सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Bajaj Pulsar NS125 Launched With Single Channel ABS Price Features Specifications

Bajaj: बजाज ने ABS के साथ लॉन्च की नई Pulsar NS125, हीरो Xtreme 125R को मिलेगी कड़ी टक्कर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sat, 15 Feb 2025 01:09 PM IST
सार

Bajaj Pulsar NS 125 को कंपनी ने पिछले साल अपग्रेड के साथ लॉन्च किया था, जिसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ नए हैंडलैंप दिए गए थे। अब कंपनी ने इसमें ABS को भी जोड़ दिया है।

विज्ञापन
Bajaj Pulsar NS125 Launched With Single Channel ABS Price Features Specifications
Bajaj Pulsar NS 125 ABS - फोटो : Bajaj Pulsar NS 125 ABS
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS125) को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। Pulsar NS125 बाइक के इन नए वेरिएंट में अब ग्राहकों को डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलेगा। इस फीचर के जुड़ जाने के बाद अब ये बाइक पहले से भी ज्यादा सेफ हो गई है। अब बजाज की ये बाइक मार्केट में Hero Xtreme 125R को सीधी टक्कर देगी, जो पहले से ही सिंगल चैनल एबीएस के साथ बेची जा रही है। 
Trending Videos


Bajaj Pulsar NS 125 को कंपनी ने पिछले साल अपग्रेड के साथ लॉन्च किया था, जिसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ नए हैंडलैंप और चौड़ें रियर टायर को शामिल किया गया था। आइए जानते हैं कि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ उतारी गई इस बाइक की क्या खूबिया हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


Bajaj Pulsar NS 125 ABS के फीचर्स
इस बाइक में फुल डिजिटल इंट्रूमेंट कल्सटर दिया गया है जिसमें रियल टाइम फ्यूल कंज्पशन, स्पीडोमीटर, माइलेज और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी जानकारी मिलती है। यही नहीं, बजाज राइड कनेक्ट ऐप्लिकेशन के जरिए इंस्ट्रूमेंट कल्सटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके अलावा मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है। बाइक में साइड स्टैंड कटऑफ के साथ अब सिंगल चैनल एबीएस भी दिया जा रहा है। कंपनी ने इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह  बाइक पहले की तरह ही नेकेड स्ट्रीटफाइटर डिजाइन में आ रही है।

Bajaj Pulsar NS 125 ABS: इंजन डिटेल्स
Bajaj Pulsar NS 125 की इंजन के बारे में बात करें, तो इसमें 124.45 सीसी का एयर कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 12bhp पावर और 11Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक तो वहीं रियर में 130mm डिस्क ब्रेक दी गई है. Bajaj Pulsar NS 125 की ARAI प्रमाणित माइलेज 64.75 किमी/लीटर है।

Bajaj Pulsar NS 125 ABS कीमत और राइवल्स
बजाज ऑटो की इस नई Pulsar NS125 की कीमत लगभग 1.6 लाख रुपये(एक्स शोरूम) है। बजाज की इस पॉपुलर बाइक की सीधी टक्कर Hero Xtreme 125R और TVS Raider से होगी। हीरो मोटोकॉर्प की इस बाइक की कीमत लगभग 1 लाख रुपये (एक्स शोरूम), तो वहीं टीवीएस बाइक की कीमत 1.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम) शुरू होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed