंद कर दिया है। सितंबर 2023 में लॉन्च हुई इस बाइक को अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया गया है।
विज्ञापन
Bajaj Pulsar N150
- फोटो : Bajaj Auto
विज्ञापन
विस्तार
बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर लाइनअप से Pulsar N150 को हटाने का फैसला लिया है। यह बाइक अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दिखाई नहीं दे रही है, जिससे साफ है कि इसे अब हटा दिया गया है। Pulsar N150 को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था।
कम बिक्री बनी बंद होने की वजह?
इतने कम समय में इस मॉडल का बंद होना इसकी धीमी बिक्री का संकेत देता है। जानकारी के मुताबिक, Pular N150 के डिजाइन को Pulsar N160 के साथ साझा किया था, लेकिन कीमत कम रखने के लिए इसमें कुछ कॉस्ट-कटिंग की गई थी जैसे कि इस बाइक में केवल सिंगल चैनल ABS मिलता था। बाइक में N160 के मुकाबले कम चौड़े टायर लगाए गए थे।
यह भी पढ़ें: इंडियन मार्केट की पांच ऐसी बाइक जिन्हें लोग कहते हैं लीजेंड, दशकों बाद भी कम नहीं हुआ जलवा
वहीं, N160 में डुअल चैनल ABS मिलता है। दोनों बाइक्स की कीमत में लगभग 8,000 रुपये का अंतर था। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Pulsar P150 को भी कम सेल्स के कारण बंद कर दिया था।
फीचर्स की थी लंबी लिस्ट
इस बाइक में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ-बेस्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडआउट जैसे फीचर्स दिए गए थे। यह बाइक Yamaha FZ 150, Honda Unicorn और Hero Xtreme 160R को टक्कर देती थी।
इंजन और प्रदर्शन
Pulsar N150 में 149.68cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता था, जो 14.5PS की पावर और 13.5Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था। हालांकि इसका इंजन रिफाइंड था, लेकिन 160cc सेगमेंट में मौजूद बाइक्स लिक्विड-कूल्ड इंजन और बेहतर पावर-टू-वेट रेशियो के साथ ज्यादा आकर्षक साबित हुईं।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, जून 2025 में 29% ज्यादा बिकी ई-कारें
बजाज अब 160cc सेगमेंट पर कर रहा फोकस
बजाज ऑटो अब 160cc सेगमेंट की बाइक्स को ज्यादा बढ़ावा दे रहा है। इन बाइक्स में USD फ्रंट फोर्क्स, डुअल चैनल ABS और कई अन्य प्रीमियम फीचर्स दिए जा रहे हैं, जो युवा ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।
Trending Videos
कम बिक्री बनी बंद होने की वजह?
इतने कम समय में इस मॉडल का बंद होना इसकी धीमी बिक्री का संकेत देता है। जानकारी के मुताबिक, Pular N150 के डिजाइन को Pulsar N160 के साथ साझा किया था, लेकिन कीमत कम रखने के लिए इसमें कुछ कॉस्ट-कटिंग की गई थी जैसे कि इस बाइक में केवल सिंगल चैनल ABS मिलता था। बाइक में N160 के मुकाबले कम चौड़े टायर लगाए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: इंडियन मार्केट की पांच ऐसी बाइक जिन्हें लोग कहते हैं लीजेंड, दशकों बाद भी कम नहीं हुआ जलवा
वहीं, N160 में डुअल चैनल ABS मिलता है। दोनों बाइक्स की कीमत में लगभग 8,000 रुपये का अंतर था। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Pulsar P150 को भी कम सेल्स के कारण बंद कर दिया था।
फीचर्स की थी लंबी लिस्ट
इस बाइक में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ-बेस्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडआउट जैसे फीचर्स दिए गए थे। यह बाइक Yamaha FZ 150, Honda Unicorn और Hero Xtreme 160R को टक्कर देती थी।
इंजन और प्रदर्शन
Pulsar N150 में 149.68cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता था, जो 14.5PS की पावर और 13.5Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था। हालांकि इसका इंजन रिफाइंड था, लेकिन 160cc सेगमेंट में मौजूद बाइक्स लिक्विड-कूल्ड इंजन और बेहतर पावर-टू-वेट रेशियो के साथ ज्यादा आकर्षक साबित हुईं।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, जून 2025 में 29% ज्यादा बिकी ई-कारें
बजाज अब 160cc सेगमेंट पर कर रहा फोकस
बजाज ऑटो अब 160cc सेगमेंट की बाइक्स को ज्यादा बढ़ावा दे रहा है। इन बाइक्स में USD फ्रंट फोर्क्स, डुअल चैनल ABS और कई अन्य प्रीमियम फीचर्स दिए जा रहे हैं, जो युवा ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।