{"_id":"686b8ac8ee9e70258304ab53","slug":"bharat-ncap-tests-20-vehicles-for-crash-test-rating-in-its-facility-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharat NCAP: अबतक 20 गाड़ियों का हुआ क्रैश टेस्ट, जानिए पेट्रोल और इलेक्ट्रिक में कौन सी कारें हैं सबसे मजबूत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bharat NCAP: अबतक 20 गाड़ियों का हुआ क्रैश टेस्ट, जानिए पेट्रोल और इलेक्ट्रिक में कौन सी कारें हैं सबसे मजबूत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 07 Jul 2025 02:22 PM IST
सार
Bharat NCAP अबतक 20 कारों का क्रैश टेस्ट कर चुका है। एजेंसी ने मारुति, टाटा, महिंद्रा और स्कोडा समेत कई कंपनियों की 20 गाड़ियों को क्रैश टेस्ट रेटिंग दी है।
विज्ञापन
कार क्रैश टेस्ट
- फोटो : BNCAP
विज्ञापन
विस्तार
ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) से प्रेरणा लेते हुए साल 2023 में भारत सरकार ने Bharat NCAP की शुरूआत की थी। यह संस्था भारत में स्वतंत्र रूप से कारों को सेफ्टी, बिल्ड क्वालिटी, टेक्नोलॉजी और कई पैमानों में परखकर सेफ्टी रेटिंग (Safety Rating) देती है। पहले जहां कारों को भारत के बाहर क्रैश टेस्ट रेटिंग (Crash Test Rating) के लिए भेजा जाता था, वहीं अब यह सुविथा देश में ही उपलब्ध होने से कार कंपनियों के लिए रेटिंग लेना आसान हो गया है।
BNCAP के पोर्टल के मुताबिक, साल 2023 से अब तक इससे 20 कारों को क्रैश टेस्ट रेटिंग मिल चुका है। इनमें टाटा, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, स्कोडा, किया, ह्यूंदै और टोयोटा समेत कई कंपनियां शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कौन सी गाड़ियों ने सेफ्टी के मामले में सबसे ज्यादा रेटिंग स्कोर की है।
पेट्रोल/डीजल में Top 5 सुरक्षित कार
अगर पेट्रोल-डीजल कारों की बात करें तो इस सेगमेंट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली कारों में Mahindra Thar, Skoda Kylaq, Hyundai Tuscon, Toyota Innova Hycross और Kia Syros जैसी कारें शामिल हैं।
Top 5 सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात की जाए तो इनमें Tata Harrier.ev, Mahindr XEV 9e, Mahindra BE 6, Tata Curvv EV और Tata Punch EV को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
Trending Videos
BNCAP के पोर्टल के मुताबिक, साल 2023 से अब तक इससे 20 कारों को क्रैश टेस्ट रेटिंग मिल चुका है। इनमें टाटा, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, स्कोडा, किया, ह्यूंदै और टोयोटा समेत कई कंपनियां शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कौन सी गाड़ियों ने सेफ्टी के मामले में सबसे ज्यादा रेटिंग स्कोर की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेट्रोल/डीजल में Top 5 सुरक्षित कार
अगर पेट्रोल-डीजल कारों की बात करें तो इस सेगमेंट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली कारों में Mahindra Thar, Skoda Kylaq, Hyundai Tuscon, Toyota Innova Hycross और Kia Syros जैसी कारें शामिल हैं।
Top 5 सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात की जाए तो इनमें Tata Harrier.ev, Mahindr XEV 9e, Mahindra BE 6, Tata Curvv EV और Tata Punch EV को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।